नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोज निकाला है। ब्रह्मांड के बीच में स्थित नीले रंग के इस विशाल तारे का नाम इकारस है। यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 9 अरब साल लग गए।
राजस्थान का मुकुंदरा अब आधिकारिक तौर पर टाइगर रिजर्व बन गया। अब यहां राज होगा काओबाॅय(टी-91) का। रणथम्भोर टाइगर रिजर्व छोड़ चुके टी-91 को वन विभाग ने 3 अप्रैल को मुकुंदरा टाइगर हिल्स में छोड़ा। मुकुन्दरा को टाइगर रिजर्व तो घोषित किया जा चुका था लेकिन यहां एक भी टाइगर नहीं था।
2014 से 2016 के बीच तीन वर्षो में कर्ज सहित अन्य कारणों से देश में करीब 36 हजार किसानों और कृषि श्रमिकों ने जान दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी।
पाकिस्तान में चुनाव से पहले अमरीका ने मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को आतंकी संगठन घोषित किया है। एमएमएल अध्यक्ष सैफुल्लाह खािलद सहित पांच नेताओं को आतंकी सूची में डाला गया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 3 अप्रैल से वर्चुअल आइडी की सेवा शुरू कर दी हैं अभी इसका इस्तेमाल आधार नंबर से जुड़े पते को आनलाइन अपडेट करने के लिए ही कर सकते हैं। जल्द ही सेवा प्रदाता आधार नंबर के बदले इसे स्वीकार करना शुरू करेंगे। पूरी तरह शुरू होने के बाद आधार नं. के प्रमाणीकरण के वक्त केवल 16 अंकों वाली वी-आईडी दे सकते हैं, आधार नं. देने की आवश्यकता नहीं होगी।
फसलों के अपशिष्ट जलाने के मामले पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने दिल्ली सरकार पर दो लाख रू का जुर्माना लगया है।