पवित्र कैलास के भारतीय क्षेत्र वाले 7120 वर्ग किलोमिटर हिस्से को राष्ट्रीय धरोहर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय वन्यजीव संस्थान(डब्ल्यूआइआइ) के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर न सिर्फ कैलास क्षेत्र को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मंशा जाहिर कर दी है, बल्कि इससे भारत, नेपाल और चीन के संयुक्त कैलास क्षेत्र(भारत - 7,120 चीन (तिब्बत) - 10,843 नेपाल - 13,289) को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने की तरफ भी कदम बढ़ गए हैं। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय संस्था इसीमोड के माध्यम से तीनों देशों के पवित्र कैलास के 31 हजार 252 वर्ग किमी भूक्षेत्र को यूनेस्को संरक्षित विश्व धरोहर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चीन ने सबसे पहले अपने हिस्से वाले भूक्षेत्र को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है।
सरकारी क्षेत्र का आइडीबीआइ बैंक अब भारतीय जीवन बीमा निगम का हो गया है। 21 जनवरी को एलआइसी ने बैंक की 51 फीसद बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एलआइसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद भी राकेश शर्मा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बने रहेंगे। बैंक निदेशक बोर्ड ने राजेश कंडवाल को एलआइसी के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया है।
भारतीय सेना फ्रांस से 3000 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘मिलन 2टी’ खरीदने पर विचार कर रहा है। सेना ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय समिति सेना के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इनकी खरीद पर एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम खर्च होगी। दुश्मन सेना की टैंक रेजीमेंट से मुकाबले के लिए सेकंड जेनरेशन की ये मिसाइलें कारगर होंगी। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) फ्रांस की कंपनी के साथ मिलकर इन मिसाइलों का भारत में ही निर्माण कर रही है। इनकी रेंज दो किमी से कुछ ज्यादा है।
सिद्धगंगा मठ के प्रमुख श्रीश्री शिवकुमार स्वामीजी का सोमवार को निधन हो गया। वे 111 साल के थे। स्वामीजी के निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं, मंगलवार को सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों का अवकाश रहेगा। कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। कर्नाटक की राजनीति में सिद्धगंगा मठ का काफी प्रभाव रहता है। शिवकुमार स्वामी लिंगायत समुदाय के मुख्य मठ सिद्धगंगा के प्रमुख थे। ये मठ बेंगलूरू से 80 किलोमीटर दूर तुमकुरु में है। कर्नाटक में इनके मठों की संख्या 400 से ज्यादा है। कर्नाटक में 17 से 18% आबादी लिंगायत समुदाय की है। इनका 100 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने कहा है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर न सिर्फ तेज रहेगी बल्कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच रफ्तार का अंतर एक फीसद से ज्यादा रहेगा। आइएमएफ का अनुमान है कि वर्ष 2019 और 2020 में भारत की विकास दर क्रमश: 7.5 फीसद और 7.7 फीसद रहेगी। दूसरी ओर, चीन की रफ्तार दोनों वर्षो में महज 6.2 फीसद रहेगी। कच्चे तेल की कीमत घटने और मौद्रिक नीति में सख्ती कम होने से भारत की विकास दर अच्छी रहेगी।
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेइफिउ रिओ ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि उनके राज्य में नागरिकता विधेयक प्रभावी नहीं हो सकता है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि राज्य अनुच्छेद 371 (ए) और बंगाल पूर्वी सीमांत नियमन (बीईएफआर) 1873 के अनुसार, इनर लाइन परमिट (आइएलपी) के तहत संरक्षित है। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। यह अनुच्छेद नगालैंड के संबंध में विशेष प्रावधान वाला है।
समुद्र के रास्ते होने वाले हमले से निपटने व देश की रक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए नौसेना का दो दिवसीय बड़ा रक्षा अभ्यास मंगलवार से तटीय क्षेत्रों में शुरू होगा। इसमें तटरक्षक बल और अन्य सहयोगी बल भी भाग लेंगे। इसका कोड नाम ‘सी विजिल 2019’ है। इतने बड़े स्तर पर यह पहला अभ्यास है
भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी की सीनेटर कमला ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा की। उनसे पहले अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड भी डेमोक्रेटिक की तरफ से अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुकी हैं।
अमेरिका में हवाई तट से कुछ दूरी पर गोताखोरों को सफेद शार्क मछली दिखाई दी। इसे दुनिया की सबसे बड़ी शार्क मछली माना जा रहा है। यह मादा प्रजाति की है। इसकी लंबाई करीब 20 फीट (करीब 6 मीटर) है।
जनवरी के अंत तक देश के हर घर रोशन होंगे। सरकार की सौभाग्य योजना के तहत 2.44 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन मिल चुके हैं, जबकि लक्ष्य 2.48 करोड़ परिवार हैं। सरकार ने ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)’ का शुभारंभ सितंबर 2017 में किया था।