Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

5 September 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्ट्र में विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लातुर जिले के उदगीर में विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन और लोकार्पण किया। उन्होंने विहार के अंदर गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा भी स्थापित की और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित थे। यह बुद्ध विहार कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित बुद्ध विहार की प्रतिकृति है। 15 हेक्टेयर तक फैले इस बुद्ध विहार में एक ध्यान केंद्र है जिसमें 1,200 अनुयायी रह सकते हैं। बिहार के साँची स्तूप से प्रेरित होकर इसके मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के उपराज्यपाल को किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग और वैधानिक निकाय के गठन का अधिकार दिया

3 सितंबर को गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) की शक्तियां बढ़ाने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने LG की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब LG राजधानी में अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे। LG अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय में मेंबर्स की नियुक्ति भी कर सकेंगे। इससे पहले यह अधिकार दिल्ली सरकार के पास थे। मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 के तहत लिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल MCD में सीधे पार्षद नियुक्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें दिल्ली सरकार से सलाह लेना जरूरी नहीं है। केंद्र सरकार ने इसी साल 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) की प्रशासनिक शक्तियां बढ़ाई थीं। दिल्ली की तरह अब जम्मू-कश्मीर में राज्य सरकार LG की मंजूरी के बिना अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर नहीं कर सकेगी। उपराज्यपाल के पास अब पुलिस, कानून व्यवस्था और ऑल इंडिया सर्विस (AIS) से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे।

अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौता हुआ

4 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के प्रतिनिधियों ने समझौता किया। इस समझौते के बाद NLFT ने 35 साल का सशस्त्र संघर्ष खत्म करने का ऐलान किया। इस समझौते से NLFT और ATTF के 328 लोग एकसाथ जुड़ेंगे। केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के लिए 250 करोड़ रुपए का पैकेज भी दिया। NLFT और ATTF त्रिपुरा के बड़े सशस्त्र संगठनों में से एक थे। त्रिपुरा में जनजातीय और आदिवासी लोगों की पहचान के लिए मांग करते थे। भारत सरकार ने दोनों ग्रुप को आदिवासियों के हितों से समझौता नहीं करने का आश्वासन दिया। अब तक त्रिपुरा के लगभग 10 हजार उग्रवादियों ने सरेंडर किया है।

भारतीय नौसेना और दक्षिण अफ्रीका की नौसेना ने पनडुब्बी बचाव सहायता सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यान्वयन समझौते पर सहमति के साथ हस्ताक्षर किए

भारतीय नौसेना और दक्षिण अफ्रीका की नौसेना ने द्विपक्षीय नौसैनिक सहयोग को विस्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में एक कार्यान्वयन समझौते (आईए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो किसी संकट या दुर्घटना के समय दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के पनडुब्बी चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और दक्षिण अफ्रीका की नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल मोंडे लोबेस ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, भारतीय नौसेना आवश्यकता पड़ने पर अपने डीप सबमर्जेन्स रेस्क्यू व्हीकल (डीएसआरवी) को तैनात करके दक्षिण अफ्रीका की नौसेना को सहायता प्रदान करेगी, जिससे दोनों देशों नौसेनाओं के बीच सहयोगात्मक संबंध और भी मजबूत होंगे।

वैश्विक टेक्‍सटाइल प्रदर्शनी भारत टेक-2025 अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी

भारतीय वस्त्रों का वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए एक वैश्विक टेक्‍सटाइल प्रदर्शनी भारत टेक-2025 अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी 14 से 17 फरवरी तक दिल्‍ली के भारत मंडपम और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में पांच हजार से अधिक घरेलू और छह हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के भाग लेने की संभावना है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन के विजन पर केंद्रित है।

संयुक्त कमांडरों का पहला सम्मेलन लखनऊ में शुरू हुआ

संयुक्त कमांडरों का पहला सम्मेलन लखनऊ में शुरू हुआ। इसका विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों में परिवर्तन‘ है। यह सम्मेलन बदलते परिवेश के अनुकूल भारत की सेना के भविष्य को आकार देने पर केंद्रित है। प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने थल सेनाध्यक्ष नरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के साथ सम्‍मेलन का नेतृत्व किया। वर्तमान सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की रक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए जनरल अनिल चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम करने, सहयोग बढाने और भविष्य की योजनाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्‍होंने एकीकरण के प्रारूप पर कई पहल शुरू करने के लिए तीनों सेनाओं की सराहना की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, मॉरीशस और सीरिया की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हैदराबाद को भारत की खेल राजधानी के रूप में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

कर्मचारी भविष्‍य निधि योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोग अब पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी हिस्‍से में किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्‍त कर सकेंगे

कर्मचारी भविष्‍य निधि योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोग अब पहली जनवरी 2025 से देश के किसी भी हिस्‍से में किसी भी बैंक में अपनी पेंशन प्राप्‍त कर सकेंगे। इससे 78 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को लाभ होगा। यदि पेंशन भोगी एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर चला जाता है या अपनी बैंक या बैंक शाखा बदल लेता हो तो भी नयी व्‍यवस्‍था के तहत केंद्रीकृत प्रणाली पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में भेजे जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी और इसके बिना ही पूरे भारत में पेंशन का वितरण सुनिश्चित हो जाएगा।

