Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 September 2024

WHO ने एमपॉक्स के खिलाफ पहली वैक्सीन को मंजूरी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने 13 सितंबर को एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को एमपॉक्स के खिलाफ पहली वैक्सीन घोषित किया। इस वैक्सीन को प्री क्वालिफिकेशन सूची में जोड़ा गया है। एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को फिलहाल 18 साल से कम लोगों के लिए नहीं बनाया गया है। एक्सपोजर से पहले दी गई सिंगल डोज एमवीए-बीएन वैक्सीन लोगों को मंकीपॉक्स से बचाने में अनुमानित 76 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि 2 खुराक अनुमानित 82 प्रतिशत प्रभावी है। MVA-BN वैक्सीन को स्विट्जरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, यूरोपीय संघ और UK में मंजूरी दे दी गई है। WHO ने जल्द से जल्द बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए भी ऐसी वैक्सीन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एमपॉक्स (जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था) मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। इससे सामान्य रूप से हल्की बीमारी के साथ त्वचा पर चकत्ते (रैश) पैदा होते हैं। अधिकांश रूप से यह किसी एमपॉक्स-संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक शारीरिक या अंतरंग (त्वचा से त्वचा) संपर्क के माध्यम से फैलती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए काम करती है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का शुभारंभ हुआ

13 सितंबर को गोवा में 20वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (MSDC) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय समुद्री विवाद समाधान केंद्र (IIMDRC) का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तटीय राज्यों में मेगा शिपबिल्डिंग पार्क की स्थापना की योजनाओं पर चर्चा की गई। IIMDRC को मुंबई में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय और इंडिया इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MoU) हुआ है। IIMRDC समुद्री विवादों से निपटारे के लिए एक विशेष मंच के रूप में काम करेगा। यह समुद्री विवादों को कुशलतापूर्वक हल करने के लिए मेरिट के आधार पर और इंडस्ट्री के हिसाब से समाधान पेश करेगा। 20वीं MSDC के दौरान विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और सफलतापूर्वक उनका समाधान किया गया। पॉलिसी थिंक टैंक IMC को समुद्री हितधारकों को एक साथ लाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इनोवेशन, नॉलेज शेयरिंग और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग को बढ़ावा देगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 का उद्घाटन किया। दो दिन तक फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में चलने वाले सम्मेलन में 750 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर अमित शाह ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा तैयार किये गए डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। इस डैशबोर्ड को पुलिस महानिदेशकों के सालाना सम्मेलन में लिए गए फैसलों की रियल टाइम जानकारी के लिए बनाया गया है। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेजी से बदलती तकनीक के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां भी बदल रही हैं और इसके अनुरूप सुरक्षा एजेंसियों को तैयार करना जरूरी है।

फोर्ड मोटर कंपनी तमिलनाडु में मैन्युफैचरिंग प्लांट फिर से शुरू करेगी

फोर्ड मोटर कंपनी ने 13 सितंबर को कहा कि वह दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी इस प्लांट में तैयार की गई कारों का एक्सपोर्ट करेगी। इससे फोर्ड इंडिया उस मार्केट में फिर से एंटर कर सकेगी जहां से वह तीन साल पहले बाहर हो गई थी। दो दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में मैन्युफैक्चरिंग फिर से शुरू करने के लिए फोर्ड कंपनी से बातचीत हो रही है। स्टालिन ने मंगलवार को मिशिगन में फोर्ड के मुख्यालय का दौरा किया और कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के साथ विस्तृत चर्चा की और उनसे उत्पादन फिर से शुरू करने का आग्रह किया। फोर्ड इंडिया ने 9 सितंबर, 2021 को अपनी इकाई चरणबद्ध तरीके से बंद करने का ऐलान किया था। दरअसल उसे सेल्स बढ़ाने में कठिनाई हो रही थी। फोर्ड मोटर कंपनी एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल निर्माता है। इसकी स्थापना 16 जून 1903 को हेनरी फोर्ड ने की थी। इसका हेडक्वार्टर डियरबॉर्न, मिशिगन में है। फोर्ड कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी और प्रमुख कार निर्माताओं में से एक है।

