Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

25 August 2024

पीएम मोदी का यूक्रेन का ऐतिहासिक दौरा, चार एमओयू/समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापन (एमओयू)/समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 अगस्त 2024 तक पोलैंड और यूक्रेन की दो देशों की यात्रा पर थे। जनवरी 1992 में यूक्रेन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद प्रधान मंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा किसी भी भारतीय प्रधान मंत्री की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष ट्रेन 'रेल फोर्स वन' से पोलैंड की यात्रा के समाप्ति के बाद 23 दिसंबर को सात घंटे के संक्षिप्त आधिकारिक दौरे पर यूक्रेन पहुंचे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेन की अपनी सात घंटे की संक्षिप्त यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने युद्ध की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और बाद में एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान चार समझौतों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। ये हैं -

  • कृषि और खाद्य उद्योग में सहयोग;
  • चिकित्सा उत्पादों के विनियमन में सहयोग;
  • उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास से जुड़ीपरियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय मानवीय अनुदान सहायता; और
  • 2024-2028 की अवधि के लिए सांस्कृतिक सहयोग हेतु कार्यक्रम।

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को युद्धक प्रणाली और संबंधित उपकरणों की संभावित बिक्री की स्वीकृति दे दी है

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बहुउद्देशीय एमएच-60 आर सीहॉक हेलिकॉप्टरों के लिए 5 करोड़ 28 लाख डालर की अनुमानित लागत से भारत को पनडुब्बी रोधी सोनोबोयस युद्धक प्रणाली और संबंधित उपकरणों की भारत को संभावित बिक्री की स्वीकृति दे दी है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अपेक्षित प्रमाणपत्र जारी कर अमरीकी कांग्रेस को इस संभावित बिक्री के बारे में अधिसूचित किया। बाइडेन प्रशासन की अधिसूचना में कहा गया है कि यह सौदा अमरीका के प्रमुख रक्षा भागीदार भारत के साथ द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को सुदृढ करने और सुरक्षा को बेहतर करने में मदद करने की अमरीका की विदेश नीति और राष्‍ट्रीय सुरक्षा उद्देश्‍यों के अनुरूप है। अधिसूचना में कहा गया है कि भारत प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थि‍रता, शांति और आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण देश है। इस प्रस्‍तावित बिक्री से भारत-अमरीका के सामरिक और रक्षा संबंध मजबूत होंगे और एमएच-60आर हेलीकॉप्‍टरों के माध्‍यम से पनडुब्‍बी रोधी युद्धक अभियान चलाने में भारत की क्षमता और बेहतर होगी। भारतीय नौसेना ने इस वर्ष मार्च में एमएच-60आर हेलीकॉप्‍टरों को अपने बेडे में शामिल किया था।

स्‍पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 का चेन्‍नई से प्रक्षेपण किया

24 अगस्त को भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 लॉन्च किया। चेन्नई के थिरुविदंधई से मोबाइल लॉन्चर के जरिए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। 50 पीको उपग्रह और तीन क्‍यूब उपग्रहों को लेकर गए इस रॉकेट को मोबाइल ट्रेजेक्‍ट्री का इस्‍तेमाल कर प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट ने लगभग 35 किलोमीटर ऊंचाई तक उडान भरी और यह कई प्रयोग करने के बाद कुछ ही क्षणों के भीतर पृथ्‍वी पर वापस लौट आया। RHUMI 1 रॉकेट जेनेरिक फ्यूल बेस्ड हाइब्रिड मोटर और इलेक्ट्रिकली ट्रिगर पैराशूट सिस्टम से लैस है। रॉकेट को फ्लेक्सिबिलिटी और रियूजेबल पर फोकस करते हुए खास तरह से डिजाइन किया गया है। हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 में इको-फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव मैकेनिज्म है, जिसमें CO2 ट्रिगर पैराशूट सिस्टम लगा है। इसकी मदद से रॉकेट के कंपोनेंट सुरक्षित समुद्र पर वापस लैंड कर सकते हैं, जिससे अंतरिक्ष लॉन्च की लागत कम होगी।

