Please select date to view old current affairs.
पंजाब में एल-20(लेबर-20) की पहली बैठक 19 और 20 मार्च को अमृतसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में जी-20 सदस्य देशों के श्रम संगठनों के नेता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतिनिधि श्रम आधाारित मुद्दों पर विश्लेषण करेंगे और नीतिगत सिफारिशें देंगे। बैठक के अलावा सभी भागीदार अमृतसर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का दीदार भी करेंगे।
इस वर्ष का पहला नौसेना कमाण्डर सम्मेलन 6 मार्च से शुरू होगा। इस सम्मेलन के माध्यम से नौसेना कमाण्डर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संस्थागत स्तर पर विचार-विमर्श करेंगे। कमाण्डर सम्मेलन का पहला चरण पहली बार स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर आयोजित होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले दिन आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कमाण्डरों को संबोधित करेंगे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष तथा भारतीय सेना और वायु सेना के प्रमुख कल नौसेना कमाण्डरों से संवाद करेंगे।
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के अंधेरी में निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम के नए कॉरपोरेट कार्यालय-ईसीजीसी भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब हम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हैं, तो हमें अनिवार्य रूप से इस वर्ष 750 अरब डॉलर निर्यात का आंकड़ा पार करना चाहिए। उन्होंने बताया फरवरी 2023 का निर्यात आंकड़ा पिछले पूरे वर्ष के बराबर हो चुका है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क और पथ-कर से छूट की अवधि 13 अक्टूबर 2025 तक के लिए बढ़ा दी है। अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बेचे गए और पंजीकृत कराए गए वाहन पर कोई कर नही लगाया जाएगा। अगर खरीदा गया इलेक्ट्रिक वाहन उत्तर प्रदेश में बना भी हो, तो उसपर यह लाभ पांच वर्ष के लिए मान्य होगा। यह सुविधा सभी दुपहियों, तिपहियों, चौपहियों, स्ट्रांग हाईब्रिड, प्लग-इन हाईब्रिड, बैट्रीचालित और ईंधन सेल-चालित इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही छूट केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूटों से दुपहियों की लागत में बीस हजार रूपये तक की और कार की खरीद पर एक लाख रूपये तक की कमी आएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में खेलानी सुरंग की पहली ट्यूब की खुदाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली। इस सुरंग पर 25 मार्च 2021 को काम शुरू हुआ था। यह सुरंग सुधमहादेव-गोहा-खल्लेनी-छतरू-खंबल परियोजना के लिए महत्वपूर्ण है। इस सुरंग से सभी मौसम में आवागमन के अलावा डोडा और किश्तवाड़ जिलों के बीच की दूरी भी 30 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। एक किलोमीटर पांच सौ चौहत्तर मीटर लंबी खेलनी सुरंग परियोजना पर चार अरब इकतीस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके दो वर्ष में पूरा होने की आशा है।
राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी (नाडा), युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच मूल्य आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। भारत की खेल में डोपिंग के विरुद्ध यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के एक हस्ताक्षरकर्ता के रूप में खेलों में न्यायसंगत तरीकों संबंधी प्रयासों को प्रोत्साहित करने और देश में मूल्य-आधारित खेल शिक्षा को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है। यह सहयोग स्कूली छात्रों, अभिभावकों, युवा और नवोदित एथलीटों एवं शारीरिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों के लिए पीएम ई-विद्या के माध्यम से स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की डिजिटल अवसंरचना और जनसंपर्क क्षमता का लाभ प्राप्त करेगा। इस सम्झौता ज्ञापन के माध्यम से की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों में खेल मूल्यों और नैतिकता जैसे अखंडता, विविधता, समानता, निष्पक्ष खेल, सम्मान और टीमवर्क पर सुलभ प्रारूप में ई-सामग्री विकसित करना और हर कक्षा में यूनेस्को मूल्य आधारित खेल शिक्षा टूलकिट को बढ़ावा देना शामिल है।
आईएनएस त्रिकंद 26 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक खाड़ी क्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलैस एक्सप्रेस 2023 (आईएमएक्स/सीई-23) में हिस्सा ले रहा है। इसका उद्देश्य समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और क्षेत्र में समुद्री लेन को समुद्री वाणिज्य के लिए सुरक्षित रखना है। आईएमएक्स/सीई-23 विश्व के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यासों में से एक है। यह भारतीय नौसेना की पहली आईएमएक्स सहभागिता है, यह दूसरे अवसर को भी चिन्हित करता है जहां सीएमएफ द्वारा आयोजित अभ्यास में एक भारतीय नौसेना जहाज हिस्सा ले रहा है। इससे पहले, 22 नवंबर को आईएनएस त्रिकंद ने सीएमएफ के नेतृत्व वाले ऑपरेशन सी स्वॉर्ड 2 में भाग लिया था। सी स्वॉर्ड 2 और आईएमएक्स/सीई-23 जैसे अभ्यासों में सहभागिता भारतीय नौसेना को आईओआर में समुद्री भागीदारों के साथ संबंधों को सुदृढ़ बनाने और अंतर-पारस्परिकता और सामूहिक समुद्री क्षमता बढ़ाने में सक्षम बनाती है।
