Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

8 August 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु न्यूजीलैंड के दो दिन के दौरे पर ऑकलैंड पहुंचीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर न्यूजीलैंड में ऑकलैंड पहुंचेंगी। वे न्यूजीलैंड की गवर्नर जनरल डेम सिंडी किरो के निमंत्रण पर वहां जा रही हैं। इस दौरान, राष्ट्रपति मुर्मु गवर्नर जनरल किरो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु एक शिक्षा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगी। उनकी इस यात्रा से भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंध सुदृढ होंगे। वे फिजी की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद न्यूजीलैंड पहुंचेंगी।

के. कैलाशनाथन ने बने पुडुचेरी के उपराज्यपाल

के कैलाशनाथन ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ ली। राजनिवास में आयोजित समारोह में मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और केन्द्र शासित प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता नियुक्त

नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जोयनल आबेदीन ने यह घोषणा की। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने मंगलवार को संसद को भंग कर दिया और यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया। अंतरिम सरकार के बाकी के सदस्यों के नाम को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन की 13 सदस्यीय टीम बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए बंग भवन गई थी। वे राष्ट्रपति और तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों से मंगलवार को शाम 6 बजे मिले। इससे पहले 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोहम्मद यूनुस एक सोशल वर्कर, बैंकर और अर्थशास्त्री हैं। उनका जन्म 28 जून 1940 को गुलाम और अविभाजित भारत में हुआ। वे बंगाल के चिटगांव में एक जौहरी, हाजी मोहम्मद सौदागर के घर पैदा हुए थे। ढाका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की शुरुआती पढ़ाई के बाद वे अमेरिका चले गए, जहां वे PhD की और इकोनॉमिक्स पढ़ाने लगे। गरीबी मिटाने के लिए 2006 में ग्रामीण बैंक और मोहम्मद यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोगों को गरीबी से निकालने की वजह से मोहम्मद यूनुस को ‘गरीबों का दोस्त’ और ‘गरीबों का बैंकर’ कहा जाता था।

भारत सरकार ने राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों की घोषणा की

भारत सरकार ने सोमवार, 5 अगस्त को भारतीय वैज्ञानिकों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (RPV) की घोषणा की। पुरस्कार समारोह 23 अगस्त को पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। गांधीनगर के नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. बप्पी पॉल को RPV विज्ञान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अन्य पुरस्कार विजेताओं में वनस्पति विज्ञान विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर बॉटनिस्ट डॉ. पूरबी सैकिया और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई के नैनोटेक्नोलॉजी विशेषज्ञ प्रोफेसर विवेक पोलशेट्टीवार शामिल हैं। विज्ञान श्री पुरस्कार IIT बॉम्बे के प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को प्रदान किया जाएगा। हर साल भारत सरकार साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन्स के क्षेत्र में 15 वैज्ञानिकों को सम्मानित करती है। पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाते हैं: विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम। पुरस्कार विजेताओं का सिलेक्शन 13 क्षेत्रों में दिया जाता है - फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजिकल साइंस, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, अर्थ साइंस, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, इन्वायरमेंट साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, एटॉमिक एनर्जी, स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी। इन सभी पुरस्कारों में एक सर्टिफिकेट और एक मेडल भी दिए जाएंगे।

पहला बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास​ ‘तरंग शक्ति​’ शुरू

भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहला बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास​ ‘तरंग शक्ति​’ बुधवार से दक्षिण भारत के सुलूर में शुरू​ हो गया है।​ अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए विदेशी वायु सेनाओं के विमान भारत की धरती पर मंगलवार से ही उतरने लगे थे। जर्मन, स्पेनिश और फ्रांसीसी वायु​ सेना​ओं के विमानों का स्वागत वायु​ सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने​ खुद एलसीए तेजस में उड़ान​ भरकर आसमान में किया।​ जर्मन वायु​ सेना के​ प्रमुख खुद विमान उड़ाकर भारत पहुंचे।​ भारतीय वायु सेना पहली बार बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ की मेजबानी कर​ रहा है। अभ्यास में शामिल होने के लिए 51 देशों को आमंत्रित किया गया, जिसमें 12 देशों की वायु सेनाओं ने भारत आने की सहमति दी। दो चरणों में ​होने वाले अभ्यास का पहला ​चरण दक्षिण भारत के सुलूर में शुरू हो​ गया है, जो 14 अगस्त तक ​चलेगा। इसमें​ भाग लेने के लिए जर्मनी, फ़्रांस, स्पेन और ब्रिटेन की वायु सेनाएं ​भारत पहुंच चुकी हैं। उसके बाद दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक पश्चिमी क्षेत्र के जोधपुर में होगा, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, बांग्लादेश, सिंगापुर, यूएई की वायु सेनाएं शामिल होंगी। ​

