Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

28 February 2023

राष्ट्रपति बीकानेर में 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल हुईं

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजस्थान के बीकानेर में 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल हुईं और उन्होंने महोत्सव को संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव जैसे उत्सव न सिर्फ देश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता की भावना को भी मजूबत करते हैं। इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को हमारी बहुमूल्य एवं समृद्ध संस्कृति और विभिन्न क्षेत्रों की विशेषताओं को जानने व समझने का अवसर प्रदान करते हैं। राज्‍यपाल कलराज मिश्र और केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी समारोह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने शिवमोग्गा हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया और उसमें उपलब्‍ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जिसमें शिवमोग्गा- शिकारीपुरा- रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगांगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं। उन्होंने 215 करोड़ रुपये से अधिक की संचयी लागत से विकसित की जाने वाली कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उन्‍होंने उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने पीएम-किसान के अंतर्गत 16,000 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त राशि जारी की। प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन का भवन राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत छह बहु-ग्राम योजना परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

वीमेन20 समूह की प्रारंभिक बैठक महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शुरू हुई

महाराष्‍ट्र में केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामले की मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी ने छत्रपति संभाजी नगर में वीमेन-20 (डब्‍ल्‍यू-20) समूह की दो दिन की प्रारंभिक बैठक का उद्घाटन किया। डब्‍ल्‍यू-20 समूह की अध्‍यक्ष डॉ संध्‍या पुरेचा ने स्‍वागत भाषण दिया और समूह सचिवालय की मुख्‍य समन्‍वयक धरित्री पटनायक ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया। हाल ही में राज्य सरकार ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किए जाने की अधिसूचना जारी की थी।

सरकार ने जनवरी 2024 तक मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई को 5जी टेस्ट बेड सुविधा मुफ्त प्रदान की

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने कहा है कि विभाग अगले वर्ष जनवरी तक सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त स्‍टार्ट-अप और सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमियों को देश में ही निर्मित 5जी टेस्‍ट बेड निशुल्‍क उपलब्‍ध कराने का प्रस्‍ताव किया है।संचार मंत्रालय ने कहा है कि उद्योग, शिक्षण संस्‍थान, सेवा उपलब्‍ध कर्ता, अनुसंधान और विकास संस्‍थान, सरकारी विभाग तथा उपकरण विनिर्माता, मामूली दर पर इस सुविधा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 5जी टेस्‍ट बेड पांच जगहों पर उपलब्‍ध है। इनमें सीईडब्‍ल्‍यूआईटी/आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्‍ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर और आईआईएससी बेंगलूरू शामिल है। इस स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड को 17 मई 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

नेपाल में भारत के राजदूत ने काठमांडू में भारत सरकार के वित्‍तीय सहायता से निर्मित मदन भंडारी मेमोरियल कॉलेज, कॉलेज प्रबंधन समिति को सौंपा

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्‍तव ने काठमांडू में भारत सरकार के वित्‍तीय सहायता से निर्मित मदन भंडारी मेमोरियल कॉलेज का कॉलेज भवन, कॉलेज प्रबंधन समिति को सौंप दिया है। इस अवसर पर नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री और कॉलेज प्रबंधन के अध्‍यक्ष महेन्‍द्र बहादुर पांडेय उपस्थित थे। नेपाल- भारत विकास स‍हयोग के अंतर्गत दो करोड़ 86 लाख 40 हजार रूपये की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में यूनिइंग फेस्टिवल मनाया

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में रंग-बिरंगे सियांग यूनिइंग महोत्सव में भाग लिया। यह फेस्टिवल आदि समुदाय का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। यूनिइंग महोत्सव खेती के मौसम की शुरुआत, आदि समुदाय के नए साल की शुरुआत, वसंत ऋतु के आगमन के साथ-साथ इस समुदाय के बीच आपसी संबंधों को सशक्त करने का एक शानदार तरीका है।

भारत के लिए जापान की आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए)

श्री रजत कुमार मिश्रा, अपर सचिव, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, और श्री सुजुकी हिरोशी, भारत में जापान के राजदूत के बीच 30.755 अरब जापानी येन (लगभग 1,728 करोड़ रुपये) के मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक प्रोजेक्ट (III) और 9.918 अरब जापानी येन (लगभग 560 करोड़ रुपये) के मिजोरम राज्य सुपर-स्पेशियलिटी कैंसर एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की परियोजना के लिए संबंधित नोट्स का आदान-प्रदान किया गया। मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक प्रोजेक्‍ट का उद्देश्य मुंबई को नवी मुंबई से कनेक्‍ट करके मुंबई महानगर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर करना है, ताकि यातायात की भीड़ को कम किया जा सके और इसके साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक विकास को काफी बढ़ावा देना संभव हो सके। यह यह इस परियोजना के लिए ऋण की किस्‍त-III है। मिजोरम राज्य सुपर-स्पेशियलिटी कैंसर और अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की परियोजना का उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, पहचान एवं उपचार के साथ-साथ मानव संसाधन विकास और कैंसर नियंत्रण प्रणाली में आवश्‍यक सहयोग देने वाले अनुसंधान को बेहतर करना है, ताकि इस राज्य में कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करके ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज’ सुनिश्चित करने में व्‍यापक योगदान दिया जा सके।

