Please select date to view old current affairs.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपी) का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया। भारत और बांग्लादेश के बीच यह पहली ऊर्जा पाइपलाइन है। इससे शुरू में बांग्लादेश के सात उत्तरी जिलों में हाई स्पीड डीजल भेजा जा सकेगा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला रखी थी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 2015 से बांग्लादेश को पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। यह भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच दूसरी सीमा-पार ऊर्जा पाइपलाइन है। बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग भारत-बांग्लादेश संबंधों की पहचान बन गया है। आईबीएफपी भारत और बांग्लादेश के बीच 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) को बांग्लादेश तक पहुंचाने की क्षमता वाली पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है। बांग्लादेश के साथ बेहतर संपर्क दोनों पक्षों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी) के सुब्रमण्यम हॉल में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में उत्पादकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के बीच मोटे अनाज के प्रचार और जागरूकता, मोटे अनाज की मूल्य श्रृंखला का विकास, मिलेट्स के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी पहलू, बाजार संपर्क, अनुसंधान और विकास आदि जैसे श्री अन्न से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी सह क्रेता-विक्रेता बैठक मंडप का उद्घाटन किया और उसका दौरा भी किया। उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय मिलेट (श्री अन्न) स्टार्ट-अप कॉम्पेंडियम का शुभारंभ किया और मिलेट (श्री अन्न) के मानकों की पुस्तक का डिजिटल तरीके से विमोचन किया। भारत के प्रस्ताव के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया था।
नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक मोटा अनाज (श्री अन्न) सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद मोटे अनाजों की मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक आयोजित की गई। बैठक में गयाना, मॉरीशस, श्रीलंका, सूडान, सूरीनाम और जाम्बिया के मंत्रियों और गाम्बिया तथा मालदीव के कृषि सचिव और नाइजीरिया में मोटा अनाज पहल के महानिदेशक ने भाग लिया।
रेलवे ने छत्तीसगढ़ में ब्रॉडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। एक हजार 170 रूट किलोमीटर के विद्युतीकरण से लाइन हॉल की लागत 2.5 गुना तक कम हो जाएगी। इससे इलेक्ट्रिक लोको के संचालन और रखरखाव की लागत कम होगी। परिवहन पर्यावरण के अनुकूल होगा और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी। रेल मंत्रालय ने कहा है कि खनिजों, कृषि उत्पादों और अन्य सामानों को छत्तीसगढ़ से देश के अन्य हिस्सों में ले जाने में रेल नेटवर्क की भूमिका महत्वपूर्ण है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की परिपक्व जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित करने में विफल रहने के लिए आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने कुछ मानदंडों का पालन न करने पर IGH होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पर 11 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई ने कहा कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने लाभ और हानि खाते में बताए गए शुद्ध लाभ का 20 प्रतिशत रिजर्व फंड में स्थानांतरित करने की वैधानिक आवश्यकता का पालन करने में विफल रही है।
तेलंगाना के जनगांव जिले में किसानों के लिए कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यन और तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उपस्थित थे। इस क्लिनिक की शुरुआत तेलंगाना विधिक सेवा प्राधिकरण ने नालसर विधि विश्वविद्यालय से तकनीकी सहायता और गैर- सरकारी संगठन लीगल एम्पॉवरमेंट एंड एसिस्टेंस फॉर फार्मर सोसाइटी के साथ मिलकर की है। क्लिनिक का उद्देश्य किसानों को कृषि क्षेत्र से जुडे कानूनों, कषि कल्याण योजनाओं, उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और कानूनी उपायों की उपलब्धता के बारे में जागरूक बनाना है। इस क्लिनिक का संचालन कानूनी सेवा देने वाली संस्थाओं के प्रशिक्षित पैरा-लीगल स्वयंसेवी करेंगे।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने केरल में कोच्चि में ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र स्थल पर आग लगने की घटना के लिए कोच्चि नगर निगम को दोषी मानते हुए 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने नगर निगम से कूड़े के ढेरों में आग लगने के कारण लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने को भी कहा है। इस महीने की दो तारीख को कोच्चि में कचरा स्थल पर आग लगने का मामला केरल उच्च न्यायालय में भी पहुंच गया है। न्यायालय ने भी कहा है कि ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र ने कचरा प्रबंधन संबंधी सभी नियमों की अनदेखी की है।
