Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

2 September 2024

नादस्‍वरमवादक शेषमपट्टी शिवालिंगम संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी.पी.राधाकृष्‍णन ने मुंबई में जाने-माने नादस्‍वरम वादक शेषमपट्टी शिवालिंगम को संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री षण्मुखानंद ललित कला एवं संगीत सभा ने किया था। कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्णन ने 50 युवा नादस्वरम वादकों को एक-एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की। यह छात्रवृत्ति संगीत वाद्ययंत्रों के संरक्षण और वादकों की सहायता के लिए दी जाती है।

श्री सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

श्री सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में श्री सतीश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। श्री सतीश कुमार का एक महत्वपूर्ण योगदान फॉग सेफ डिवाइस से संबंधित उनका काम है। यह एक ऐसा नवाचार है, जो कोहरे के दौरान रेलगाड़ियों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। यह उपकरण भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है, जो सर्दियों के महीनों के दौरान, विशेष रूप से देश के उत्तरी क्षेत्रों में कम दृश्यता से जुड़े जोखिमों को काफी कम कर देता है। इस तकनीक को बेहतर बनाने के उनके प्रयासों ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों से पहचान और सराहना दिलाई है।

संयुक्त राष्ट्र ने 10 देशों में मानवीय संकटों के लिए 100 मिलियन डॉलर आवंटित किए

संयुक्त राष्ट्र ने अफ्रीका, मध्य पूर्व, एशिया और कैरिबियन के 10 देशों में महत्वपूर्ण मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (CERF) से 100 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं। कार्यवाहक संयुक्त राष्ट्र मानवीय प्रमुख जॉयस मसूया ने इस फंडिंग की सख्त जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि संसाधनों की कमी सहायता एजेंसियों को आवश्यक जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने में बाधा डाल रही है।
यमन ($20 मिलियन) और इथियोपिया ($15 मिलियन): इन देशों को कुल फंडिंग का एक तिहाई से ज़्यादा हिस्सा मिल रहा है। यमन में गृहयुद्ध का 10वाँ साल चल रहा है, जबकि इथियोपिया आंतरिक संघर्ष और जातीय विद्रोह का सामना कर रहा है।
म्यांमार ($12 मिलियन), माली ($11 मिलियन), बुर्किना फासो ($10 मिलियन), हैती ($9 मिलियन), कैमरून ($7 मिलियन), और मोजाम्बिक ($7 मिलियन): दीर्घकालिक संघर्ष और जलवायु संबंधी मुद्दों से ग्रस्त इन क्षेत्रों में मानवीय कार्यों के लिए धनराशि निर्धारित की गई है।
बुरुंडी ($5 मिलियन) और मलावी ($4 मिलियन): ये देश अल नीनो से उत्पन्न सूखे और बाढ़ के कारण गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।

विश्‍व के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्‍लेटफॉर्म्‍स को पीछे छोडते हुए भारत के यूपीआई ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 81 लाख करोड रुपए का लेन-देन किया

विश्‍व के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्‍लेटफॉर्म्‍स को पीछे छोडते हुए भारत के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस-यूपीआई ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग 81 लाख करोड रुपए का लेन-देन किया। पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 37 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। ग्‍लोबल पेमेंट हब पे-सिक्‍योर के ताजा आंकड़ों के अनुसार यूपीआई के माध्‍यम से प्रति सेकेंड होने वाले लेन-देन का आंकडा लगभग 37 सौ से अधिक था, जो 2022 में प्रति सेकेंड दर्ज किए गए आंकड़ों से 58 प्रतिशत ज्‍यादा है। इस तरह लेन-देन की संख्‍या के मामले में भारत के यूपीआई ने चीन के अली-पे, पे-पाल और ब्राजील के पी.आई.एक्‍स. को पीछे छोड दिया। जुलाई में यूपीआई लेन-देन बीस लाख साठ हजार करोड को पार कर गया। यह किसी एक महीने में किया जाने वाला सबसे अधिक लेन-देन था और लगातार तीन महीने से लेन-देन का आंकड़ा 20 लाख करोड़ के ऊपर रहा है।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024: मुंबई बनी एशिया की अरबपतियों की राजधानी

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबईएशिया की अरबपति राजधानी” के तौर पर उभरी है, जहां मुंबई में चीन के राजधानी शहर बीजिंग से ज़्यादा अरबपति व्यक्ति रहते हैं। ऐसे में मुंबई में अरबपतियों की संख्या में 58 की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे सूची में अरबपतियों की संख्या 386 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (29 अगस्त) को जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि एशिया के 25% अरबपतियों का घर मुंबई में है। इस लिहाज से यह शहर एशिया भर के अरबपतियों की नई राजधानी बनकर उभरा है। इस शहर ने इस मामले में चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़ दिया है। हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स 2024 के सबसे ज्यादा अमीर शहरों में मुंबई के बाद दिल्ली का नाम आता है, जिसमें 18 नए अरबपति शामिल हुए हैं, जिससे इसकी अमीर सूची में 217 हो गई हैं। इस लिस्ट में आगे कहा गया है कि भारत ने अरबपतियों के मामले में भी चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची के मुताबिक, भारत में 29 प्रतिशत अधिक अरबपतियों की आमद दर्ज की गई, चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी आई।