हैदराबाद में हो रहा है दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन

हैदराबाद, दो दिवसीय ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन कर रहा है इसका विषय ‘एआई को सबके लिए अनुकूल बनाना’ है। तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे राज्‍य को वैश्विक इनोवेशन हब बनने के उद्देश्‍य को गति मिलेगी। शिखर सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र और विशेष सत्रों का आयोजन होगा जिनमें एआई प्रगति, व्यावहारिक अनुप्रयोगों और भविष्य के अवसरों पर चर्चा होगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पोषण ट्रैकर पहल के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पोषण ट्रैकर पहल के लिए ई-गवर्नेंस 2024 का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार सरकारी प्रक्रिया और डिजिटल परिवर्तन के लिए पोषण ट्रैकर पहल को दिया गया है। पोषण ट्रैकर बच्चों के पोषण विकास की वास्तविक समय की निगरानी और मूल्यांकन के साथ बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मिशन पोषण 2.0 ने अपनी मासिक विकास निगरानी पहल पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाखों जीवन के विकास पर नजर रखने में उल्लेखनीय प्रगति की है। पोषण ट्रैकर कार्यक्रम ने विकास के मुद्दों की सफलतापूर्वक पहचान की है और उन्हें संबोधित किया है, जिससे लक्षित बेहतर पोषण परिणामों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

आरआईएनएल की डॉ. दसारी राधिका को भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के इस्पात सम्मेलन- 2024 में प्रतिष्ठित ‘जेंडर डायवर्सिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली में आयोजित भारतीय इस्पात सम्मेलन- 2024 में भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) ने प्रतिबद्धता में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल की डीजीएम (एचआर) डॉ. दसारी राधिका को प्रतिष्ठित ‘लैंगिक विविधता (जेंडर डायवर्सिटी) पुरस्कार’ प्रदान किया। यह पुरस्कार इस्पात उद्योग के कई दिग्गजों की उपस्थिति में भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने प्रदान किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित भारत@2047 की परिकल्पना के अंतर्गत इंडिया ग्राफीन इंजीनियरिंग और नवाचार केंद्र (आईजीईआईसी) का शुभारंभ किया गया

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने आधिकारिक रूप में विकसित भारत@2047 की परिकल्पना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल, इंडिया ग्राफीन इंजीनियरिंग और नवाचार केंद्र (आईजीईआईसी) के शुभारंभ की घोषणा की है। इंडिया ग्राफीन इंजीनियरिंग और नवाचार केंद्र (आईजीईआईसी), जिसे ग्राफीन तकनीक के व्यावसायीकरण में नेतृत्व की दिशा में भारत के प्रयास के रूप में व्यक्त किया गया है, रणनीतिक रूप से केरल के त्रिवेन्द्रम में अपने अनुसंधान एवं विकास व्यवस्था और बेंगलुरु, कर्नाटक में एक कॉर्पोरेट और व्यवसायिक विकास केंद्र के साथ स्थित है। केरल सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विनिर्माण इकाई, केरल के पलक्कड़ में स्थित है, जो ग्राफीन तकनीक के विकास और व्यावसायीकरण के लिए एक व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण कर रही है।

पेरिस पैरालंपिक: स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले तीरंदाज बन हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास

पेरिस पैरालंपिक 2024 हरविंदर सिंह ने पुरुषों के निजी तीरंदाजी रिकर्व ओपन फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पैरालंपिक या ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले तीरंदाज बने। इसके बाद, पुरुषों के क्‍लब थ्रो एफ-51 के फाइनल में धर्मवीर ने 34.92 मीटर की दूरी तक थ्रो करके एशियाई रिकार्ड तोड़ने के साथ स्‍वर्ण पदक जीता। प्रणव सूरमा ने इसी स्‍पर्धा में 34.59 मीटर की दूरी तक थ्रो करके रजत पदक जीता।

सचिन सरजेराव ने शॉटपुट में सिल्वर जीता

4 सितंबर को पेरिस पैरालिंपिक में भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों के शॉटपुट F46 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वे 40 साल में पैरालिंपिक शॉटपुट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। इस इवेंट में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने (16.38 मीटर) गोल्ड जीता। सचिन ने 2024 में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 2023 में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था। इस इवेंट में सचिन ने 16.21 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में रिकॉर्ड बनाया था। सचिन से पहले भारत ने 1984 में शॉटपुट में मेडल जीता था। 1984 में न्यूयॉर्क पैरालिंपिक के दौरान जोगिंदर सिंह बेदी ने 10.8 मीटर का थ्रो किया था।

IPL के वैल्यूएशन में 10.6% की गिरावट

4 सितंबर को वैल्यूएशन सर्विस प्रोवाइडर फर्म डी एंड पी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैल्यूएशन को लेकर रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, लीग की वैल्यू एक साल में 10.6% गिरी है। 2023 में IPL की कुल वैल्यू 92.5 हजार करोड़ रुपए थी। 2024 में यह 82.7 हजार करोड़ रुपए रह गई है। फ्रेंचाइजी की वैल्यूएशन रैंकिंग में मुंबई इंडियंस टॉप पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा स्थान मिला है। स्टडी के मुताबिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की वैल्यू बढ़ी है, जिसमें एक साल में 8% का इजाफा हुआ है। 2023 में WPL की वैल्यू 1250 करोड़ रुपए थी और अब यह 1350 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले कुछ साल में भारत में क्रिकेट ब्रॉडकास्टिंग में मोनोपॉली बढ़ने के कारण IPL की वैल्यू गिरी है। मोनोपॉली का मतलब एक कंपनी का बढ़ता दबदबा होता है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.