Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

अंतरजाल (इंटरनेट)

प्रश्न 11   निम्न में रिमोट लॉगइन के अंतर्गत क्या आता है -
1. विडियो कांफ्रेन्सिंग
2. फोन पर बातचीत
3. टेलनेट
4. कोई PC
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 (अ) केवल 1
 (ब) 1 एवं 2
 (स) केवल 3
 (द) 3 एवं 4

उत्तर : केवल 3

प्रश्न 12   अनुज अपने बैंक से किसी एजेंसी को पैसे स्थानांतरित कर रहा है। बार-बार प्रयास के बावजूद बैंक का कनेक्शन जुड़ नहीं पा रहा है। वित्तीय लेनदेन के कारण, कुछ कुकीज सत्र को समाप्त करने में मदद करते हैं जहाँ समय-सीमा निश्चित होती है। ये कुकीज ___ कहलाते है।
 (अ) ई-कॉमर्स
 (ब) सेशन (सत्र)
 (स) प्रामाणीकरण
 (द) ई-बैंकिंग

उत्तर : सेशन (सत्र)

प्रश्न 13   इनमें से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है -
 (अ) www
 (ब) duckduckgo.com
 (स) bing.com
 (द) yahoo.com

उत्तर : www

प्रश्न 14   Client Server पर Mail प्राप्‍त करने या Message download करने के लिए किस Protocol की आवश्यकता होती है -
 (अ) SMTP
 (ब) POP3
 (स) Paging
 (द) SMS

उत्तर : POP3
व्याख्या :
दो प्रकार के Server मुख्य रूप में e-mail server के रूप में उपयोग में लिये जाते हैं : Simple Mail Transfer Protocol (SMTP) Server का उपयोग Message send करने में किया जाता है व Post office Protocol (POP) Server का उपयोग incoming mail को receive करने हेतु होता है। इसका latest version POP3 है।

प्रश्न 15   इंटरनेट एक्सप्लोरर में F11 का उपयोग क्या है -
 (अ) ताजा करने के लिए
 (ब) स्क्रीनशॉट लेने के लिए
 (स) सर्च इंजन बदलने के लिए
 (द) पूर्ण स्क्रीन चालू करने के लिए

उत्तर : पूर्ण स्क्रीन चालू करने के लिए
व्याख्या :
F11 की का इस्तेमाल कंप्यूटर की स्क्रीन को फुल पर करने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 16   ऐसे Program/software जो World Wide Web पर stored सूचना में से वांछित सूचना को Search करने हेतु प्रयुक्त होता है -
 (अ) Search Engine
 (ब) Search Data
 (स) Algorithm
 (द) Data Mining

उत्तर : Search Engine
व्याख्या :
Search Engine (सर्च इंजन) ऐसे कम्प्यूटर प्रोग्राम / सॉफ्टवेयर होते हैं जो वर्ल्ड वाइड वेब पर भण्डारित सूचना में से वांछित सूचना (Stored Information में से required Information) को सर्च करने हेतु प्रयुक्त होते हैं।

प्रश्न 17   मोजिला, फायरफॉक्स, गूगल क्रोम, ओपेरा आदि ......... के उदाहरण हैं।
 (अ) रेलवे सेवाएँ
 (ब) वेब ब्राउजर
 (स) सर्च इंजन
 (द) ई-मेल सेवाएँ

उत्तर : वेब ब्राउजर
व्याख्या :
गूगल (Google), बिंग (Bing), याहू (Yahoo), एल्टाविस्टा (Alta Vista), खोज (Khoj), एक्साइट (Exite ), ( MSN), Go, लाइकॉस (Lycos), नेटस्केप (Netscape), Ask.Com, Baidu, Hot Bot आदि।

प्रश्न 18   ______ एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो विशिष्ट की-बोर्ड के लिए www पर वेबसाइट्स की खोज करता है और परिणामों की एक सूची प्रदान करता है।
 (अ) एक्सप्लोर इंजन
 (ब) सीक इंजन
 (स) सर्च इंजन
 (द) हट इंजन

उत्तर : सर्च इंजन
व्याख्या :
सर्च इंजन (Search Engine) ऐसे कम्प्यूटर प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट या वर्ल्ड वाइड वेब पर Stored information में से required information को search करने (भण्डारित सूचना में से वांछित सूचना खोजने) हेतु प्रयुक्त होते हैं। सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है जो कि वेब ब्राउजर में वर्ल्ड वाइड वेब की किसी भी वेबसाइट को सर्च करने का कार्य करता है।

प्रश्न 19   प्रथम फ्री E-mail Service Hotmail का जनक है-
 (अ) रे टॉमलिसन
 (ब) सबीर भाटिया
 (स) थॉमस रो
 (द) विंट सेर्फ़

उत्तर : सबीर भाटिया
व्याख्या :
विश्व की प्रथम फ्री ई-मेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) 1996 में सबीर भाटिया द्वारा शुरू की गयी।

प्रश्न 20   निम्न में से कौन सा / से कथन गलत है / हैं-
(i) आपको ई-मेल पढ़ना या भेजना समाप्त करने के बाद लॉग आउट / साइन आउट पर क्लिक करना चाहिए।
(ii) ई-मेल के संबंध में BCC संक्षेपाक्षर Black Carbon Copy होता है।
विकल्प :

 (अ) (i) और (ii) दोनों
 (ब) केवल (ii)
 (स) केवल (i)
 (द)  न तो (i) न ही (ii)

उत्तर : केवल (ii)
व्याख्या :
BCC (Blind Carbon copy) — E-mail भेजते समय मुख्य प्राप्तकर्त्ता के अलावा अन्य व्यक्तियों को E-mail भेजना किन्तु उनका एड्रेस किसी अन्य को नहीं दिखे।

page no.(2/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.