Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

3 March 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 8वें रायसीना संवाद का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आठवें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन किया। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी तीन दिन के रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि हैं। इस अवसर पर इटली की प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 में भारत का नेतृत्‍व और रायसीना डायलॉग दुनिया को सहयोग और शांति का संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत के नेतृत्व में हिंद-प्रशांत देशों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सुश्री मेलोनी ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की और भूमध्य सागर में इटली की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र की घटनाओं का सीधा असर यूरोप पर पड़ता है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण मंत्रालय ने कोविड-19 और उसके टीकाकरण प्रबंध के लिए पोर्टर पुरस्‍कार 2023 जीता

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय को पोर्टर पुरस्‍कार-2023 दिया गया है। इस मंत्रालय ने कोविड का प्रबंधन करने में सरकार की रणनीति को मान्‍यता दी। इस मंत्रालय ने विभिन्‍न हितधारकों के शामिल होने, विशेषकर पीपीई किट बनाने वाले उद्योग में आशा कार्यकर्ताओं के दृष्टिकोण को भी स्‍वीकृति दी। इस पुरस्‍कार की घोषणा स्‍टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इंडिया डायलॉग के दौरान की गई थी। वैक्‍सीन को विकसित करने और निर्माण करने में देश के योगदान की भी प्रशंसा की गई। पोर्टर पुरस्‍कार का नाम पुरस्‍कृत अर्थशास्‍त्री माइकल ई पोर्टर के नाम पर रखा गया है। उन्‍होंने बाजार प्रतिस्‍पर्धा और कंपनी कार्यनीति, आर्थिक वि‍कास, पर्यावरण और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सहित निगमों, अर्थव्‍यवस्‍थाओं और समाजों की अधिकतर चुनौतीपूर्ण समस्‍याओं से निपटने संबंधी आर्थिक सिद्धान्‍तों और कार्यनीतिक पद्धतियों को विकसित किया।

भारत क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा

भारत 3 मार्च को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा। इस बैठक की अध्‍यक्षता विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर करेंगे। इसमें ऑस्‍ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्री भाग लेंगे। इस बैठक में पिछले वर्ष सितंबर में न्‍यूयार्क में हुई बैठक की चर्चाओं को जारी रखने का अवसर मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल ही के घटनाक्रम और आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों और मुक्‍त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के विजन पर विचार साझा किए जाएंगे।

जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की नई दिल्ली में बैठक हुई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक को सम्बोधित किया। जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें जलवायु परिवर्तन, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान सहित वर्तमान वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद जारी दस्तावेज़ में कहा गया है कि सदस्‍य देशों के विदेश मंत्रियों ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने, जलवायु और पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्‍यक कार्रवाई, सतत विकास पर सहयोग बढाने, आतंकवाद से लडने और आपदा जोखिम में कमी जैसे मुद्दों पर विचार किया। बैठक में रूस-युक्रेन संघर्ष से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पडने वाले असर पर चर्चा हुई। बैठक में 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आईटी मंत्रालय ने शिकायत अपीलीय समिति पोर्टल की शुरुआत की

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत शिकायत अपीलीय समिति पोर्टल की शुरुआत की, यह सरकार द्वारा गठित तीन समितियों की मदद से उन लोगों की समस्या का निवारण किये जाने की सुविधा प्रदान करता है, जो इंटरनेट सामग्री को हटाए जाने के अनुरोधों पर सोशल मीडिया कंपनियों को किये गए शिकायत से असंतुष्ट हैं। सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया नीतिगत संहिता) के नियम, 2021 में वर्ष 2022 में संशोधन किया गया था, ताकि सोशल मीडिया कंपनियों को संविधान के तहत अनुच्छेद 14, 19 एवं 21 द्वारा नागरिकों को दिये गए सभी अधिकारों का सम्मान करना अनिवार्य किया जाए। नतीजतन, सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म को अब उन अभिव्यक्तियों की अनुमति देने के लिये बाध्य किया जा सकता है जो निजी तौर पर अवैध हो सकते है परंतु सार्वजनिक रूप से वैध हैं। जनवरी 2023 में केंद्र सरकार ने तीन GACs (Grievance Appellate Committee) के गठन को अधिसूचित किया जो सोशल मीडिया तथा अन्य इंटरनेट-आधारित प्लेटफाॅर्मों के खिलाफ उपयोगकर्त्ता की शिकायतों का समाधान करेगी। इसके अतिरिक्त इन पैनलों के पास सामग्री मॉडरेशन के संबंध में इन प्लेटफाॅर्मों द्वारा किये गए निर्णयों की निगरानी करने और उन निर्णयों को रद्द करने का अधिकार होगा।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहले बी2बी वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का आज गुवाहाटी में उद्घाटन किया। 17 एससीओ (4 वर्चुअली) देशों और भागीदारों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। श्री सोनोवाल ने यहां इसी परिसर में पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में भारत सहित 17 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जैसे स्वास्थ्य मंत्री, आधिकारिक प्रतिनिधि और एससीओ और भागीदार देशों के विदेशी खरीदार शामिल हैं। 13 देशों के कुल 75 विदेशी अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। चीन, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान के सरकारी प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने किया वृहद पूसा कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले की 2 मार्च से की शुरुआत हुई है। मेले का आयोजन मेला ग्राउंड, पूसा नई दिल्ली में हो रहा है और यह मेला चार मार्च तक चलेगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस बार मेले का थीम “श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा” रखा गया है। जमीनी स्तर की तकनीक के पीछे की प्रतिभा को बढ़ावा देने और उनका पोषण करने के लिए हर साल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (IARI) द्वारा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है।