चश्मे बिना पढ़ने में मदद करने वाले आईड्रॉप पर रोक

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को प्रेस्वू नाम के आई ड्रॉप की मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है। इस आई ड्रॉप को मुंबई स्थित दवा निर्माता कंपनी एंटोड फार्मास्यूटिकल्स ने बनाया था। आईड्रॉप को आंखों में डालने के बाद चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिना चश्मे के भी आसानी से किताब पढ़ी जा सकती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इस आई ड्रॉप को इस शर्त के साथ परमिशन दी थी कि सिर्फ इसे डॉक्टर की सलाह पर ही यूज किया जाए। कंपनी पर आरोप है कि वह इसे बिना प्रिस्क्रिप्शन के खरीदने का प्रचार कर रही थी। यह आईड्रॉप अक्टूबर में मार्केट में आने वाली थी।

NSA अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 12 सितंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात सेंट पीटर्सबर्ग के कोंस्टैंटिनोव्स्की पैलेस में हुई। बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास पर चर्चा की। बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों में सुरक्षा मुद्दों के महत्व पर जोर दिया। ये मुलाकात ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-साउथ अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई। इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले महीने रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस आने का न्योता दिया। इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 22 अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी प्रस्ताव रखा। इससे पहले अजीत डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु के साथ व्यापक बातचीत की और पारस्परिक हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। डोभाल की रूस यात्रा पीएम मोदी द्वारा यूक्रेन की यात्रा के ढाई सप्ताह बाद हुई है।

धरती से 700 km ऊपर दो एस्ट्रोनॉट ने स्पेसवॉक की

इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन में 12 सितंबर को 2 एस्ट्रोनॉट्स ने पृथ्वी से करीब 700 किलोमीटर ऊपर स्पेसवॉक कीं। स्पेसवॉक के समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार 25,000 किमी प्रति घंटा थी। यह किसी प्राइवेट स्पेसशिप से की गई पहली स्पेसवॉक है। इस मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट स्पेस में गए हैं। इनमें से दो एस्ट्रोनॉट मिशन कमांडर जेरेड आइसेकमैन और मिशन स्पेशलिस्ट सारा गिलिस करीब 10 मिनट के लिए स्पेसवॉक के लिए बाहर निकले। मिशन कमांडर जेरेड आइसेकमैन के स्पेसवॉक करने के बाद मिशन स्पेशलिस्ट सारा गिलिस स्पेसक्राफ्ट से बाहर आईं। स्पेसवॉक के बाद स्पेसक्राफ्ट के हैच को बंद कर दिया गया। 5 दिन के इस मिशन में एस्ट्रोनॉट जिस ऑर्बिट में गए हैं, उसमें 50 साल से ज्यादा समय से कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया। इलॉन मस्क की कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट से मिशन लॉन्च हुआ था। पोलारिस डॉन मिशन में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से एस्ट्रोनॉट्स गए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नॉर्थ बाउंड कनेक्टर ब्रिज का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 12 सितंबर को नॉर्थ बाउंड कनेक्टर ब्रिज का उद्घाटन किया। यह मुंबई के कोस्टल रोड और बांद्रा वर्ली सी लिंक को जोड़ने वाला ब्रिज है। अगर आप दक्षिण मुंबई में है और आपको उत्तर मुंबई जाना है, तो मरीन ड्राइव से कोस्टल रोड से बांद्रा वर्ली सी लिंक का इस्तेमाल करते हुए सीधे बांद्रा पहुंच सकते हैं। दक्षिण मुंबई से उत्तर मुंबई का सफर अब महज 20 से 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। पहले इस सफर के लिए 40-60 मिनट तक का वक्त लग जाता था। इस ब्रिज पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक सफर किया जा सकेगा। शनिवार और रविवार को मेंटेनेंस के लिए यह बंद रहेगा। साथ ही कोस्टल रोड का दूसरा हिस्सा दिसंबर, 2024 तक सी लिंक से जुड़कर आवागमन के लिए खोला जा सकता है। पहले इसका उद्घाटन 15 अगस्त तक होना था, लेकिन बारिश और हाइटाइड के कारण काम एक माह देरी से खत्म हुआ।

अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की

100 दिन से अंतरिक्ष में फंसीं भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने कहा कि वे अमेरिकी चुनाव में स्पेस से वोटिंग करेंगे। NASA इस पर काम कर रहा है कि कैसे हम वोट दे सकें। हालांकि 400 किलोमीटर दूर स्पेस सेंटर से सुनीता और बुच ने अमेरिकी चुनाव में वोट डालने के लिए नासा से पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट की है। सुनीता और बुच ने 5 जून को स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। वे 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे ​थे। इन्हें 13 जून को वापस आना था। लेकिन, NASA के बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण इनकी वापसी टाल दी गई। अब दोनों के 2025 में ही वापस आने की संभावना है।

अडाणी ग्रुप ने टाइम मैगजीन के बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में जगह बनाई

अडाणी ग्रुप को टाइम मैग्जीन की ‘वर्ल्ड्स बेस्ट कंपनीज ऑफ 2024’ सूची में शामिल किया गया है। टाइम मैग्जीन ने इस सूची को एक प्रमुख वैश्विक उद्योग रैंकिंग और सांख्यिकी पोर्टल स्टेटिस्टा के साथ मिलकर तैयार किया है। स्टेटिस्टा और टाइम द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में दुनिया की 1,000 शीर्ष कंपनियों का मूल्यांकन किया गया। ये सूची तीन प्रमुख आयामों- कर्मचारी संतुष्टि, राजस्व वृद्धि और सस्टेनेबिलिटी के आधार पर की है। अडाणी पोर्टफोलियो की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में से 8 को इस मूल्यांकन में शामिल किया गया, जबकि बाकी तीन कंपनियां इन आठ कंपनियों की सहायक हैं। TIME ने इन कंपनियों को वर्ल्ड बेस्ट बिजनेस 2024 की लिस्ट में जगह दी है:-

  1. अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  2. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड
  3. अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  4. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड
  5. अडाणी टोटल गैस लिमिटेड
  6. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड
  7. अडाणी पावर लिमिटेड
  8. अडाणी विल्मर लिमिटेड

55वां इफ्फी महोत्‍सव 20 नवम्‍बर से 28 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित होने जा रहा है

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2024 के हिस्‍से के रूप में युवा फिल्‍म निर्माताओं के लिए श्रेष्‍ठ डेब्‍यू भारतीय फिल्‍म खंड 2024 की शुरूआत की है। 55वां इफ्फी महोत्‍सव 20 नवम्‍बर से 28 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित होने जा रहा है। इस खंड के जरिए इफ्फी भारतीय डेब्‍यू फिल्मों पर भी ध्‍यान केन्द्रित करेगा। इस खंड में देशभर की विविध कथाओं और सिनेमाई शैलियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये खंड युवा फिल्‍म निर्माताओं के सृजनात्‍मक दृष्टिकोण और अदभुत कथा वाचन शैलियों को दर्शाएंगे। यह खंड नई प्रतिभा को एक मंच प्रदान करेगा और उभरते निर्देशकों के कार्य का प्रदर्शन करेगा।

झारखंड में करम त्योहार धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है

झारखंड में करम त्योहार धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्‍योहार भादों मास की एकादशी को मनाया जाता है। फसलों का यह त्‍योहार झारखंड के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। यह त्‍योहार अच्छी फसल और स्वास्थ्य के लिए भी मनाया जाता है।

भारत के लोक सेवा प्रसारक: दूरदर्शन के 65 वर्ष पूरे होने का उत्सव

भारत का लोक सेवा प्रसारक दूरदर्शन इस वर्ष बेहद गर्व के साथ अपनी 65वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 सितंबर 1959 को अपनी स्थापना के बाद से ही दूरदर्शन भारतीय मीडिया का आधार रहा है, जो राष्ट्र की आवाज़ के रूप में सेवा प्रदान करते हुए एकता, संस्कृति और शिक्षा को बढ़ावा देता रहा है। दिल्ली में एक प्रायोगिक प्रसारण के साथ अपनी सादगीपूर्ण शुरुआत से लेकर दूरदर्शन आज दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संगठनों में से एक बन चुका है।