आरबीआई ने यूको बैंक और सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू खाते खोलने, जमा पर ब्याज दर और धोखाधड़ी वर्गीकरण सहित कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए यूको बैंक पर 2.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी दी। आरबीआई ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) निर्देशों के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने पर सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड पर भी 2.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

मास्टरकार्ड ने भारत में भुगतान पासकी सेवा शुरू की

मास्टरकार्ड ने ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत में अपनी पेमेंट पासकी सेवा की वैश्विक स्तर पर शुरुआत की है। मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पेश की गई यह सेवा, जिसे शुरुआत में जसपे, रेजरपे और पेयू जैसे भारतीय भुगतान नेताओं के साथ-साथ एक्सिस बैंक जैसे बैंकों के साथ शुरू किया गया था, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का लाभ उठाती है – पारंपरिक पासवर्ड और ओटीपी को अधिक सुरक्षित फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान के तरीकों से बदल देती है। यह सेवा पिछले दो वर्षों में भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में 300% की तीव्र वृद्धि को संबोधित करती है, एक सहज, टोकनयुक्त भुगतान प्रक्रिया प्रदान करके, यह सुनिश्चित करती है कि भुगतान विवरण सुरक्षित रहें।

पेरिस पैरालिंपिक 2024: एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मी. टी-35 स्‍पर्धा में जीता कांस्‍य पदक

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी-35 स्‍पर्धा के फाइनल में 30.01 सेकेंड के समय के साथ कांस्‍य पदक जीता। इसके साथ, प्रीति एथलिटिक्‍स में दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में भारत के अभय सिंह ने अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता

स्क्वैश की तुआंकु मुहरिज़ ट्रॉफी में, भारत के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अभय सिंह ने मलेशिया के सेरेम्बन में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी त्सज़ क्वान लाउ को हराकर अपना दसवां पीएसए टूर खिताब जीता। 25 वर्षीय अभय सिंह प्रतियोगिता में 66वें स्थान पर रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 41 मिनट में 7-11, 11-8, 12-10, 11-4, 3-1 से हराया।

स्‍क्वैश टूर कोलकाता के महिला सिंगल्‍स फाइनल में भारत की अनाहत सिंह ने अपना पांचवा पीएसए टूर ट्रॉफी जीता

स्‍क्वैश टूर कोलकाता के महिला सिंगल्‍स फाइनल में भारत की अनाहत सिंह ने फिलीपींस की जेमिका एरिबादो को एकतरफा मैच में 11-5, 11-3, 11-7 से हराया और अपना पांचवा पीएसए टूर ट्रॉफी जीता। अनाहत ने दिया यादव को 3-0 से हराकर अंडर-19 इस्‍टर्न स्‍लैम पर भी कब्‍जा किया।

महाराजा ट्रॉफी-केएससीए T20 2024: मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्‍लास्‍टर्स को 45 रन से हराकर जीती ट्रॉफी

महाराजा ट्रॉफी-केएससीए ट्वंटी-ट्वंटी 2024 के फाइनल मुकाबले में मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्‍लास्‍टर्स को 45 रन से हराया। महाराजा ट्रॉफी का यह तीसरा संस्‍करण था। बैंगलुरू ब्‍लास्‍टर्स ने टॉस जीतकर पहले मैसूर वारियर्स को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैसूर वारियर्स ने निर्धारित बीस ओवर में 207 रन बनाए, जिसके जवाब में बैंगलुरू ब्‍लास्‍टर्स की टीम 162 रन ही बना सकी। मैसूर वारियर्स के सलामी बल्‍लेबाज एसयू कार्तिक को 44 गेंद में उनकी शानदार 71 रन की पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच और करूण नायर को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

बांग्लादेश ने SAFF U-20 चैम्पियनशिप 2024 में जीत हासिल की

बांग्लादेश SAFF (दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ) अंडर-20 चैम्पियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का नया चैंपियन बनकर उभरा है। यह जीत बांग्लादेश के फुटबॉल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह पहली बार है जब देश ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है। युवा दक्षिण एशियाई फुटबॉलरों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले इस टूर्नामेंट का समापन एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ जिसमें बांग्लादेश ने मेजबान देश नेपाल को हराया।

राष्‍ट्रीय पोषण माह

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 7वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की जा चुकी है। देश भर में पोषण संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। महीने भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण से निपटने के प्रयासों में और तेजी लाना तथा देश भर में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष राष्‍ट्रीय पोषण माह का विषय है: “सही पोषण-देश रोशन
7वां राष्ट्रीय पोषण माह – एनीमिया पर जागरूकता, ग्रोथ मोनिट्रिंग, सही पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम विषयों पर केंद्रित है।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

देशभर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। यह प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाता है। इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत 1982 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के खाद्य एवं पोषण बोर्ड द्वारा की गई थी।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.