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने प्रधानमंत्री अहमद हचानी को बर्खास्त कर कामिल मद्दौरी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने प्रधानमंत्री हमद हचानी को बर्खास्त कर दिया है और उनके स्थान पर सामाजिक मामलों के मंत्री कामिल मद्दौरी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह बर्खास्तगी देश के कई हिस्सों में पानी और बिजली कटौती संकट को लेकर बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण की गई है। हचानी को पिछले साल अगस्त में ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया था।

सी एस शेट्टी संभालेंगे भारतीय स्टेट बैंक अध्यक्ष का पद, तीन साल की अवधि लिए की गई नियुक्ति

सरकार ने सी एस शेट्टी को तीन साल की अवधि लिए भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री शेट्टी देश के सबसे बड़े ऋण प्रदाता बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक हैं। वे 28 अगस्त को वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए श्री शेट्टी को एसबीआई अध्यक्ष नियुक्त करने के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

नागालैंड सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने DRTPS के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

आपदा तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य सरकार और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आपदा जोखिम हस्तांतरण पैरामीट्रिक बीमा समाधान (डीआरटीपीएस) के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इससे नागालैंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इस आपदा प्रबंधन बीमा को लागू किया है। राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने घोषणा की कि नई बीमा साझेदारी का उद्देश्य राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से बचाना है।

NIT-C ने डेटा प्रबंधन के लिए ‘निवाहिका’ वेब पोर्टल लॉन्च किया

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (एनआईटीसी) ने अपने अत्याधुनिक वेब पोर्टल ‘निवाहिका’ के शुभारंभ के साथ डेटा प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। सीनेट हॉल में आयोजित एक समारोह में एनआईटीसी के निदेशक प्रोफेसर प्रसाद कृष्ण द्वारा उद्घाटन किए गए इस पोर्टल से संस्थान में डेटा को संभालने और रिपोर्ट करने के तरीके में बदलाव आएगा। निवाहिका के विकास की देखरेख डीन (योजना एवं विकास) कार्यालय द्वारा की गई, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं स्वचालन केंद्र, कंप्यूटर नेटवर्किंग केंद्र और केंद्रीय कंप्यूटर केंद्र से महत्वपूर्ण सहायता मिली। पोर्टल को विभिन्न विभागों और बहुविषयक केंद्रों द्वारा प्रमुख गतिविधियों की व्यवस्थित और समय पर रिकॉर्डिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि महत्वपूर्ण डेटा किसी भी समय सुलभ हो।

संशोधित ब्याज सहायता योजना जारी रखने के सरकारी निर्णय के बाद आरबीआई ने दिए बैंकों को निर्देश

केंद्र सरकार द्वारा संशोधित ब्याज सहायता योजना जारी रखने के निर्णय को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों से फसल ऋण, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन सहित संबंधित गतिविधियों के लिए कम ब्याज दर पर अल्पावधि ऋण उपलब्ध कराने को कहा है। किसानों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये की सीमित राशि दी जाएगी। रिज़र्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि ऋण प्रदान करने वाली संस्थाओं को वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज में डेढ़ प्रतिशत की छूट मिलेगी। समय पर ऋण अदा करने वाले किसानों को ब्याज में तीन प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि अल्पावधि ऋण लेने के लिए आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य होगा। संकटपूर्ण स्थिति में किसानों को अपनी उपज बेचने से रोकने और गोदामों में उपज भंडारण को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को फसल की कटाई के बाद 6 महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा।