सरकार पहली बार बंजारा धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज जयंती मना रही है

भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पहली बार बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक और धार्मिक गुरु संत सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे साल उत्सव का आयोजन कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह जयंती वर्ष कार्यक्रम 26 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है। इसके तहत 26-27 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 284वें जयंती समारोह के एक हिस्से के रूप में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संत सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी, 1739 को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सुरगोंडनकोप्पा में हुआ था। उन्हें बंजारा समुदाय का समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु माना जाता है। माना जाता है कि पूरे देश में बंजारा समुदाय की आबादी 10 से 12 करोड़ है। उन्होंने विशेष रूप से वनवासियों और घुमंतू जनजातियों की सेवा करने के लिए अपने लादेनिया मंडली के साथ देश भर में यात्रा की थी। आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में उनके असाधारण ज्ञान, उत्कृष्ट कौशल और आध्यात्मिक पृष्ठभूमि के कारण वे आदिवासी समुदायों में प्रचलित मिथकों व अंधविश्वासों को दूर करने और उनके जीवन में सुधार लाने में सक्षम थे। पूरे देश में विभिन्न नामों से पहचाने जाने वाले बंजारा समुदाय के लोग अपनी खानाबदोश जीवनशैली को स्थायी रूप से छोड़कर टांडा नामक अपनी बस्तियों में बस गए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में संत सेवालाल महाराज हर बंजारा परिवार के पूजनीय प्रतीक हैं।

हाइड्रोजन और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर डीएसटी और फ्राउनहोफर आईएसई के बीच हस्ताक्षरित आशय पत्र भारत में ऊर्जा रूपांतरण की गति बढ़ा सकता है

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट फॉर सोलर एनर्जी सिस्टम्स (फ्राउनहोफर आईएसई), जर्मनी के बीच हाइड्रोजन तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक दीर्घकालिक सहभागिता के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए। इस आशय पत्र पर 25 फरवरी, 2023 को वैज्ञानिक- जी व डीएसटी के ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की प्रमुख डॉ. अनीता गुप्ता और फ्राउनहोपर आईएसआई में हाइड्रोजन तकनीक के निदेशक प्रोफेसर डॉ. क्रिस्टोफर हेब्लिंग ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीएसटी के सचिव डॉ. एस चंद्रशेखर भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर भारत में पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जैवप्रौद्योगिकी सम्मेलन का उद्घाटन किया

राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर भारत में पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जैवप्रौद्योगिकी सम्मेलन का उद्घाटन किया। स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम बार, उत्तर पूर्व क्षेत्र जैव प्रौद्योगिकी पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें 35 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। बायोटेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “रीइमैजिन एथनोफार्माकोलॉजी: ग्लोबलाइजेशन ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन” के थीम्स पर आयोजित किया जा रहा है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर एथनो-फार्माकोलोजी की 22वीं कांग्रेस एवं सोसायटी फॉर एथनो-फार्माकोलॉजी (ISE SFEC-2023) की 10वीं कांग्रेस के साथ 24-26 फरवरी, 2023 तक इंटरनेशनल बायो-रिसोर्स कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन को मार्कोनी प्राइज़ 2023 से सम्मानित किया गया

हाल ही में कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन को मार्कोनी प्राइज़ 2023 से सम्मानित किया गया। डॉ. बालाकृष्णन को वायर्ड और वायरलेस नेटवर्किंग, मोबाइल सेंसिंग एवं डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम में बुनियादी योगदान हेतु प्रदान किया गया है। मार्कोनी प्राइज़ कंप्यूटर वैज्ञानिकों हेतु एक शीर्ष सम्मान है और इसे अमेरिका स्थित मार्कोनी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने उन्नत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल समावेशिता बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। पुरस्कार विजेताओं को एक स्वतंत्र चयन समिति द्वारा चुना जाता है तथा मार्कोनी सोसाइटी बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाता है।

जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022’ का खिताब जीता

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक सज्जन जिंदल को ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (ईओवाई) 2022 के रूप में सम्मानित किया गया। आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन के वी कामत के नेतृत्व में सात सदस्यीय जूरी ने जिंदल को इस्पात, सीमेंट, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और पेंट में उपस्थिति के साथ वैश्विक समूह को 22 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व तक पहुंचाने में उनकी असाधारण उद्यमशीलता यात्रा के लिए ईओवाई 2022 विजेता के रूप में चुना।