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए युनिफाइड पेंशन स्‍कीम को स्‍वीकृति दी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए युनिफाइड पेंशन स्‍कीम को स्‍वीकृति दी है जिसमें निश्चित पेंशन का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 25 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद अंतिम 12 महीनों के मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन दिया जाएगा। इसके अलावा योजना में कर्मचारी के निधन के बाद परिवार पेंशन 60 प्रतिशत कर दी गई है। न्यूनतम 10 वर्ष की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त होने पर कम से कम दस हज़ार रूपए पेंशन की गारंटी होगी। सुनिश्चित पेंशन, परिवार पेंशन और न्यूनतम पेंशन पर महंगाई भत्ता भी देय होगा जो औद्योगिक कर्मियों पर लागू अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होगा। सेवानिवृत्ति पर उपदान यानी ग्रैच्युटी के अलावा एकमुश्त राशि का भुगतान भी किया जाएगा। श्री वैष्णव ने कहा कि इस योजना से लगभग 23 लाख सरकारी कर्मियों को लाभ होगा। यह योजना अगले वर्ष की पहली अप्रैल से लागू होगी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजना ‘विज्ञान धारा’ को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दे दी, जिन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की एकीकृत केन्द्रीय क्षेत्र योजना ‘विज्ञान धारा’ में विलय कर दिया गया है। इस योजना के तीन व्यापक घटक हैं:

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) से संबंधित संस्थागत तथा मानव क्षमता निर्माण,
  • अनुसंधान एवं विकास और
  • नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास तथा तैनाती।
15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान एकीकृत योजना ‘विज्ञान धारा’ के कार्यान्वयन हेतु प्रस्तावित परिव्यय 10,579.84 करोड़ रुपये का है। तीनों योजनाओं को एक ही योजना में विलय करने से निधि के उपयोग से संबंधित दक्षता बेहतर होगी और विभिन्न उप-योजनाओं/कार्यक्रमों के बीच समन्वय स्थापित होगा। ‘विज्ञान धारा’ योजना का प्राथमिक उद्देश्य देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार से संबंधित इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी संबंधी क्षमता निर्माण के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देना है। इस योजना के कार्यान्वयन से शैक्षणिक संस्थानों में पूर्ण रूप से सुसज्जित अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं को बढ़ावा देकर देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा।

कैबिनेट ने उच्च प्रदर्शन वाले जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के ‘उच्च प्रदर्शन वाले जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बायोई3 नीति की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं - विषयगत क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास तथा उद्यमिता को नवाचार-संचालित समर्थन। यह जैव विनिर्माण एवं बायो-एआई हब तथा बायोफाउंड्री की स्थापना करके प्रौद्योगिकी विकास और व्यावसायीकरण में तेजी लाएगा। हरित विकास के पुनरुत्पादन जैव अर्थव्यवस्था मॉडल को प्राथमिकता देने के साथ-साथ, यह नीति भारत के कुशल कार्यबल के विस्तार की सुविधा प्रदान करेगी और रोजगार सृजन में वृद्धि करेगी। कुल मिलाकर, यह नीति सरकार की ‘नेट जीरो’ कार्बन अर्थव्यवस्था और ‘पर्यावरण के लिए जीवनशैली’ जैसी पहलों को और मजबूत करेगी तथा ‘चक्रीय जैव अर्थव्यवस्था’ को बढ़ावा देकर भारत को ‘हरित विकास’ के मार्ग पर आगे बढ़ने में गति प्रदान करेगी।

डाक विभाग ने फिलैटली को प्रोत्साहित करने के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की

केंद्रीय संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग ने देश के छात्रों के बीच टिकटों में अनुसंधान और छात्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की है। उत्तर गुजरात क्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य छोटी उम्र से ही बच्चों में डाक टिकट संग्रह का शौक पैदा करना है। कृष्ण कुमार यादव 21 से 23 अगस्त 2024 तक अहमदाबाद में आयोजित 'द आइडियल एंड ग्रेट स्टैम्प्स' पेंटिंग प्रदर्शनी के समापन समारोह में बोल रहे थे। फिलेटली का तात्पर्य डाक टिकटों के संग्रह और अध्ययन से है। एक शौक के रूप में, फिलाटेली में डाक टिकटों को इकट्ठा करना, प्राप्त करना, व्यवस्थित करना, सूचीबद्ध करना, भंडारण करना, प्रदर्शित करना और उन्हें या संबंधित उत्पादों को विषयगत क्षेत्रों में बनाए रखना शामिल है। दीन दयाल स्पर्श (शौक के रूप में टिकटों में योग्यता और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति) योजना एक अखिल भारतीय योजना है जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के छठी, सातवीं,आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए खुली है। छात्रवृत्ति के लिए केवल उन छात्रों का चयन किया जाएगा जो किसी फिलैटली क्लब के सदस्य हैं या जिनके पास फिलैटली जमा खाता है। फिलैटली को शौक के तौर पर अपनाने वाले छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर 920 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक डाक सर्कल कक्षा VI, VII, VIII और IX में से प्रत्येक के 10 छात्रों को अधिकतम 40 छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेगा। छात्रवृत्ति राशि 6000 रुपये प्रति वर्ष है, और इसका भुगतान त्रैमासिक किया जाएगा। छात्रवृत्ति के लिए चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा, और छात्र योजना के नियमों और शर्तों को पूरा करने के अधीन अगले वर्ष आवेदन कर सकते हैं।