RBL बैंक ने UPI और NCMC कार्यात्मकताओं के साथ RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए

आरबीएल बैंक ने अपने द्वारा बेचे जाने वाले रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवाओं को एकीकृत करने की घोषणा की है। यह पेशकश कई भुगतान क्षमताओं को एक ही कार्ड में जोड़ती है। आरबीएल बैंक ने कहा कि नए रुपे क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को “सहज और सुरक्षित” यूपीआई भुगतान करने की अनुमति देंगे, जबकि एनसीएमसी सुविधा के माध्यम से परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे।

पेरिस ओलंपिक-2024: महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती की फाइनल स्पर्धा में अयोग्य घोषित

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। वे बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। अब उन्हें ओलिंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी। विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं और इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने की संन्यास की घोषणा

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित किये जाने के बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। विनेश फोगाट स्वर्ण पदक के लिए 50 किलोग्राम वर्ग में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले करीब 100 ग्राम भार अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं।

दिनेश कार्तिक को SA20 लीग का एंबेसडर बनाया गया

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सोमवार, 5 अगस्त को SA20 लीग का लीग एंबेसडर नियुक्त किया गया। कार्तिक इस टूर्नामेंट से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। SA20 लीग एक दक्षिण अफ्रीकी टूर्नामेंट है। कार्तिक एक बार फिर SA20 लीग में टी20 लीग खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने मंगलवार, 6 अगस्त को SA20 लीग के तीसरे सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। इसी के साथ दिनेश कार्तिक पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जो SA20 लीग खेलेंगे। लीग 9 जनवरी से शुरू होगी। SA20 में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं - MI केप टाउन, जोबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप। कार्तिक ने भारत के लिए साल 2004 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उनका सफर लगभग 20 सालों तक जारी रहा। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट , 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले है। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में 257 मैचों में 4842 रन बनाए है।

लेफ्टिनेंट कर्नल कबीलन साई अशोक बने भारत के सबसे युवा ओलंपिक मुक्केबाजी रेफरी

एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, भारतीय सेना के सेवारत अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल काबिलन साई अशोक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से मुक्केबाजी में सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी बन गए हैं। यह उपलब्धि उनके असाधारण समर्पण, व्यावसायिकता और ईमानदारी को दर्शाती है, जो भारतीय सेना के उच्च मानकों को दर्शाती है।

पेरिस ओलंपिक-2024: अमरीका के धावक, नोआ लायल्स ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में जीत दर्ज की

पेरिस ओलंपिक में अमरीका के धावक, नोआ लायल्स ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में जीत दर्ज की। नोआ लायल्स ने जमैका के किशाने थॉम्पसन को .005 सेकंड से हरा दिया। इसका समय 9.784 सेकंड था। इसके साथ ही थॉम्पसन ने रजत पदक जीता, जबकि फ्रेड केर्ली ने कांस्य पदक जीता। दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिम्बाइन चौथे स्थान पर रहे। सबसे रोमांचक दौड़ में से एक पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर नोआह लाइल्स विश्व के सबसे तेज पुरुष बन गए हैं।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

भारत में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक हथकरघा उद्योग और उसके कारीगरों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2024 की थीम “सस्टेनेबल हैंडलूम: हरित और समृद्ध भविष्य की ओर” है।

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 2024

भारत में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस (National Javelin Day) मनाया जाता है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो दिवस मनाया जाता है। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के अलावा इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य भाला फेंक को एक लोकप्रिय खेल बनाना भी है। इसके साथ ही भाला फेंक खेल के इतिहास और महत्व को बढ़ावा देना भी है। मौजूदा वर्ल्ड एथलेटिक्स नियमों के मुताबिक भाला की लंबाई लगभग 2.5 से 2.7 मीटर और वजन 500- 600 ग्राम तक का होता है। इसके बाद थ्रो की प्रक्रिया में खिलाड़ी एक निश्चित दूरी तक दौड़ता है और फिर भाले को फेंकता है। इसके बाद थ्रो की दूरी को मापने के लिए एक विशेष उपकरण का उपयोग किया जाता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.