राजस्थान की मिट्टियाँ
प्रश्न 1 हाड़ौती प्रदेश की मृदा का प्रधान प्रकार है -
(अ) वर्टीसॉल
(ब) अल्फीसॉल
(स) इनसेप्टीसॉल
(द) एण्टीसॉल
उत्तर
प्रश्न 2 कौनसा मृदा का मुख्य घटक नहीं है -
(अ) लवण
(ब) जल
(स) खनिज
(द) ह्यूमस
उत्तर
प्रश्न 3 ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है -
(अ) मृदा उर्वरता का ह्रास
(ब) वन्य जीवों की मृत्यु
(स) वनों का ह्रास
(द) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
उत्तर
प्रश्न 4 वर्टीसोल मृदा मुख्यतः किस जिला समूह में पाई जाती है -
(अ) सिरोही - उदयपुर
(ब) कोटा - बूँदी
(स) झुन्झुनू - सीकर
(द) श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़
उत्तर
प्रश्न 5 किस जिले में लाल - लोमी मृदा (Red Loamy Soil) पाई जाती है -
(अ) अलवर
(ब) झालावाड़
(स) उदयपुर
(द) चूरू
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान के किन जिलों में ‘वर्टीसोल्स’ मृदा नहीं पाई जाती है -
(अ) बारां- कोटा
(ब) बीकानेर - चूरू
(स) बांसवाड़ा - झालावाड़
(द) कोटा - बूंदी
उत्तर
प्रश्न 7 ग्रेनाइट, नाइस व शिष्ट चट्टानों के विखंडन से कौन सी मृदा का निर्माण होता है -
(अ) रेतीली
(ब) काली
(स) लाल-पीली
(द) दोमट
उत्तर
प्रश्न 8 सीरोजम मृदा जिस जिले में मिलती है, वह है -
(अ) जयपुर
(ब) झालावाड़
(स) बारां
(द) बाड़मेर
उत्तर
प्रश्न 9 कौन सी मृदा ‘स्वजोत’ के लिए जानी जाती है -
(अ) कछारी
(ब) लाल - रेतीली
(स) भूरी-रेतीली
(द) काली
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थान में कौन सी मृदा में क्रोमोस्टर्ट्स उपमृदाकण का विशेष महत्व है -
(अ) एरिडीसोल्स
(ब) इन्सेप्टिसोल्स
(स) अल्फीसोल्स
(द) वर्टीसोल्स
उत्तर
page no.(1/17)