Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

ऑस्कर अवार्ड्स

हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवार्ड शो (91st Academy Award) का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हुआ। 91वें ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) के विनर्स का ऐलान होना शुरू हो चुका है। इस बार कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह बिना किसी मेजबान के डॉल्बी थियेटर में हो रहा है। रैमी मलिक को 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, जबकि ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस कोे लिए ऑस्कर मिला है। भारतीय डॉक्यमेंट्री फिल्म 'Period: End of Sentence' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। यह भारतीयों के लिए गर्व का पल है। इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी हापुड़(भारत के उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर) में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है। हापुड़ की रहने वाली स्नेहा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस साल के 91वें अकैडमी अवार्ड्स में हॉलीवुड फिल्म 'रोमा' (Roma) को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था।

ऑस्कर विनर्स की सूची

वर्गविजेता
बेस्ट पिक्चर ग्रीनबुक
बेस्ट डायरेक्टर अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)​
बेस्ट एक्ट्रेस रामी मालेक ​(बोहमियन रैपसोडी के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए)
बेस्ट एक्टर ओलिविया कोलमन ​( 'द फेवरेट' में निभाए गए किरदार के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस रेजिना किंग (इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर माहेरशला अली (ग्रीन बुक के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म रोमा, अल्फोंसो क्येरन
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म स्पाइडर मैन (Spider-Man : Into The Spider-Verse)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले ग्रीन बुक
बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले ब्लैकलांसमैन (BlacKkKlansman)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर ब्लैक पैंथर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फ्री सोलो
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट स्किन
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट बाओ
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अल्फोंसो क्यूरेन को 'रोमा' के लिए
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन ब्लैक पैंथर
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन ब्लैक पैंथर
बेस्ट हेयर एंड मेकअप वाइस
बेस्ट साउंड एडिटिंग बोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट साउंड मिक्सिंग बोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट विजुअल इफेक्ट फर्स्ट मैन
बेस्ट एडिटिंग बोहेमिया रैपसोडी
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग शैलो

फिल्म 'ए स्टार इज बार्न' में गाए लेडी गागा के गाने शैलो को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर मिला।

« Previous Next Chapter »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

Current Affairs

Here you can find current affairs, daily updates of educational news and notification about upcoming posts.

Check This

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.