अल्जीरिया ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल हुआ

अल्जीरिया को ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक के सबसे नए सदस्य के रूप में मंजूरी दी गई है, जो विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के विकल्प तलाशने वाले अन्य देशों में शामिल हो गया है। अल्जीरिया के अलावा, ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक ने अपनी बढ़ती सदस्यता के हिस्से के रूप में मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और सऊदी अरब सहित अन्य देशों का स्वागत किया है। 2015 में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित एनडीबी का उद्देश्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे और सतत विकास परियोजनाओं का समर्थन करना है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पीसीएएफ में शामिल होने वाला पहला प्रमुख बैंक बन गया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9 सितंबर, 2024 को पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंसियल्स (PCAF) में शामिल होने वाला पहला प्रमुख भारतीय बैंक बन गया है, जो अपनी अप्रत्यक्ष उत्सर्जन को प्रबंधित और कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह निर्णय जलवायु जोखिम प्रबंधन पर बढ़ते वैश्विक फोकस को दर्शाता है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी जलवायु जोखिम प्रकटीकरण पर हाल ही में जारी मसौदा दिशानिर्देशों के अनुरूप है। PCAF एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य वित्तीय गतिविधियों से संबंधित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का मानकीकृत आकलन और प्रकटीकरण प्रदान करना है, जिसमें ऋण और निवेश शामिल हैं, और यह भारतीय रिज़र्व बैंक के जलवायु जोखिम प्रकटीकरण के मसौदा दिशानिर्देशों के अनुरूप है।

सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 1 बिलियन फॉलोअर्स हुए

पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक बिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के करीब 638 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और एक्स (पहले ट्विटर) पर 113 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो ने 5 सितंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एस्टाडियो दा लूज स्टेडियम में खेले गए नेशंस लीग टूर्नामेंट के इस मुकाबले में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हराया। रोनाल्डो ने मैच के 34वें मिनट में गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। रोनाल्डो ने नूनो मेंडेस के क्रॉस पर गोल कर प्रोफेशनल फुटबॉल में इतिहास रच दिया। रोनाल्डो के करियर की शुरुआत 2002 में हुई थी। पुर्तगाल की ओर से यह उनका 131वां गोल रहा। 900 में से उनके आधे गोल रियल मैड्रिड के लिए आए हैं। इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, जुवेंतस और मौजूदा क्लब अल नसेर के लिए किए हैं।

भालाफेंक में, नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में रजत जीता

भालाफेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का रजत पदक जीत लिया है। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में, नीरज ने 87.86 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था और वे केवल 1 सेंटीमीटर के अंतर से स्वर्ण जीतने से चूक गए। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स ने जीता। जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर रहे। यह लगातार दूसरा मौक़ा है जब नीरज डायमंड लीग में उप-विजेता रहे हैं।

सीरिया ने चौथी इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत हासिल की

चौथी इंटरकॉन्टिनेंटल कप पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप सीरिया की शानदार जीत के साथ संपन्न हुई, क्योंकि उन्होंने अंतिम राउंड-रॉबिन मैच में गत चैंपियन भारत को निर्णायक 3-0 से हराया। हैदराबाद, तेलंगाना के जीएमसी बालायोगी गाचीबोवली स्टेडियम में 3 से 9 सितंबर, 2024 तक आयोजित इस टूर्नामेंट ने पूरे प्रतियोगिता में सीरिया के प्रभुत्व को प्रदर्शित किया।

हिंदी दिवस

1949 में 14 सितंबर के दिन संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था। इस दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। इसका उद्देश्य देश के साथ-साथ भारत की भाषाई विविधता और एकता को मान्यता देने का एक प्रयास था। पहली बार हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 को मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में हिंदी भाषा के महत्व और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था। भारत में हिंदी भाषा एक दूसरे से जोड़ने वाली भाषा मानी जाती है और इससे राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती मिलती है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.