सएस राजामौली की आरआरआर ने एचसीए में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म’ का पुरस्कार जीता

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर‘ ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में ‘बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म’ का पुरस्कार जीता है। ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म’ पुरस्कार जीतने से पहले, ‘आरआरआर’ ने एचसीए में तीन पुरस्कार जीते – ‘सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म’, ‘सर्वश्रेष्ठ स्टंट’, और ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत’।

मैनहोल साफ करने के लिए रोबोटिक स्कैवेंजर्स का उपयोग करने वाला पहला राज्य बना केरल

केरल सरकार ने मंदिरों के शहर गुरुवायूर में सीवेज को साफ करने के लिए रोबोटिक स्कैवेंजर, “बांदीकूट” लॉन्च किया है, जो अपने सभी कमीशन किए गए मैनहोल को साफ करने के लिए रोबोटिक तकनीक का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के हिस्से के रूप में केरल जल प्राधिकरण (केडब्ल्यूए) द्वारा त्रिशूर जिले में गुरुवायूर सीवरेज परियोजना के तहत बांदीकूट का शुभारंभ किया। केरल स्थित जेनरोबोटिक्स द्वारा विकसित बांदीकूट ने हाल ही में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित हडल ग्लोबल 2022 कॉन्क्लेव में ‘केरल प्राइड’ पुरस्कार जीता था।बांदीकूट रोबोट वर्तमान में भारत के 17 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ शहरों में तैनात हैं। 2018 में, केडब्ल्यूए ने तिरुवनंतपुरम में मैनहोल को साफ करने के लिए बांदीकूट का उपयोग करना शुरू किया।

उत्तराखंड सरकार ने यमुनोत्री धाम में रोपवे के लिए किया समझौता

उत्तराखंड सरकार ने खरसाली के जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक 3.38 किलोमीटर लंबे रोपवे के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 166.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे से यात्रा का समय मौजूदा 2-3 घंटे से घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगा। वर्तमान में तीर्थयात्रियों को खरसाली से यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए 5.5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा दो निजी निर्माण कंपनी एसआरएम इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और एफआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

विश्व बैंक ने युद्ध की वर्षगांठ पर यूक्रेन को 2.5 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की

विश्व बैंक ने यूक्रेन के बजट का समर्थन करने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) से अतिरिक्त अनुदान वित्तपोषण में $ 2.5 बिलियन की घोषणा की। अनुदान जारी युद्ध के बीच आवश्यक सेवाओं और Public Expenditures for Administrative Capacity Endurance in Ukraine (PEACE) परियोजना में प्रशासनिक क्षमता लिए विश्व बैंक के सार्वजनिक व्यय के तहत यूक्रेन के बजट को प्रत्यक्ष समर्थन प्रदान करता है। युनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा प्रदान की गई धनराशि विश्व बैंक द्वारा योग्य व्यय के उचित सत्यापन के बाद यूक्रेन सरकार को प्रेषित की जाएगी।

यूक्रेन ने युद्ध की पहली वर्षगांठ पर जारी किया नया करेंसी नोट

यूक्रेन के केंद्रीय बैंक ने रूसी आक्रमण की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक नया करेंसी नोट जारी किया। इस नोट में तीन सैनिक राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि भविष्य में स्मारक नोट की पूरी एक सीरीज लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच सालभर से युद्ध जारी है। ऐसे में दोनों देश सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन ने 20 युक्रेनियाई रिव्निया का नोट जारी किया।

पाकिस्तान को चीन से 700 मिलियन डॉलर का फंड मिला

चीन ने पाकिस्तान को 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए। IMF से मिलने वाले कर्ज के लिए लगी शर्तों को लागू करने में परेशान चीन से मिले पैसे राहत दे सकते हैं। पाकिस्तान इस समय अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश में महंगाई आसमान छू रही है। पाकिस्तान को यह पैसे चीन के China Development Board की ओर से मिल रहे है। पाकिस्तान के State Bank of Pakistan में ये पैसे इस हफ्ते के अंत तक मिलने की उम्मीद है।

भूटान के राजकुमार जिग्मे वांगचुक बने देश के पहले डिजिटल नागरिक

भूटान के प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक (Jigme Namgyel Wangchuck) देश के पहले ‘डिजिटल नागरिक’ बन गए हैं। जिग्मे नामग्याल वांगचुक अभी महज 7 साल के हैं और वो देश के पहले डिजिटल नागरिक हैं। जिग्मे नामग्याल भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेट्सन पेमा के उत्तराधिकारी और सबसे बड़े बेटे हैं। जिग्ने नेशनल डिजिटल आइडेंटिटी (NDI) मोबाइल वॉलेट पाने वाले पहले नागरिक हैं। भूटान ने 2021 में नेशनल डिटिजल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसके तहत 8 साल से ऊपर के सभी लोगों का डेटा लिया जा रहा है। इस डेटा को बायोमेट्रिक के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। ये एक तरह से भारत के आधार कार्ड जैसा ही है।