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पोत से छोड़ी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल को कोलकाता-क्लास गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर युद्धपोत से प्रक्षेपित किया गया। भारतीय-रूसी संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है, जिसे पनडुब्बियों, पोत, विमानों या भूमि स्थित मंचों से प्रक्षेपित किया जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुनी रफ्तार से लक्ष्य की तरफ जाती है। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के पोत रोधी संस्करण का पिछले साल अप्रैल में भारतीय नौसेना और अंडमान निकोबार कमान की तरफ से संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
एनटीपीसी अर्थात राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम को बिजली उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए केन्द्रीय सिंचाई एवं बिजली बोर्ड पुरस्कार (सीबीआईपी अवार्ड) 2022 से सम्मानित किया गया है और जिसका श्रेय इसके विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन को दिया जाता है, जो देश में अपनी दक्षता और उच्च स्तर के उत्पादन के लिए सबसे बड़ा बिजलीघर है। सीबीआईपी पुरस्कार जल, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थानों/व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार देश में बिजली उत्पादन में एनटीपीसी के निरंतर योगदान के एक प्रमाण के रूप में है।
इंडिया नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज़ के शोधकर्त्ताओं ने भारत, अफ्रीका और अमेरिका के नौ अन्य संस्थानों के सहयोग से डेंगू बुखार के उपचार हेतु भारत की पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की है। चूहों पर शुरुआती परीक्षणों में इसकी मज़बूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देखी गई और बीमारी के संपर्क में आने के बाद जीवित रहने की दर में वृद्धि हुई है। DNA वैक्सीन में DNA के एक छोटे से हिस्से का उपयोग किया जाता है जो एक विशिष्ट एंटीजन (एक अणु जो एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है) हेतु रोगजनक जैसे- वायरस या जीवाणु से प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को त्वरित करने के लिये कोड करता है। DNA को सीधे शरीर की कोशिकाओं में इंजेक्ट किया जाता है, जहाँ यह कोशिकाओं को एंटीजन बनाने का निर्देश देता है। प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा एंटीजन को बाह्य तत्त्व के रूप में पहचानने और इसके प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया तंत्र विकसित किये जाने के बाद रोगजनक-विशिष्ट प्रतिरक्षा विकसित होती है। DNA वैक्सीन तीसरी पीढ़ी की वैक्सीन है। DNA आधारित कोविड-19 वैक्सीन ZyCoV-D विश्व में अपनी तरह की पहली वैक्सीन है और इसे विशेष रूप से भारत में विकसित किया गया है। डेंगू एक मच्छर जनित उष्णकटिबंधीय बीमारी है जो डेंगू वायरस (जीनस फ्लेवीवायरस) के कारण होती है, इसका प्रसार मच्छरों की कई जीनस एडीज़ (Genus Aedes) प्रजातियों, मुख्य रूप से एडीज़ इजिप्टी (Aedes aegypti) द्वारा होता है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री के अनुसार, स्मार्ट-PDS तकनीकी रूप से संचालित एक महत्त्वपूर्ण पहल है, इसलिये सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिये गंभीरता से प्रयास करना चाहिये। स्मार्ट-PDS एक ऐसी प्रणाली है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को स्मार्ट राशन कार्ड जारी किया जाता है तथा लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड प्रस्तुत करने पर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन प्रदान किया जाता है। भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को मज़बूत करने के लिये भारत सरकार की प्रमुख पहल है, जिसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वय में कोविड-19 महामारी के दौरान अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक लागू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) तथा प्रवासी आबादी का समर्थन करने के लिये लागू वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शामिल है। PDS में कदन्न को बढ़ावा देने, देश में पोषण सुरक्षा को मज़बूत करने हेतु महत्त्वपूर्ण है।
गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की कि उनके व्यवसाय, गोदरेज टूलिंग ने रेलवे और मेट्रो रेल के लिए मशीनरी एवं प्लांट (एमएंडपी) परियोजनाओं पर सहयोग के लिए रेनमैक के साथ साझेदारी की है। इस गठबंधन के साथ, गोदरेज एंड बॉयस अब रेलवे के लिए डिजाइन से लेकर निर्माण तक की सभी बड़ी परियोजनाओं की बोली लगाने में भी सक्षम होगा। कंपनी 15 से अधिक वर्षों से भारतीय रेलवे की भागीदार रही है।
इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक ने राज्य विधानसभा को सूचित किया है कि देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित ओडिशा के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर सोने के भंडार पाए गए हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य खान और भूविज्ञान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने प्रारंभिक सर्वेक्षण किया और देवगढ़, गोपुर, गाजीपुर, कुसाकला, अदल, सलीकाना, दिमिरिमुंडा और क्योंझर के करडांगा क्षेत्र के अदास क्षेत्र में सोने के भंडार की उपस्थिति पाई।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से 1 मार्च 2023 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऋषिकेश में गंगा तट पर किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 इस वर्ष भारत पर्व का मुख्य आकर्षण है। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2023 का छह दिवसीय कार्यक्रम राज्य की समृद्ध विरासत और विविध प्राकृतिक चमत्कारों को बढ़ावा देगा और लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन मंडप में आने वालों के बीच यह चर्चा का एक महत्वपूर्ण बिंदु है।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के एक चुनिंदा समूह को पुरानी पेंशन योजना चुनने का एक बार का विकल्प दिया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से 03 मार्च 2023 को जारी एक आदेश में यह बात सामने आई है। इस विकल्प का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 22 दिसंबर, 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के लिए केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल हुए थे, जिस दिन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को अधिसूचित किया गया था। वे केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 (अब 2021) के तहत पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के पात्र हैं। इस विकल्प का प्रयोग संबंधित सरकारी सेवक 31 अगस्त, 2023 तक कर सकते हैं। इस संबंध में विभिन्न अभ्यावेदन/संदर्भों और अदालती फैसलों के बाद यह कदम उठाया गया है। आदेश में कहा गया है कि एक जनवरी, 2004 को या उसके बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों से केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 (अब 2021) के तहत पेंशन योजना के लाभ का विस्तार करने का अनुरोध करते हुए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। कर्मचारियों ने विभिन्न माननीय उच्च न्यायालयों और माननीय केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरणों के अदालती फैसलों का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए जारी अधिसूचना से पहले भर्ती के लिए विज्ञापित/अधिसूचित पदों/रिक्तियों के अनुसार की गई थी, जिसमें आवेदकों को इस तरह के लाभ की अनुमति दी गई थी।
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) की जीवन बीमा सहायक कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (एबीएसएलआई) ने एक नए युग का बचत समाधान एबीएसएलआई निश्चित आयुष प्लान लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य पॉलिसीधारकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है, साथ ही दीर्घकालिक बचत लाभ भी प्रदान करना है।
अपने परिचालन में कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड ने ओडिशा के कटक जिले के अथगढ़ में अपने फेरो मिश्र संयंत्र को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के अनुसार, गेल गुजरात से अथगढ़ तक अपनी पाइपलाइन के माध्यम से तय मात्रा में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगा।
लक्जरी घरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वैश्विक सूची में मुंबई 92 वें स्थान से 37 वें स्थान पर पहुंच गया क्योंकि शहर ने 2022 के कैलेंडर वर्ष के दौरान 6.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने वर्चुअल रूप से ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2023’ जारी की जिसमें मुंबई 37वें स्थान पर है।नाइट फ्रैंक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राइम इंटरनेशनल रेसिडेंशियल इंडेक्स (पीआईआरआई 100) का मूल्य जो दुनिया भर में लक्जरी घर की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करता है, 2022 में सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बेंगलुरु में, प्रमुख संपत्ति की कीमतें 3 प्रतिशत बढ़ीं, जिससे शहर को 2021 में 91 वें स्थान से 2022 में 63 वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली।दिल्ली के प्रमुख संपत्ति बाजार में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 2021 में 93 वें स्थान से 77 वें स्थान पर पहुंच गई। रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख आवासीय बाजारों में दुबई में लक्जरी मकानों का मूल्य संचकांक 2022 में 44.2 प्रतिशत बढ़ा, और यह नाइट फ्रैंक के पीरी-100 के शीर्ष पर अपनी स्थिति बनाए रखा।