Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Tricks

15 October 2024

तीन साइंटिस्‍ट्स को मिला इकोनॉमिक साइंस में नोबेल

14 अक्टूबर को इकोनॉमिक साइंस में नोबेल प्राइज के लिए डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेमा ए रॉबिन्सन के नाम की घोषणा हुई। तीनों साइंटिस्ट ने 'ऑर्गनाइजेशंस के बनने और वह कैसे समृद्धि को प्रभावित करते हैं' को लेकर स्टडी की है। ऐसमोग्लू और जॉनसन मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काम करते हैं। रॉबिन्सन शिकागो यूनिवर्सिटी में रिसर्च करते हैं। इकोनॉमिक्स का नोबेल प्राइज 2023 में प्रोफेसर क्लाउडिया गोल्डिन को मिला था। नोबेल प्राइज को बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है। नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है, जिन्होंने डायनामाइट का आविष्कार किया था।

कविता सहाय ने DGMS का पद ग्रहण किया

14 अक्टूबर को सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय ने नौसेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (DGMS) का पद संभाला। सहाय इससे पहले सेना के मेडिकल कोर में कर्नल कमांडेंट के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला ऑफिसर बन चुकीं हैं। कविता सहाय ने पैथोलॉजी और ओंकोपैथालॉजी में AIIMS से एक्सपर्टीज हासिल की है। वे आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च और रेफरल (HRR) और बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट (BHDC) में लैब साइंसेज की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे पुणे में FMSC में पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर पद भी संभाल चुकी हैं। कविता सहाय को 2024 में सेना पदक और 2018 में विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जा चुका है।

महाराष्ट्र् स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदला

14 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर 'रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य स्किल यूनिवर्सिटी' कर दिया। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक के दौरान यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का फैसला सुनाया। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया था। महाराष्ट्र सरकार ने पद्म विभूषण रतन टाटा के सम्मान में यूनिवर्सिटी का नाम बदला है। महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिर्सिटी में स्टूडेंट्स को रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कराया जाता है। 17 एकड़ में फैली यह यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के पनवेल में स्थित है। यह महाराष्ट्र की पहली स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 2017 में महाराष्ट्र स्टेट स्किल सोसाइटी अधिनियम, 2015 के तहत हुई थी।

जल शक्ति मंत्रालय ने 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं की सूची की घोषणा की है। सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ओडिशा को दिया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश को दूसरा तथा गुजरात और पुडुचेरी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी के साथ-साथ कुछ श्रेणियों में नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। जल शक्ति मंत्रालय के मुताबिक जल शक्ति मंत्रालय के तहत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर) ने 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए 9 श्रेणियों में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं की घोषणा की है। इनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं।

केंद्रीय कैबिनेट समिति नई मिसाइल परीक्षण रेंज स्थापित करने की दी मंजूरी, अबूझमाड़ के घने वन क्षेत्र में भी युद्धाभ्यास रेंज की जाएगी स्थापित

एक तरफ भारत नई-नई मारक क्षमता वाली मिसाइलें विकसित करके एयरोस्पेस की दुनिया में अपना दबदबा कायम कर रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय सेना भी लगातार अपने फायरिंग रेंज की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने आंध्र प्रदेश में एक नई मिसाइल परीक्षण रेंज स्थापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा सेना ने माओवादियों के गढ़ अबूझमाड़ के घने वन क्षेत्र में विशाल सैन्य युद्धाभ्यास रेंज की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके अनुसार नई मिसाइल रेंज आंध्र प्रदेश के नागयालंका क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। नई मिसाइल परीक्षण रेंज का इस्तेमाल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, टैंक रोधी मिसाइल और सामरिक मिसाइल प्रणालियों के परीक्षण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय सेना माओवादियों के गढ़ अबूझमाड़ के घने वन क्षेत्र में 545 वर्ग किलोमीटर में फैले एक विशाल सैन्य युद्धाभ्यास रेंज की स्थापना करेगी। इसका उपयोग एकीकृत युद्ध समूहों, स्ट्राइक कोर, लड़ाकू विमानन ब्रिगेड, रॉकेट फोर्स के अभ्यास के लिए किया जाएगा। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में फैला हुआ अबूझमाड़ 4,000 वर्ग किलोमीटर में फैला वन क्षेत्र है।