रांची में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सतत ऊर्जा के लिए सामग्री विषय पर दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया

रांची में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सतत ऊर्जा के लिए सामग्री विषय पर दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जी-20 देशों के वैज्ञानिक और शोधकर्ता जी-20 शिखर सम्मेलन में रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग- आरआईआईजी सम्मेलन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ और हरित ऊर्जा और इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं। झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है और जी-20 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा से यहां शोध की संभावना बढ़ने के साथ वैश्विक बाजार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत से वैज्ञानिक नवाचार का नेतृत्व करने का आह्वान किया

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के नवीन वैज्ञानिक उपायों का आह्वान करते हुए भारत से इसका नेतृत्व करने की अपील की है। नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया भर की आधुनिक अर्थव्‍यवस्‍थाएं ऊर्जा के अत्‍यधिक इस्तेमाल पर आधारित हैं। कुल ऊर्जा आवश्‍यकता की 80 प्रतिशत से अधिक निर्भरता जीवाष्‍म ईंधन पर है। उन्‍होंने कहा कि हमें भरोसेमंद और वैकल्पिक श्रोतों को अपनाने की आवश्यकता है। बिल गेट्स ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अभी विश्व भर में बदलाव हो रहा है और दुनिया को भरोसा है कि भारत इसमें केन्द्रीय भूमिका निभाएगा। श्री गेट्स ने कहा कि इसके समाधान के लिए दुनिया भर में नवाचार की आवश्यकता है और भारत से सबसे अधिक आशा है। उन्होंने कहा कि धरती का तापमान बढ़ाने वाले अधिकांश कार्बन उत्सर्जक विकसित देश हैं लेकिन इसका दुष्प्रभाव अधिकांश रूप से भूमध्य रेखा के पास के मध्य और निम्न आय वाले देशों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे उबरने के लिए व्यापक तौर पर कदम उठाने की आवश्यकता है।

फिनलैंड की संसद ने देश को नाटो में शामिल होने की अनुमति देने वाले कानून को स्‍वीकृति दी

फिनलैंड की संसद ने देश को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन- नाटो में शामिल होने की अनुमति देने वाले कानून को स्‍वीकृति दे दी। संसद के 184 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, सात ने विपक्ष में वोट डाले और एक सदस्‍य अनुपस्थित रहा। फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो ने कहा कि कानून पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर किए जाएंगे। मई 2022 में, फिनलैंड की संसद ने नाटो में शामिल होने के लिए 188 से आठ के बहुमत के साथ एक आवेदन स्वीकार किया था। नाटो के 28 सदस्यों ने अब तक फिनलैंड की सदस्यता की पुष्टि की है, लेकिन तुर्की और हंगरी ने इसकी सहमति नहीं दी है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘कश्मीर महोत्सव’ को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कश्मीर महोत्सव को संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विंडसर फ्रेमवर्क: यूके और यूरोपीय संघ के बीच सौदा