हाल ही में IMD ने जनता के उपयोग के लिये 'UMANG' मोबाइल एप के साथ अपनी सात सेवाओं (वर्तमान मौसम, नाउकास्ट, शहर के मौसम का पूर्वानुमान, वर्षा की जानकारी, पर्यटन पूर्वानुमान, चेतावनी और चक्रवात) की शुरुआत की है। इससे पहले वर्ष 2020 में IMD ने मौसम की भविष्यवाणी के लिये मोबाइल एप 'मौसम', कृषि मौसम सलाह के प्रसार हेतु 'मेघदूत' और बिजली गिरने की चेतावनी के लिये 'दामिनी' एप विकसित किया था। IMD एकीकृत पूर्वानुमान रणनीति का अनुसरण करता है। लंबे समय के पूर्वानुमान (पूरे मौसम के लिये), चार सप्ताह की अवधि के साथ गुरुवार को विस्तारित रेंज का पूर्वानुमान, इसके बाद अगले दो दिनों के दृष्टिकोण के साथ अगले पाँच दिनों तक दैनिक व लघु से मध्यम श्रेणी तक का पूर्वानुमान तथा चेतावनियाँ जारी की जाती हैं, इसके बाद तीन घंटे तक खराब मौसम का बहुत कम अवधि का पूर्वानुमान जारी किया जाता है (नाउकास्ट: हर 3 घंटे में अपडेट किया जाता है)। हाल के वर्षों में की गई पहलों में नियमित आधार पर ई-मेल, व्हाट्सएप समूहों और सोशल मीडिया द्वारा उपयोगकर्त्ताओं को जानकारी का प्रसार और SMS के माध्यम से पंजीकृत उपयोगकर्त्ताओं को खराब मौसम के बारे में नाउकास्ट शामिल है।
सरकार ने 5 वर्ष की अवधि यानी 2021-22 से 2025-26 के दौरान 'महासागरीय सेवाओं, प्रौद्योगिकी, निगरानी, संसाधन प्रतिरूपण और विज्ञान (O-SMART)' योजना के कार्यान्वयन के लिये 2177 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की। इसके अलावा योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित कदम उठाए जा रहे हैं: एर्गो फ्लोट्स, XBT/XCTD, वेव राइडर ब्वॉय, स्वचालित मौसम स्टेशन, ड्रिफ्टर्स, मूरेड ब्वॉय, टाइड गेज़, ध्वनिक डॉपलर धारा प्रोफाइलर सहित विभिन्न महासागर अवलोकन प्लेटफॉर्म तैनात किये गए। डेटा का उपयोग करके सूनामी की प्रारंभिक चेतावनी, तीव्र तूफान, संभावित मत्स्य ग्रहण क्षेत्र, महासागरीय स्थिति का पूर्वानुमान, हानिकारक शैवाल वृद्धि, प्रवाल भित्ति, बहु-जोखिम भेद्यता, तटीय भेद्यता सूचकांक, हाई वेव अलर्ट, तेल रिसाव, खोज एवं बचाव अभियान आदि का उपयोग कर उत्पन्न की गई। मॉडल इन हाउस परिचालित होते हैं और विभिन्न हितधारकों तथा अंतिम उपयोगकर्त्ताओं को प्रतिदिन के आधार पर डेटा प्रदान किये जाते हैं। प्रौद्योगिकी और नीतियों का प्रसार करने के लिये नियमित आधार पर तटीय सर्वेक्षण तथा गहरे समुद्र में परिभ्रमण व जन जागरूकता अभियान एवं संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो ने एक नई पहल 'मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखो' शृंखला का शुभारंभ किया है जो वैज्ञानिक अवधारणाओं, सिद्धांतों एवं नियमों का उपयोग करने के उद्देश्य से पाठ्य योजनाओं की एक शृंखला पर केंद्रित है, यह विद्यार्थियों को संबंधित भारतीय मानकों में बताए गए विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता एवं विशेषताएँ सुनिश्चित करने, कार्य तथा परीक्षण में उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों को समझाने में सहायता करती है। यह शृंखला पहले से ही BIS के साथ निरंतरता में है, जिसके तहत देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में 'मानक क्लब' स्थापित किये जा रहे हैं। एक लाख से अधिक विद्यार्थी सदस्यों के साथ ऐसे 4200 से अधिक क्लब पहले ही बनाए जा चुके हैं। 'मानक क्लब' मानक-लेखन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं जैसी विद्यार्थी-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन करता है। BIS इन क्लबों को एक वर्ष में अधिकतम तीन गतिविधियों के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करता है। 'लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड्स' पहल सिद्धांत तथा वैज्ञानिक शिक्षा के वास्तविक जीवन में उपयोग के मध्य की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह देश में गुणवत्ता एवं मानकीकरण की संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।
केंद्रीय नौवहन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित "मतुआ धर्म महा मेला" देखने पहुंचे। मेले का आयोजन श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा मेले का आयोजन 19 मार्च से 25 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है।
बुमचू एक वार्षिक पवित्र जल फूलदान अनुष्ठान है जो ताशीदिंग मठ (Tashiding Monastery) में मनाया जाता है, यह सिक्किम में रंगीत नदी के ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित सबसे पवित्र बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। बुमचू का अर्थ तिब्बती में "पवित्र जल का बर्तन" है। कलश का जल भक्तों के बीच बाँटा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पानी में हीलिंग गुण होते हैं जो इसे पीने वालों को वैभव और धन प्रदान करता है। उत्सव पहले चंद्र महीने की 14वीं और 15वीं तारीख को मनाया जाता है जो अक्सर फरवरी या मार्च में पड़ता है। किंवदंती है कि आठवीं शताब्दी में बौद्ध धर्म को तिब्बत में लाने वाले एक महान बौद्ध गुरु ने मठ स्थल को आशीर्वाद दिया था। बाद में 17वीं शताब्दी में मठ की स्थापना हुई थी।