गुजरात विधानसभा ने भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक रोकने के लिए विधेयक पारित किया

सरकारी भर्ती परीक्षाओं में ‘प्रश्न पत्र के लीक होने पर’ रोक लगाने के उद्देश्य से गुजरात विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसमें इस तरह के कदाचार के लिए दस साल तक की कैद की सजा का प्रावधान है। इस विधेयक में पेपर लीक जैसे धांधली के मामलों में अधिकतम 10 वर्ष के कारावास और कम से कम 10 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है, जो कि एक करोड़ भी हो सकता है

वित्त वर्ष 2023 में कुल 26,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का मुद्रीकरण किया गया: नीति आयोग

सरकार ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान 26,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां सृजित की हैं और कुल 1.23 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर अब विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है। वित्त वर्ष 2022 में प्राप्त 88,000 करोड़ रुपये के साथ, वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 2023 में प्राप्त कुल मुद्रीकरण मूल्य अब 1.14 लाख करोड़ रुपये है, जो चार साल की अवधि (वित्त वर्ष 22-25) में राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत स्थापित 6 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य का 19 फीसदी है।

फेडरल बैंक ने अलुवा कार्यालय में 100 KWp का सौर संयंत्र स्थापित किया

फेडरल बैंक ने अलुवा में अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय में 100-केडब्ल्यूपी ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण किया है। फेडरल बैंक के एमडी और सीईओ श्याम श्रीनिवासन ने सौर सुविधा का उद्घाटन किया और इसे संगठन के स्थायी पथ में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।

कर्नाटक बैंक ने पैसालो डिजिटल के साथ सह-उधार समझौता किया

कर्नाटक बैंक और पैसालो डिजिटल लिमिटेड, भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एक गैर-जमा लेने वाली एनबीएफसी ने लघु आय खंड को वित्तीय सहायता प्रदान करने और देश के सूक्ष्म और लघु उद्यम खंड को गति देने के लिए एक सह-उधार व्यवस्था में प्रवेश किया है। यह व्यवस्था कर्नाटक बैंक की फंड की कम लागत और इसकी एंड-टू-एंड डिजिटल क्षमताओं और पैसालो का लाभ उठाएगी, ताकि छोटे-टिकट प्राथमिकता वाले क्षेत्र के ऋणों की सोर्सिंग, सर्विसिंग और वसूली में मदद मिल सके।

Artifact ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध

AI-पावर्ड पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड Artifact को सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसको इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स Kevin Systrom और Mike Krieger ने तैयार किया है। अब, कोई भी नए एप्लिकेशन को डाउनलोड और उपयोग कर सकता है और कोई प्रतीक्षा सूची या फोन नंबर की आवश्यकता नहीं है। एप्लिकेशन आईओएस और एंड्रॉइड दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

जनजातीय मामलों की केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री ने मिजोरम के लुंगलेई में मारा जनजातीय गर्ल्‍स होस्‍टल का उद्घाटन किया।

जनजातीय मामलों की केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री रेणुका सिंह सरूता ने मिजोरम के लुंगलेई में मारा जनजातीय गर्ल्‍स होस्‍टल का उद्घाटन किया। श्रीमती सरूता ने राज्‍य के जानेमाने स्‍वतंत्रता सेनानी दर्थावमा को उनके पैतृक शहर लुंगलेई में श्रद्धांजलि अर्पित की।

26 फरवरी : स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि

26 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की पुण्यतिथि के रूप में मनाया गया। विनायक दामोदर सावरकर को वीर सावरकर के नाम से जाना जाता था, उनका जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्होंने 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कहा था। उन्होंने पुणे में अभिनव भारत सोसाइटी नामक संगठन की थी लन्दन में उन्होंने फ्री इंडिया सोसाइटी का गठन किया। विनायक दामोदर सावरकर ने “जोसफ मैजिनी – जीवन कथा व राजनीती” नामक पुस्तक लिखी। उन्होंने 1857 की क्रान्ति पर “द इंडियन वॉर ऑफ़ इंडिपेंडेंस” नामक पुस्तक का प्रकाशन किया था। इसके अलावा उन्होंने रत्नागिरी में कैद के दौरान “हिंदुत्व – हु इज हिन्दू” नामक पुस्तक भी लिखी। हालांकि वे हिन्दू महासभा के संस्थापक नही थे, परन्तु वे 1937 से 1943 के बीच हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे।

27 फरवरी : राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस

भारत में 27 फरवरी को प्रोटीन दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल, ‘राइट टू प्रोटीन’ ने 27 फरवरी, 2020 को भारत में पहला ‘प्रोटीन दिवस’ मनाया था। इस दिवस के द्वारा प्रोटीन के पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.