राजस्थान जनगणना व साक्षरता - 2011
प्रश्न 1 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिलों में 100 से कम जनसंख्या घनत्व है -
(अ) जैसलमेर, चूरू, बीकानेर
(ब) बीकानेर, बाड़मेर, पाली
(स) बाड़मेर, बारां, हनुमानगढ़
(द) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
उत्तर
प्रश्न 2 वर्ष 2011 में राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था -
(अ) 70.2
(ब) 75.1
(स) 64.4
(द) 81.9
उत्तर
प्रश्न 3 2011 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है -
(अ) 74.04%
(ब) 66.11%
(स) 71.31%
(द) 64.55%
उत्तर
प्रश्न 4 2011 में राजस्थान की साक्षरता दर कितनी रही -
(अ) 70.05%
(ब) 66.1%
(स) 72.28%
(द) 80.09%
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान की अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(A) वर्ष 2001 से 2011 के बीच शहरी क्षेत्रों के लिंगानुपात में 24 महिला प्रति 1000 पुरुष के बराबर सुधार आया।
(B) 1961 से 2011 के बीच साक्षरता दर में लगातार वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(अ) (A) एवं (B) दोनों सत्य हैं ।
(ब) (A) एवं (B) दोनों गलत हैं ।
(स) केवल (A) सत्य है ।
(द) केवल (B) सत्य है ।
उत्तर
प्रश्न 6 जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में एक लाख और उससे अधिक जनसंख्या वाले कितने शहर और नगर थे -
(अ) 22
(ब) 26
(स) 30
(द) 32
उत्तर
प्रश्न 7 राजस्थान में 2011 में भारत की कितनी प्रतिशत जनसंख्या थी -
(अ) 6.55%
(ब) 10.41%
(स) 5.55%
(द) 5.66%
उत्तर
प्रश्न 8 राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित कौन से जिले में द्वितीय न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है -
(अ) चूरू
(ब) बाड़मेर
(स) जैसलमेर
(द) बीकानेर
उत्तर
प्रश्न 9 2011 में राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत रहा -
(अ) 13.31%
(ब) 14.25%
(स) 13.48%
(द) 17.83%
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नांकित में से कौन-से दशक में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर उच्चतम रही -
(अ) 2001-11
(ब) 1971-81
(स) 1991-2001
(द) 1911-21
उत्तर
page no.(1/23)