अपमान में जाति का जिक्र होने पर लगेगा SC/ST एक्ट

24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति को उसकी जाति का नाम लिए बगैर अपमानित किया गया है, तो यह मामला SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अपराध नहीं होगा। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने एक ऑनलाइन मलयालम न्यूज चैनल के एडिटर शाजन स्कारिया को अग्रिम जमानत देते हुए यह फैसला सुनाया। स्कारिया पर 1989 एक्ट की धारा 3(1)(R) और 3(1)(U) के तहत केस दर्ज हुआ था। उन पर आरोप था कि उन्होंने SC समुदाय से आने वाले कुन्नाथुनाड के CPM विधायक पीवी श्रीनिजन को माफिया डॉन कहा था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट और केरल हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार कर दिया था। बेंच ने कहा कि अपमानित करने का इरादा वही है, जिसे कई विद्वानों ने हाशिए पर पड़ी जातियों के लिए बताया है। यह कोई साधारण अपमान या धमकी नहीं है जिसे अपमान माना जाए और जिसे 1989 के अधिनियम के तहत दंडनीय बनाने की मांग की गई है।

25 वर्षों के बाद गाजा में पाया गया पोलियो का पहला मामला, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने फिलिस्तीन शरणार्थियों को चेतावनी दी है कि गजा में मानवीय सहायता में देरी से बच्चों में पोलियो का खतरा हो सकता है। एजेंसी के कमिश्नर-जनरल, फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया पर इस बात पर जोर दिया कि गजा में वैक्‍सीन के लिए उचित तापमान बनाए रखने की सुविधा अपर्याप्त है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गजा में एक 10 महीने के बच्चे में पोलियो ड्रॉप का परीक्षण किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरस ने घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र गजा में 10 साल से कम उम्र के छह लाख 40 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाने के लिए महीने के अंत में दो चरण में टीकाकरण अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है। इस बीच हमास ने टीकाकरण प्रयासों को सफल बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संघर्ष विराम का आह्वान किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पिछले साल अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने से पहले गाजा 25 वर्षों तक पोलियो मुक्त था।

बंधन बैंक ने महिला ग्राहकों के लिए अवनि बचत खाता लॉन्च किया

कोलकाता स्थित भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक बंधन बैंक ने 22 अगस्त 2023 को महिला ग्राहकों के लिए एक विशेष बचत खाता, अवनि का शुभारंभ किया है। बैंक ने अपने 9वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर, जो कि 23 अगस्त को है, दो नए उत्पादों का शुभारंभ किया-अवनी और बंधन बैंक्स डिलाइट नामक एक ग्राहक वफादारी उत्पाद। बंधन बैंक एक महिला केंद्रित बैंक है और इसके ग्राहकों में से 73% महिलाएं हैं। बंधन बैंक का अवनि उत्पाद जनता से जमा राशि जुटाने का बैंक का एक प्रयास है। हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों से नवीन और आकर्षक उत्पादों की पेशकश करके घरेलू बचत जुटाने का आग्रह किया।

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

24 अगस्त को टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। शिखर पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था, तब से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। शिखर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था और टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में जगह मिली। 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए। 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए। 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा, विराट कोहली को 26वें CEAT क्रिकेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 21 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में 26वें सीएट वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीएट क्रिकेट पुरस्कार भारत में क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है। यह पुरस्कार दुनिया भर के क्रिकेटरों के असाधारण प्रदर्शन का सम्मान करता है। सीएट क्रिकेट पुरस्कार 1995-96 में शुरू किया गया था और यह आरपी गोयनका समूह की कंपनी सीएट टायर्स द्वारा प्रायोजित है। 26वें सीएट पुरस्कार में खिलाड़ियों के 2023-24 क्रिकेट सत्र के दौरान किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है। वनडे इंटरनेशनल (ओडीआई) में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 2023 के क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ODI बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का ‘महिला भारतीय बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा को ‘महिला भारतीय बॉलर ऑफ द ईयर’ चुना गया।

भारत ने एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर पहली बार एशियाई खेलों की सर्फिंग स्पर्धा में जगह बनाई

भारत ने मालदीव में एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर आगामी एशियाई खेलों के लिए सर्फिंग स्पर्धा में पहली बार अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। अब भारतीय खिलाड़ी वर्ष 2026 में जापान में होने वाले एशियाई खेलों में सर्फिंग में चुनौती पेश कर सकेंगे। सर्फिंग में आठ भारतीय खिलाड़ियों ने चार श्रेणियों में मजबूत उपस्थिति दर्ज की। अंडर-18 में किशोर कुमार सेमीफाइनल तक पहुंचे। हरीश मुथु क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.