एम्स्टर्डम, नीदरलैंड में पैसेंजर टर्मिनल EXPO में आयोजित वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023 समारोह में सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट को 2023 में “विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट” नामित किया गया है। रैंकिंग 2022-2023 विश्व एयरपोर्ट के सर्वेक्षण पर आधारित थी और यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित एक प्रसिद्ध एयरलाइन और एयरपोर्ट की समीक्षा और रैंकिंग साइट स्काईट्रैक्स द्वारा जारी किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लगातार पांचवीं बार भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। स्काई ट्रैक्स ने इस एयरपोर्ट को 4-स्टार रेटिंग दिया है। 2020 के बाद से दुनिया भर के शीर्ष एयरपोर्ट की सूची में भी इसे शामिल किया गया है। कुल रैंकिंग में भी सुधार के साथ 36वें स्थान पर है। पिछले साल 37वें स्थान पर था।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (Tata Consultancy Services Ltd) ने कंपनी के दिग्गज के कृतिवासन को सीईओ नामित किया। जनवरी में सीईओ के रूप में राजेश गोपीनाथन के छह साल पूरे हो गए थे और उनके कार्यकाल को 2027 तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन 16 मार्च को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। टीसीएस बोर्ड ने 16 मार्च 2023 से के कृतिवासन को सीईओ पद के लिए नामित किया है। हालांकि अभी गोपीनाथन 15 सितंबर, 2023 तक अपने उत्तराधिकारी को सहायता प्रदान करने के लिए कंपनी के साथ बने रहेंगे।
यूपीआई की रेंज और क्रेडिट कार्ड उत्पादों की ताकत का लाभ उठाने के लिए, केनरा बैंक ने राष्ट्रीय भुगतान निगम ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से भीम ऐप का उपयोग करके रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। यह एकीकरण ग्राहकों को अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कनेक्ट करने और वस्तु विक्रेताओं के साथ लेनदेन करने की अनुमति देता है बिना फिजिकल कार्ड के, जो यूपीआई के अकाउंट-बेस्ड ट्रांजैक्शन्स से मिलता-जुलता है।
घरेलू रेटिंग एजेंसी CRISIL का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। एजेंसी के मुताबिक, अगले पांच सालों तक देश की अर्थव्यवस्था औसत 6.8 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगी। क्रिसिल का यह अनुमान अर्थव्यवस्था की वृद्धि के बारे में लगाए गए अन्य आकलन के समान है। एजेंसी का मानना है कि अगले वित्त वर्ष में कंपनियों की आय में डबल डिजिट वृद्धि हो सकती है। नेशनल स्टेटिकल ऑर्गनाइजेशन (NSO) का मानना है कि चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में वृद्धि दर 7 फीसदी रह सकती है। सात फीसदी की कुल वृद्धि दर के लिए अर्थव्यवस्था को चालू वित्त वर्ष की मौजूदा तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 में 4.5 से अधिक की दर से बढ़ना होगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक, मुंबई इंडियंस का आधिकारिक बैंकिंग साथी बन गया है, जो भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाली फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट टीम है। आधिकारिक बैंकिंग साथी के रूप में, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मुंबई इंडियंस और उसके खिलाड़ियों को बैंकिंग समाधान, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं समेत विभिन्न वित्तीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेगा।
भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को अपना बैंकिंग साझेदार बनाया है। इस साझेदारी का मतलब है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक RCB को वेतन खाते, विदेशी मुद्रा और अन्य संबंधित वित्तीय सेवाएं जैसी बैंकिंग सेवाओं की श्रृंखला प्रदान करेगा।
वायकॉम18 ने एमएस धोनी को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है ताकि डिजिटल स्पोर्ट्स देखने को प्रोत्साहित किया जा सके। धोनी वायकॉम18 के साथ मिलकर फैंस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा खेल देखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। वह विभिन्न नेटवर्क पहलों में भाग लेंगे और जिओसिनेमा के आगामी टाटा आईपीएल अभियान में शामिल होंगे, साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ब्रांड को प्रमोट करेंगे।
गियानी इन्फेंटिनो को 2027 तक फीफा के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। चुनाव उनके खिलाफ कोई भी खड़ा नहीं हुआ था। 2016 में सेप ब्लैटर की जगह लेने वाले इन्फेंटिनो को 211 सदस्यीय महासंघों के प्रतिनिधियों ने लगातार तीसरी बार इस पद पर चुना है। फीफा के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार तीन से ज्यादा बार अध्यक्ष नहीं चुना जा सकता। हालांकि, यह नियम तब लागू होता है, जब उसने तीनों कार्यकाल पूरे किए हों।
वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) हर साल मार्च विषुव से पहले शुक्रवार को गुणवत्ता नींद के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष, यह 17 मार्च को है। विश्व नींद दिवस 2023 की थीम “स्लीप इज एसेंशियल फॉर हेल्थ” है। नींद, स्वस्थ भोजन और व्यायाम के साथ, एक मौलिक व्यवहार है जो शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण में योगदान देता है।
© 2023 RajasthanGyan All Rights Reserved.