विंडसर फ्रेमवर्क यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के बीच व्यापार एवं भावनाओं को प्रभावित करने वाली राजनीतिक जटिलताओं के समाधान का नवीनतम प्रयास है। यह उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल का स्थान लेगा जो ब्रेक्ज़िट के सबसे कठिन परिणामों में से एक है। उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल के तहत ग्रेट ब्रिटेन से उत्तरी आयरलैंड को भेजे जाने वाले सामानों के भारी भरकम व्यापार/सीमा शुल्क निरीक्षण के साथ उत्तरी आयरलैंड, यूरोपीय संघ के एकल बाज़ार में बना रहा, जिससे व्यापार में बाधा उत्पन्न हुई और खाद्य उत्पादों की शेल्फ लाइफ कम हो गई। इसके अलावा यूरोपीय संघ के नियमों ने UK सरकार की कुछ नीतियों को उत्तरी आयरलैंड में लागू करने से रोक दिया तथा एक आयरिश समुद्री सीमा की उपस्थिति के कारण वे लोग परेशान हुए जो एक संयुक्त UK की मांग करते हैं। विंडसर फ्रेमवर्क उत्तरी आयरलैंड में व्यापार वस्तुओं हेतु ग्रीन और रेड लेन के उपयोग (परिचय) के माध्यम से ग्रेट ब्रिटेन एवं उत्तरी आयरलैंड के बीच मुक्त व्यापार की अनुमति देकर व्यापार व्यवधानों को संबोधित करना चाहता है। ग्रीन लेन के सामानों के मामले में कम जाँच और नियंत्रण होंगे, जिसमें कोई सीमा शुल्क जाँच या उत्पत्ति के नियम शामिल नहीं होंगे। फ्रेमवर्क के तहत रेड लेन के सामान यूरोपीय संघ के एकल बाज़ार को संरक्षित करने हेतु पूर्ण जाँच एवं नियंत्रण के अधीन होंगे।

पंश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस का खतरा बढ़ा

पश्चिम बंगाल में हाल ही में एडिनोवायरस संक्रमण के कारण सरकारी अस्पतालों में 12 मौतें हुई हैं। हालाँकि वर्तमान में वायरल महामारी के कोई साक्ष्य नहीं हैं। एडिनोवायरस 70-90 नैनोमीटर आकार का डबल-स्ट्रैंडेड लीनियर DNA वायरस है। इसके लक्षणों में ठंड लगना, बुखार, गले में खराश, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, दस्त और नेत्रश्लेष्मलाशोथ (गुलाबी आँख ) शामिल हैं।

ताली पहली बार सड़क मार्ग से जुड़ा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले में 51 किलोमीटर लंबी यांगते-ताली सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आजादी के करीब 76 साल बाद अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा क्षेत्र ताली सड़क मार्ग से जुड़ गया है। यह इलाका चीन की सीमा से जुड़ा हुआ है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कुमे ब्रिज का उद्घाटन किया, जो अरुणाचल में यांगते को ताली से जोड़ता है। खांडू ने 2017 में हेलिकॉप्टर से क्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान लोगों से वादा किया था कि उनकी अगली यात्रा सड़क मार्ग से होगी। यह वादा न्योकुम के मौके पर पूरा हुआ। न्योकुम अरुणाचल प्रदेश का त्योहार है।

असम के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर के पहले संपीड़ित बायोगैस संयंत्र का अनावरण किया

पूर्वोत्तर भारत में पहली बार संकुचित बायोगैस संयंत्र परियोजना के लिए आधारशिला समारोह कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) जिले के तहत सोनापुर के डोमोरा पठार में हुआ, और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा थे। रेडलेमोन टेक्नोलॉजीज नाम से व्यवसायी पंकज गोगोई और राकेश डोले द्वारा बनाए जा रहे संयंत्र के नवंबर 2023 में परिचालन शुरू करने की उम्मीद है और इसमें नगरपालिका ठोस अपशिष्ट और मवेशी खाद जैसे कच्चे माल से संपीड़ित बायोगैस के लिए 5 टन प्रति दिन उत्पादन क्षमता होगी।

आईएईए - ईरान ने किया 83.7 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु प्रहरी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान ने अपने परमाणु संवर्धन संयंत्र में 83.7% शुद्धता तक समृद्ध यूरेनियम कणों को विकसित कर लिया है और वह परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है। ईरान ने 2015 में यूरेनियम के संवर्धन को सीमित करने और आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले में आईएईए निरीक्षकों को अपने परमाणु स्थलों का दौरा करने की अनुमति देने के लिए विश्व शक्तियों के साथ एक समझौता किया। लेकिन 2018 में यह समझौता रुक गया। ईरान, समझौते में निर्धारित सीमाओं से अधिक यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है और आईएईए का मानना है कि उसका अनुमानित भंडार उस समझौते में निर्धारित सीमा से 18 गुना अधिक है।

विशाल शर्मा को गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने रसायन व्यवसाय के सीईओ-पदनाम के रूप में नियुक्त किया

