Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

14 October 2024

WHO ने भारत को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किया

सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को संक्रामक बैक्टीरियल संक्रमण ट्रेकोमा से मुक्त घोषित कर दिया है। इसे अंधेपन के मुख्य कारणों में से एक माना जाता है। यह उपलब्धि देशभर में लाखों लोगों की दृष्टि बचाने के लिए किए गए दशकों से प्रयासों का नतीजा है। क्लैमाइडिया ट्रेकोमैटिस बैक्टीरिया के कारण होने वाला ट्रेकोमा विशेष रूप से बच्चों को प्रभावित करने वाली एक गंभीर समस्या रही है। वैश्विक स्तर पर करीब इसने 15 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से करीब 60 लाख लोग गंभीर दृष्टि हानि के जोखिम में हैं। यह बीमारी नजदीकी संपर्क, साझा की गई व्यक्तिगत वस्तुओं, और गंदगी व भीड़-भाड़ जैसे पर्यावरणीय कारकों से फैलती है। 20वीं सदी के मध्य में भारत में ट्रेकोमा संकट चरम पर था, जहां गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में संक्रमण दर 50% से भी अधिक थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भारतीय सरकार ने 1963 में राष्ट्रीय ट्रेकोमा नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम ने WHO की SAFE रणनीति को अपनाया, जिसमें सर्जरी, एंटीबायोटिक्स, चेहरे की सफाई, और पर्यावरण सुधार शामिल थे।

वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में होगा आयोजित

अमरीका-भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम की मेजबानी में वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में आयोजित होगा। इसका उद्देश्‍य द्विपक्षीय व्‍यापार, आपूर्ति श्रृंखला, सेमीकंडक्‍टर निवेश, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और आधुनिक प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाना है। क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन और संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में सम्‍बोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की हाल की अमरीका यात्रा के बाद यह सम्‍मेलन हो रहा है। एक दिन के सम्‍मेलन का उद्देश्‍य रक्षा संबंधों और स्‍वच्‍छ ऊर्जा को बढावा देना तथा स्‍वतंत्र और मुक्‍त हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना है। फोरम के अध्‍यक्ष जॉन चैम्‍बर्स ने कहा कि यह सदी भारत की है और वे अनंत सम्‍भावनाओं को लेकर उत्‍साहित हैं।

स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में शुरु हो रही अंतर-संसदीय संघ की 149वीं बैठक में संसदीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में शुरु हो रही अंतर-संसदीय संघ की 149वीं बैठक में संसदीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बैठक इस महीने की 17 तारीख तक चलेगी। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री बिरला ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान वे “अधिक शांतिपूर्ण और सतत् भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग” विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। अंतर-संसदीय संघ में 180 सांसद और 15 एसोसिएट सदस्य हैं। इसके सदस्य देशों में चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे बडे देशों के अतिरिक्‍त काबो वेर्दे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देश भी शामिल हैं।

पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को बदलने के तीन वर्ष पूरे किए

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर 2021 को शुभारंभ किए गए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) ने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं, जिसने देश के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को बदलने में बहुत महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। पीएम गतिशक्ति ने भारत द्वारा बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के तरीके को पुन: परिभाषित किया है। 44 केंद्रीय मंत्रालयों और 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से भू-स्थानिक डेटा का उपयोग करके, इस प्लेटफॉर्म ने अंतर-मंत्रालयी समन्वय में उल्लेखनीय सुधार किया है और परियोजना निष्पादन को सुव्यवस्थित किया है।

केन्‍द्र ने जम्‍मू-कश्‍मीर से राष्‍ट्रपति शासन हटाया, केन्‍द्रशासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्‍त

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में नई सरकार के गठन का रास्‍ता साफ करते हुए राष्‍ट्रपति शासन हटा दिया गया है। केन्‍द्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिला है।

हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है प्रतिष्ठित अलाई बलाई समारोह

तेलंगाना में, दशहरा महोत्सव के एक दिन बाद, प्रतिष्ठित अलाई बलाई समारोह हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में वक्ताओं ने त्योहारों के माध्यम से एकता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। अलाई बलाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में तेलंगाना, उत्तराखंड, राजस्थान, मेघालय समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हुए। दशहरा उत्सव के एक दिन बाद अलाई बलाई मनाया जाता है।