किशोर कुमार की 37वीं पुण्य तिथि पर राजकुमार हिरानी को खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रसिद्ध गायक और अभिनेता किशोर कुमार की 37वीं पुण्य तिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकप्रिय फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक राजकुमार हिरानी को राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुँवर विजय शाह ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। मध्य प्रदेश का खंडवा जिला किशोर कुमार का जन्मस्थान है। यह पुरस्कार 1997 से प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा प्रख्यात कलाकारों को दिया जाता है।

भारतीय युवाओं के लिए वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा

14 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन मैट थिसलथवेट ने भारतीय युवाओं के लिए वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा लॉन्च करने का ऐलान किया। थिसलथवेट ने भारत की यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए वीजा की घोषणा की। इससे 18 से 30 साल के 1 हजार भारतीय युवाओं को ऑस्ट्रेलिया में काम करने और पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इस वीजा से 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहकर कल्चरल स्टडी की अनुमति मिलेगी। अभी भारतीय युवा ऑस्ट्रेलिया में स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई और कुशल वीजा के तहत काम कर रहे हैं। वीजा बैलट प्रोसेस 1 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है, जिसमें अभी तक 40 हजार युवाओं ने अप्लाई कर दिया है। वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा की सालाना 1 हजार स्टूडेंट्स की लिमिट है, जिसे बैलेट प्रोसेस से चुना जाएगा।

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में सहयोग के लिए और राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में 5 उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए मेटा के साथ साझेदारी की

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कौशल भारत मिशन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में सहयोग और हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर में स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) में 5 उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की स्थापना के लिए मेटा के साथ साझेदारी की। इस साझेदारी के तहत, मेटा के ओपन-सोर्स लामा मॉडल द्वारा संचालित एक अभिनव एआई-चैटबॉट विकसित किया जाएगा, जो स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी) पोर्टल पर शिक्षार्थियों के अनुभव को बढ़ाएगा। एसआईडी पोर्टल में एकीकृत किया जाने वाला चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे सहायता प्रदान करता है, जिससे पाठ्यक्रम की जानकारी की खोज, पाठ्यक्रम सामग्री के लिए इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर और संशोधन के लिए व्याख्यान सारांश और प्रासंगिक वीडियो तक पहुंच संभव हो पाती है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चरण-I लागू किया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 234 पर पहुंचने के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-I को लागू किया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। इसे देखते हुए, जीआरएपी के चरण-I के अनुसार 27-सूत्रीय कार्य योजना आज सुबह 8 बजे से पूरे एनसीआर में लागू की जा रही है। इस आशय का निर्णय सीएक्यूएम उप-समिति द्वारा लिया गया, जिसने दिल्ली-एनसीआर की वर्तमान वायु गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए कल बैठक की। कार्य योजना में एनसीआर राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और दिल्ली प्रदूषण और नियंत्रण समिति सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित किए जाने वाले कदम शामिल हैं। इन कदमों में निर्माण और विध्वंस (सीएंडडी) गतिविधियों में धूल शमन उपायों पर निर्देशों का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट को नियमित रूप से उठाना शामिल है।

एएनआरएफ ने पीएमईसीआरजी और एमएएचए-ईवी की शुरुआत की घोषणा की

अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने अपनी पहली दो पहलों के दौरान प्रधानमंत्री प्रारंभिक कैरियर अनुसंधान अनुदान (पीएमईसीआरजी) और उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में उन्नति के लिए मिशन-इलेक्ट्रिक वाहन (एमएएचए-ईवी) मिशन की शुरुआत की घोषणा की है। पीएमईसीआरजी देश की परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होने और भारत की वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचार की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रारंभिक कैरियर शोधकर्ताओं को आमंत्रित करता है। दूसरी ओर, एमएएचए-ईवी मिशन को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) घटकों, विशेष रूप से बैटरी सेल, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन और ड्राइव (पीईएमडी) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक मजबूत अनुसंधान और विकास पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। दोनों पहलों का उद्देश्य अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाना है।