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक बयान के अनुसार, विशाल शर्मा को जीआईएल-केमिकल्स बिजनेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी-नामित (सीईओ-पदनाम) नामित किया गया है, जो 1 मार्च, 2023 से प्रभावी है। नितिन नाबर, कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष (रसायन) कंपनी की घोषणा के अनुसार, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड विशाल की रिपोर्टिंग अथॉरिटी होगी।

पृथ्वी की 5वीं नई परत अंतरतम आंतरिक क्रोड के अस्तित्त्व की पुष्टि

एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने लगभग 650 किमी. {आंतरिक क्रोड त्रिज्या (संपूर्ण)- 1,221 किमी.} की त्रिज्या के साथ एक 5वीं नई परत अंतरतम आंतरिक क्रोड (Innermost Inner Core) के अस्तित्त्व की पुष्टि की (इन चार परतों-क्रस्ट, मेंटल, बाह्य तरल क्रोड और आंतरिक ठोस क्रोड के अलावा) है। यह 5वीं परत आंतरिक क्रोड (लोहा और निकल) के समान सामग्री से बनी है एवं दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि इसके परमाणुओं की व्यवस्था अलग तरह होने से ठोस संरचना का निर्माण हुआ है। यह परत आंतरिक क्रोड के बाकी हिस्सों की तुलना में एक अलग दिशा में निर्मित और विकसित हो सकती है। वर्ष 2002 में यह प्रस्तावित किया गया था कि पृथ्वी में 5वीं परत हो सकती है। पृथ्वी के आंतरिक भाग का अध्ययन करने हेतु वैज्ञानिक भूकंपीय तरंगों पर निर्भर हैं। ये तरंगें विभिन्न पदार्थो से गुज़रने पर अलग तरह से व्यवहार करती हैं (जैसे- गर्म सामग्री से गुज़रते समय धीमी गति से गुज़रना)। इस विश्लेषण के अनुसार, अंतरतम आंतरिक क्रोड घूर्णन अक्ष (ध्रुव से ध्रुव तक) और विषुवतीय तल (ध्रुवों के लंबवत) के बीच एक बिंदु पर भूकंपीय तरंगों को धीमा कर देता है। इसके विपरीत आंतरिक क्रोड का बाहरी आवरण केवल भूमध्यरेखीय तल में तरंगों को धीमा करता है।

न्यूकासल को हराकर मैनचेस्टर यूनाईटेड ने जीता काराबाओ कप

26 फरवरी को वेम्बले में खेला गया लीग कप (League Cup) का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड के नाम रहा। मैनचेस्टर ने न्यूकासल यूनाइटेड को 2-0 से हराकर लीग कप ट्रॉफी जीती। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए जहां 2017 के बाद यह पहली कोई बड़ी ट्रॉफी है, वहीं न्यूकासल के लिए करीब 70 साल में पहला बड़ा खिताब जीतने का मौका था, जो कि पूरा नहीं हो सका।

लेखा महानियंत्रक ने मनाया 47वां सिविल लेखा दिवस

भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के 47 वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 1 मार्च को सिविल लेखा दिवस मनाया गया। भारतीय सिविल लेखा सेवा का गठन 1976 में किया गया था, जब केंद्र सरकार के खातों के रखरखाव को लेखा परीक्षा से अलग कर दिया गया था। नतीजतन, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को इस जिम्मेदारी से वंचित कर दिया गया था। लेखा परीक्षा से खातों को अलग करने और विभागीय खातों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा 1 मार्च, 1976 को दो अध्यादेश, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कर्तव्य, शक्तियां और सेवा की शर्तें) संशोधन अध्यादेश, 1976 और संघ लेखा विभागीकरण (कार्मिक अंतरण) अध्यादेश, 1976 प्रख्यापित किए गए थे। नतीजतन, हर साल 1 मार्च को, संगठन अपना स्थापना दिवस मनाता है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपना 18वां स्थापना दिवस “बालिकाओं को सशक्त बनाना” विषय पर मनाया

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अपना 18वां स्थापना दिवस 2 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में "बालिकाओं को सशक्त बनाना" विषय पर मनाया। इस कार्यक्रम के लिए एनसीपीसीआर ने देश भर के 75 जिलों के सीमावर्ती गांवों की बालिकाओं को आमंत्रित किया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव श्री इंदीवर पाण्‍डेय और एनसीपीसीआर के अध्यक्ष श्री प्रियांक कानूनगो भी उपस्थित थे।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.