रतन टाटा के सम्मान में बिहार डाक परिमंडल ने जारी किया विशेष कवर

पद्म विभूषण से अलंकृत रतन नवल टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि देते हुए बिहार डाक सर्किल (Bihar Postal Circle) ने स्थानीय मेघदूत भवन के सभागार कक्ष में एक विशेष आवरण जारी किया। इस विशेष आवरण का अनावरण बिहार सर्किल, पटना के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। डाक विभाग ने इस आवरण को रतन नवल टाटा के उद्योग, समाज सेवा और राष्ट्रीय विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक बताया।

युवा शेरपा ने 18 साल की उम्र में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की

18 वर्षीय नेपाली पर्वतारोही नीमा रिंजी शेरपा ने बुधवार को दुनिया की 8,000 मीटर (26,246 फीट) ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। तिब्बत की 26,335 फीट ऊंची शीशा पंगमा की चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचने के बाद उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुहर लग गई। 18 वर्षीय नेपाली पर्वतारोही नीमा रिंजी शेरपा ने बुधवार को दुनिया की 8,000 मीटर (26,246 फ़ीट) ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। तिब्बत की 26,335 फ़ीट ऊंची शीशा पंगमा की चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचने के बाद उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुहर लग गई।

तान्या हेमंथ ने बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज में महिला सिंगल्स का खिताब जीता

ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो में खेले जा रहे बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तान्या हेमंथ ने ताइपे की तुंग सियो-टोंग को हराकर महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त तान्या ने महिला सिंगल्‍स फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त तुंग को 21-17, 21-17 से हराया। 21 वर्षीय तान्या का यह तीसरा और साल का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। वह 2024 में पोलिश ओपन और अजरबैजान इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं थी। तान्या हेमंथ ने 2022 में इंडिया इंटरनेशनल और 2023 में ईरान फज्र इंटरनेशनल में खिताब जीते। पुरुष डबल्‍स फाइनल में, हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनसाबपति की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी को ताइपे के चेन चेंग कुआन और पो ली-वेई की जोडी ने 17-21, 14-21 से हराया।

एशियाई टेबि‍ल टेनिस चैंपियनशिपः अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी ने पहला पदक जीतकर रचा इतिहास

टेबि‍ल टेनिस में भारत की शीर्ष महिला जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबि‍ल टेनिस चैंपियनशिप में देश के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अयहिका मुखर्जी और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी सेमीफाइनल में जापान की मीवा हरिमोतो और मियू किहारा की जोड़ी से 0-3 से पराजित हो गई। विश्व में 15वां स्थान रखने वाली अयहिका और सुतिर्था ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया गणराज्य की किम नायॉन्ग और ली यून्हे की अस्थायी जोड़ी को 3-1 से हराया था।

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2024

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (WMBD) एक द्विवार्षिक वैश्विक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके आवासों के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 2024 में, WMBD 11 मई और 12 अक्टूबर को मनाया गया, जो दुनिया भर में पक्षियों के प्रवासी चक्रों में महत्वपूर्ण तिथियों को चिह्नित करता है। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वर्ष में दो बार मनाया जाता है – मई और अक्टूबर में – दुनिया के विभिन्न भागों में मौसमी पक्षी प्रवास को दर्शाने के लिए। 2024 की थीम, “पक्षियों के लिए कीड़े”, प्रवासी पक्षियों के लिए कीड़ों के महत्व पर प्रकाश डालती है और कीटों की तेज़ी से घटती आबादी की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान करती है।

अंतरराष्‍ट्रीय आपदा जोखिम शमन दिवस

वैश्विक आपदा जोखिम और हानि को कम करने के सेंडाइ फ्रेमवर्क के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, 13 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) 2024 का विषय आपदा मुक्त भविष्य के लिए युवाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका पर होगा। इस वर्ष का विषय है- उज्‍जवल भविष्‍य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्‍त बनाना

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.