Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

अंतरजाल (इंटरनेट)

प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की आविष्कार की थी -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1)
  • (अ) बिल गेट्स / Bill Gates
  • (ब) स्टीव वोज्निएक / Steve Wozniak
  • (स) टिम बैरनर्स-ली/ Tim Berners-Lee
  • (द) चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage
उत्तर : टिम बैरनर्स-ली/ Tim Berners-Lee
व्याख्या :
टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार किया था, जो इंटरनेट के उपयोग को सरल और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण विकास था।
प्रश्न 2 ___ एक वेब ब्राउज़र था जिसे नैशनल सेंटर फॉर सुपरकंप्यूटिंग एप्लीकेशन (एनसीएसए/NCSA) ने विकसित किया था -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K1)
  • (अ) ओपेरा
  • (ब) मौज़ेक
  • (स) नेविगेटर
  • (द) सफारी
उत्तर : मौज़ेक
व्याख्या :
मोज़ेक को 1992 के अंत में इलिनोइस विश्वविद्यालय के नेशनल सेंटर फॉर सुपरकंप्यूटिंग एप्लीकेशन (एनसीएसए) में विकसित किया गया था, जिसे जनवरी 1993 में रिलीज़ किया गया।
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा कार्य ऑनलाइन (इंटरनेट) पर नहीं किया जा सकता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024
  • (अ) हवाई टिकट बुक करना
  • (ब) बैंक स्टेटमेंट की जाँच करना
  • (स) कपडों की खरीदारी
  • (द) फसलो की बुआई
उत्तर : फसलो की बुआई
व्याख्या :
ऑनलाइन (इंटरनेट) के माध्यम से हवाई टिकट बुक करना, बैंक स्टेटमेंट की जाँच करना, और कपड़ों की खरीदारी की जा सकती है, लेकिन फसलों की बुआई एक ऐसा कार्य है जिसे ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। यह एक भौतिक प्रक्रिया है जो खेत में की जाती है।
प्रश्न 4 निम्न में से कौनसी तात्कालिक संदेश (मैसेज) सेवा नहीं है -
Computor Exam 2023
  • (अ) याहू मैसेंजर
  • (ब) फेसबुक मैसेंजर
  • (स) गूगल क्रोम
  • (द) गूगल हैंगआउट
उत्तर : गूगल क्रोम
प्रश्न 5 वेबसाइट के पते को कहते हैं:
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) लोकेशन
  • (ब) यू आर एल
  • (स) आई डी
  • (द) डी एन एस
उत्तर : यू आर एल
प्रश्न 6 ईमेल में बीसीसी (BCC) क्या है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
  • (ब) ब्लाइंड कन्टेन्ट कॉपी
  • (स) बाईंड कार्बन कॉपी
  • (द) बाईंड कन्टेन्ट कॉपी
उत्तर : ब्लाइंड कार्बन कॉपी
प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौन सी तुरंत मैसेज की सुविधा नहीं है -
Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Exam 2023 (Paper 1)
  • (अ) गूगल हैंगआऊट
  • (ब) याहू मैसेंजर
  • (स) फेसबुक मैसेंजर
  • (द) गूगल क्रोम
उत्तर : गूगल क्रोम
प्रश्न 8 निम्नलिखित में से कौन सा/कौन सें कथन सही है/हैं ?
A. ईमेल आईडी का उपयोग संचार के लिए किया जाता है।
B. आउटलुक पर ईमेल आईडी बनाई जा सकती है।
C. आप अपने द्वारा भेजे गए ईमेल को खोज नहीं सकते।
D. ईमेल भेजने की शॉर्टकट कुंजी शिफ्ट + एंटर है।

Statistical Office Exam - 2023 (GK)
  • (अ) A, B और C सही हैं।
  • (ब) A और B सही हैं।
  • (स) B, C और D सही हैं।
  • (द) यह सभी सही हैं।
उत्तर : A और B सही हैं।
प्रश्न 9 सभी सर्च इंजन _____ डाटा का प्रयोग करते हैं जहाँ डाटा खुद से जनित होता है जैसे तार्किक डाटाबेस डिजाइन।
Informatics Assistant Exam 2023
  • (अ) संक्रियात्मक
  • (ब) असंक्रियात्मक
  • (स) मेटा
  • (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : मेटा
प्रश्न 10 _____ एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कम्प्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके।
Informatics Assistant Exam 2023
  • (अ) फायरवॉल
  • (ब) एड ऑन
  • (स) प्लग इन
  • (द) एक्सटेंशन
उत्तर : प्लग इन

page no.(1/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.