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सबसे बड़े सिंडिकेटेड सोशल लोन के माध्यम से 1 अरब डॉलर जुटाए हैं। इसका इस्तेमाल ईएसजी परियोजनाओं और सस्ती आवास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए होगा। यह किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) ऋण और वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा सामाजिक ऋण है। 5 साल के ऋण की लागत 3 माह का सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनैंसिंग रेट (एसओएफआर) व 130 आधार अंक है। इसका बेस साइज 50 करोड़ डॉलर था, जिसमें 50 करोड़ डॉलर का ग्रीन शू ऑप्शन था।इसमें 1 अरब डॉलर की व्यवस्था मैंडेटेड लीड अरेंजर ऐंड बुक रनर (एमएलएबी)) के माध्यम से की गई। एमयूएफजी और ताईपेई फूबॉन कमर्शियल बैंक संयुक्त सामाजिक ऋण समन्वयक हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाडु स्थित मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (एमयूआरआई) की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के कारण बैंक पर लगाए गए कई प्रतिबंधों के तहत व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा निकासी पर 5,000 रुपये की सीमा लगा दी है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक पर प्रतिबंध तीन मार्च को कारोबार बंद होने के छह महीने के लिए लागू रहेगा और यह समीक्षाधीन है। प्रतिबंधों के साथ, सहकारी बैंक, आरबीआई की मंजूरी के बिना, ऋण प्रदान नहीं कर सकता है, कोई निवेश नहीं कर सकता है, और किसी भी भुगतान का वितरण नहीं कर सकता है। ऋणदाता अपनी किसी भी संपत्ति का निपटान नहीं कर सकता है।
बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बिहार के पटना में आयोजित ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव्स 3.0 (जीटीआरआई 3.0) के दौरान एक भारतीय कवि-राजनयिक अभय कुमार द्वारा संपादित “द बुक ऑफ बिहारी लिटरेचर” नामक पुस्तक का विमोचन किया है। हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक, 2600 वर्षों की अवधि में लिखी गई लघु कथाओं और कविताओं का एक संग्रह है, अंगिका, बज्जिका, भोजपुरी, मगही, मैथिली, हिंदी, उर्दू, पाली, संस्कृत और फारसी जैसी विभिन्न भाषाओं से अंग्रेजी में अनुवादित।
कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित इंडियन ओपन जंप प्रतियोगिता 2023 में जेस्विन एल्ड्रिन ने पुरुषों की लॉन्ग जंप स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (IIS) में प्रतिस्पर्धा करते हुए, जेस्विन एल्ड्रिन ने 8.42 मीटर की एक प्रभावशाली छलांग लगाते हुए, पिछले साल अप्रैल में फ़ेडरेशन कप 2022 में मुरली श्रीशंकर द्वारा बनाए गए 8.36 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।दिलचस्प बात यह है कि जेस्विन एल्ड्रिन ने पिछले साल फ़ेडरेशन कप में जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके 8.37 मीटर के जंप को राष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिए इस आधार पर अमान्य कर दिया गया था कि उनकी छलांग के समय एथलीट को हवा के कारण +2 m/s के रफ़्तार की मदद मिल रही थी।
भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू पर नाडा ने प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरॉयड के सेवन को लेकर 4 साल का बैन लगा दिया है। नाडा के अपील पैनल ने ऐश्वर्या को 13 फरवरी को नोटिस जारी किया था और उनके पास बैन के खिलाफ अपील दायर करने के लए 6 मार्च तक का समय है। ऐश्वर्या को धाविका एस धनलक्ष्मी के साथ 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि ये स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल था।
विश्व श्रवण दिवस प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व भर में बहरेपन और श्रवण क्षति को रोकने साथ ही कान की देखभाल एवं श्रवण क्षमता वृद्धि के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) इसकी थीम तय करता है। इस वर्ष की थीम "सभी के कान की देखभाल एवं श्रवण क्षमता वृद्धि (Ear and hearing care for all)" है। सुनने की सामान्य सीमा 0 dBHL (डेसिबल हियरिंग लेवल) से 20 dBHL तक होती है। बहरापन (Hearing Loss) सुनने में अक्षमता के साथ-साथ सामान्य श्रवण वाले व्यक्ति को 20 डीबी या दोनों कानों से बेहतर न सुनने की सीमा के रूप में परिभाषित किया गया है। हियरिंग ऑफ हियरिंग उन लोगों को संदर्भित करता है जिनमें बहरापन के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण देखे जाते हैं। बधिर लोग सामान्यतः सुन नहीं सकते हैं ।
चंद्रशेखर दासगुप्ता, एक पूर्व भारतीय राजनयिक और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता (2008) का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 2 मई 1940 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। चंद्रशेखर दासगुप्ता को 2008 में सिविल सेवा (दिल्ली) के लिए तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
© 2023 RajasthanGyan All Rights Reserved.