डॉ. आरिफ अल्वी (69) मंगलवार को पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए। पेशे से डेंटिस्ट रहे आरिफ प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं। आरिफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। नेशनल असेंबली और सीनेट के कुल 430 वोटों में से आरिफ को 212 (49.3%) वोट मिले। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवार ऐतजाज अहसान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मौलाना फजलुर रहमान को हराया।
देश में अगले 10 से 15 साल में 100 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि इन्हें 4.20 लाख करोड़ रुपए लागत और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए तैयार किया जाएगा। प्रभु के मुताबिक, मोदी सरकार एक कार्गो पॉलिसी लाने पर भी काम कर रही है। इस सेक्टर की कमियां दूर करने के लिए जनवरी में एविएशन समिट होगी।
राजस्थान के सिकर जिले के नीमड़ी गांव के ओमप्रकाश मिथरवाल ने विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीता। मिथरावाल पहले भारतयी हैं, जिन्होंने विश्व चैंम्पियनशिप की इस स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक जीता।
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अलगे साल से देश में चार वर्षिय एकीकृत बीएड कोर्स शुरू होगा। इससे 12वीं के बाद विद्यार्थी सीधे शिक्षक बनने की राह पकड़ सकेंगे।
अमेजन एक ट्रिलियन डॉलर (71 लाख करोड़ रुपए) मार्केट कैप वाली अमेरिका की दूसरी और दुनिया की तीसरी कंपनी बन गई। इसका शेयर मंगलवार को 2% तेजी के साथ 2050.50 डॉलर पर पहुंच गया। इस बढ़त से मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ। एपल दो अगस्त को 1 ट्रिलियन डॉलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी। इससे पहले 2007 में शंघाई के शेयर बाजार में पेट्रोचाइना का मार्केट वैल्यूएशन इस स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, कारोबार खत्म होने पर एक ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया था।