स्पेसएक्स ने स्टारशिप के जरिए बूस्टर स्टेज को रोबोटिक आर्म्स से पकड़ा

अमरीका में, एलॉन मस्‍क की कम्‍पनी स्‍पेसएक्‍स ने एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कम्‍पनी की स्‍टारशिप ने दक्षिणी टेक्‍सास के लॉन्‍चपैड पर गिरने वाले बूस्‍टर स्‍टेज को अपनी रोबोटिक आर्म्‍स के जरिए पकड़ा। उड़ान भरने के बाद बूस्‍टर लॉंन्‍चपैड की ओर लौट आया जबकि स्टारशिप के ऊपरी स्‍टेज को एक घंटे के भीतर हिंद महासागर की ओर आना था। 71 मीटर की ऊंचाई वाला स्‍टारशिप रॉकेट अब तक का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्षयान है। इस रॉकेट को बार-बार प्रयोग किया जा सकता है। इस रॉकेट को बनाने वाली स्‍पेसएक्‍स कम्‍पनी पुरानी रॉकेट प्रणाली से अलग एक ऐसा अंतरिक्षयान बनाने की उम्‍मीद कर रही है जो जमीन पर आकर ईधन भरे और कुछ घंटो बाद फिर से उड़ान भर ले।

नासा ने किसी ग्रह मिशन के लिए बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान यूरोपा क्लिपर लॉन्च किया

नासा ने यूरोपा क्लिपर लॉन्च किया है, जो किसी ग्रह मिशन के लिए बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान है। इस अंतरिक्ष यान का उद्देश्य यह जांचना है कि बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा में जीवन के लिए उपयुक्त परिस्थितियां हैं या नहीं। जिसमें बर्फ के मोटे बाहरी आवरण के नीचे छिपे हुए विशाल उपसतह महासागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। रोबोटिक सौर ऊर्जा से चलने वाला यह जांच यान 5 साल और 6 महीने में लगभग 2.9 बिलियन किलोमीटर की यात्रा करने के बाद 2030 में बृहस्पति के चारों ओर की कक्षा में प्रवेश करेगा। यूरोपा क्लिपर का नाम इसके गंतव्य, बृहस्पति के बर्फीले चंद्रमा यूरोपा के नाम पर रखा गया है। यूरोपा क्लिपर सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के चारों ओर एक तीव्र विकिरण वातावरण में काम करेगा।

अमेरिका ने इजराइल को उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली और लगभग सौ सैनिक भेजने की घोषणा की

अमरीका ने इजराइल को एक उन्‍नत मिसाइल रक्षा प्रणाली भेजने और इसे संचालित करने के लिए लगभग सौ अमरीकी सैनिक भेजने की घोषणा की है। एक वर्ष पहले हुए हमास के हमलों के बाद पहली बार अमरीकी बल इजराइल में तैनात किए जा रहे हैं। पेंटागन ने बताया कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्‍टम- थाड और अमरीकी सैनिकों को इजराइल भेजने के आदेश राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को दिए हैं। थाड मिसाइल प्रणाली बैलिस्टिक मिसाइलों से रक्षा करने के लिए जमीनी आधार का इंटरसेप्‍टर प्रणाली है। इसमें कोई हथियार नहीं होता है। इस प्रणाली से किसी तरह का हमला नहीं किया जा सकता है। प्रत्‍येक थाड ट्रक पर लगी बैटरी आठ मिसाइलों को ले जा सकती है। हमास और हिज्‍बुल्‍लाह के नेता और एक ईरानी जनरल की हत्‍या के जवाब में पहली अक्‍तूबर को इजराइल पर ईरान द्वारा कई मिसाइल दागे जाने के दो सप्‍ताह से भी कम समय में यह घोषणा की गई है। इजराइल अब तेहरान पर जवाबी हमले की योजना बना रहा है।

14 अक्टूबर 2024 को एलएंडटी, चेन्नई में बहुउद्देश्यीय पोत (एलएंडटी) परियोजना के पहले जहाज समर्थक का शुभारंभ

भारतीय नौसेना के लिए एलएंडटी, शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो बहुउद्देशीय पोत परियोजना के पहले जहाज का 14 अक्टूबर 2024 को एलएंडटी, कट्टुपल्ली में शुभारंभ किया गया। समुद्री परंपराओं के अनुरूप, जहाज का शुभारंभ श्रीमती शशि त्रिपाठी अध्यक्ष NWWA द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने की। जहाज का नाम समर्थक रखा गया है और यह परिकल्पित बहुआयामी भूमिका का पर्याय है। रक्षा मंत्रालय और एलएंडटी शिपयार्ड के बीच 25 मार्च 2022 को दो बहुउद्देशीय पोत बनाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। ये बहुउद्देशीय पोत जहाजों को खींचने, विभिन्न लक्ष्यों को लॉन्च और पुनः प्राप्त करने, स्वायत्त वाहनों को संचालित करने और विकासाधीन विभिन्न स्वदेशी हथियारों और सेंसरों के लिए परीक्षण मंच के रूप में कार्य करने में सक्षम होंगे। ये बहुउद्देशीय जहाज अधिकतम 15 नॉट्स की गति प्राप्त कर सकते हैं और इनकी लंबाई 106 मीटर और चौड़ाई 16.8 मीटर है।

केन्द्रीय विद्युत तथा आवासन और शहरी कार्य कैबिनेट मंत्री द्वारा राष्ट्रीय विद्युत योजना (ट्रांसमिशन) का शुभारंभ किया गया

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा स्थापित क्षमता तथा वर्ष 2032 तक 600 गीगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा स्थापित क्षमता का ट्रांसमिशन करने के उद्देश्य से सीईए ने विभिन्न हितधारकों के परामर्श से विस्तृत राष्ट्रीय विद्युत योजना (ट्रांसमिशन) तैयार की है। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने 14-15 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में सीईए द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय विचार-मंथन सम्मेलन के दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया। इस योजना में भंडारण प्रणालियों की आवश्यकता को भी ध्यान में रखा गया है, जैसे 47 गीगावाट वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और 31 गीगावाट पंप भंडारण संयंत्र, जिन्हें नवीकरणीय ऊर्जा के साथ विकसित किया जाना है। मुंद्रा, कांडला, गोपालपुर, पारादीप, तूतीकोरिन, विजाग, मैंगलोर आदि तटीय स्थानों पर ग्रीन हाइड्रोजन/ग्रीन अमोनिया विनिर्माण केंद्रों तक बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम की भी योजना बनाई गई है। राष्ट्रीय विद्युत योजना के अनुसार, 2022-23 से 2031-32 तक दस वर्ष की अवधि के दौरान 1,91,000 सीकेएम से अधिक ट्रांसमिशन लाइनें और 1270 जीवीए परिवर्तन क्षमता (220 केवी और उससे अधिक वोल्टेज स्तर पर) जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त, 33 गीगावाट एचवीडीसी बाई-पोल लिंक की भी योजना बनाई गई है। अंतर-क्षेत्रीय ट्रांसमिशन क्षमता को वर्तमान 119 गीगावाट से बढ़ाकर वर्ष 2027 तक 143 गीगावाट तथा वर्ष 2032 तक 168 गीगावाट करने की योजना है। ट्रांसमिशन योजना में नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका के साथ सीमा पार इंटरकनेक्शन के साथ-साथ सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात आदि के साथ संभावित इंटरकनेक्शन को भी शामिल किया गया है।

अगले वर्ष आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्‍व कप की मेजबानी करेगा भारत

भारत, अगले वर्ष आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्‍व कप की मेजबानी करेगा। अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ के अध्‍यक्ष लुसियानो रोसी ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने विश्‍व में निशानेबाजी की बढती लोकप्रियता में भारत के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भारत न केवल अपने प्रतिभाशाली निशानेबाजो, बल्कि खेल बुनियादी ढांचे के विस्‍तार की अपनी प्रतिबद्धता के कारण निशानेबाजी जगत की एक प्रमुख ताकत है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.