प्रश्न 1 भारतीय मूल की निम्न में से किस लेखिका के उपन्यास बर्न्ट शुगर को प्रतिष्ठित अवार्ड ‘बुकर’ हेतु शामिल किया गया है - (अ) अवनी दोशी (ब) मृदुला गर्ग (स) कृष्णा सोबती (द) उषा प्रियंवदा उत्तर View Detail
प्रतिष्ठित बुकर प्राइज-2020 के लिए 13 लेखकों की सूची में भारतीय मूल की अवनी दोशी भी शामिल हैं। अपने पहले ही उपन्यास ‘बर्न्ट शुगर’ को लेकर वह चर्चा में आ गई हैं।अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित 162 उपन्यासों का मूल्यांकन करने के बाद यह सूची जारी की गई है। सितंबर में यह सूची छोटी होकर छह लेखकों की रह जाएगी। विजेता को नवंबर में पुरस्कार के रूप में 50 हजार पाउंड (करीब 48 लाख रुपये) मिलेंगे।
प्रश्न 2 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली (NTPS) के पायलट प्रोजेक्ट को किन दो राज्यों के लिए शुरू किया है - (अ) मध्य प्रदेश और तेलंगाना (ब) महाराष्ट्र और असम (स) त्रिपुरा और नागालैंड (द) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश उत्तर View Detail
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पूरे देश में वन उपज की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम(NTPS) की शुरूआत की। नेशनल ट्रांजिट पास प्रणाली से लकड़ी, बांस और अन्य वन उपज की आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही इंटर-स्टेट/इंट्रा-स्टेट मूवमेंट ऑफ टिम्बर (लकड़ी), बांस और अन्य वन उपज के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल को भी लॉन्च किया। नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम की प्रमुख विशेषताएं यह है कि यह डेस्कटॉप आधारित वेब पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में भी उपलब्ध है। इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण, वेब-पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप से भी किया जा सकता है। यह पूरा सिस्टम राज्य के विशिष्ट नियमों और विनियमन को बदले बिना स्वचालित प्रक्रिया प्रदान करता है। हाल फिलहाल NTPS को परीक्षण के तौर पर मध्य प्रदेश और तेलंगाना में संचालन किया जाएगा और फिर देश भर में लागू किया जाएगा।
प्रश्न 3 फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की निम्न में से किस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है - (अ) हिंडन एयरबेस (ब) पठानकोट एयरबेस (स) अंबाला एयरबेस (द) ग्वालियर एयरबेस उत्तर View Detail
पांच रफाल लडाकू विमानों का पहला बेडा अंबाला पहुंचा। अंबाला वायुसेना केंद्र पर इन विमानों को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने पर इस बेडे के साथ दो सुखोई सुपरसोनिक विमानों ने भी उडान भरी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया तथा वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख एयर मर्शाल बी. सुरेश ने अंबाला हवाई अड्डे पर पांच रफाल विमानों के पहले बेडे का स्वागत किया। इस बेडे में तीन एक सीट वाले तथा दो सीट वाले दो रफाल विमान हरियाणा के अंबाला हवाई अड्डे में भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाएंगे। फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट द्वारा निर्मित इन विमानों ने दक्षिण फ्रांस के बोर्डो मेरिग्नैक एयरबेस से भारत के लिए उडान भरी थी। ये पांच विमान 2016 में भारत द्वारा 59,000 करोड़ रुपये के अंतर-सरकारी सौदे में फ्रांस से खरीदे गए 36 विमानों का हिस्सा हैं। इन विमानों ने बीच में ईंधन भरने के लिए केवल एक स्थान पर संयुक्त अरब अमारात स्थित फ्रांसीसी वायु केन्द्र पर रूकते हुए फ्रांस से भारत की लगभग 7,000 किमी की दूरी तय की। सभी छत्तीस विमानों की डिलीवरी 2021 के अंत तक तय समय पर पूरी हो जाएगी। राफेल अंबाला एयरबेस के 17वें स्क्वाड्रन ‘गोल्डेन ऐरोज’ का हिस्सा होंगे। रूस से खरीदे गए सुखोई विमानों के बाद करीब 23 साल बाद वायुसेना ने नई जनरेशन का लड़ाकू जेट राफेल हासिल किया है।
प्रश्न 4 कौन सा रेलवे डिवीजन बैगेज सेनिटाइजेशन और रैपिंग (Baggage Sanitization and Wrapping) का एक अनूठा कांसेप्ट लेकर आया है - (अ) जबलपुर (ब) अहमदाबाद (स) धनबाद (द) झांसी उत्तर View Detail
बैगेज सैनिटाइजेशन और रैपिंग मशीन रेडिएशन का उपयोग करके सामान को पूरी तरह से सैनिटाइज करती है। मशीन को एक निजी कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है। अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बैगेज के अंदर के टिफ़िन, भोजन, सब्जियां या पानी पर इस का कोई हानिकारक प्रभाव नहीं होता हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर, यह रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक आदर्श समाधान है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 69 वर्ग मीटर जगह पर मशीन स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से अहमदाबाद मंडल को 6 लाख रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। यह सेवा यात्रियों के लिए स्वैच्छिक होगी जिसके लिए उन्हें सामान के आकार और वजन के आधार पर 80 रुपये तक का शुल्क देना होगा।
प्रश्न 5 आईआरसीटीसी ने निम्न में से किस बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया है - (अ) भारतीय स्टेट बैंक (ब) पंजाब नेशनल बैंक (स) देना बैंक (द) बैंक ऑफ़ इंडिया उत्तर View Detail
माननीय प्रधानमंत्री के ‘आत्म-निर्भर भारत’, 'डिजिटल इंडिया' और 'मेक इन इंडिया' के सपने को साकार करने और ‘आत्म-निर्भर भारत’ के लिए बड़ी आत्म-निर्भरता हासिल करने और पूरी दुनिया के साथ मजबूती के साथ जुडने के माननीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के मिशन को पूरा करने की दिशा में एक और पहल करते हुए आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने मिलकर रुपे प्लेटफार्म पर अपना नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इस नये क्रेडिट कार्ड को रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया। नया रुपे क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक से लैस है। इससे इसके उपयोगकर्ता पीओएस मशीनों पर कार्ड को टैप कर अपने लेन-देन की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं, इसमें कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से किसने महामारी से निपटने के लिए कानूनी ढांचा लागू करने के लिए COVID-19 लॉ लैब शुरू की है - (अ) G-20 (ब) UNICEF (स) UNHRC (द) WHO उत्तर View Detail
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अन्य प्रमुख निकायों के साथ मिलकर COVID-19 लॉ लैब (www.COVIDLawLIN.org) लॉन्च की। यह उन कानूनों का डेटाबेस है, जिन्हें देशों ने COVID-19 महामारी के जवाब में लागू किया था। यह देशों को दुनिया भर में महामारी का प्रबंधन करने के लिए मजबूत कानूनी ढांचा स्थापित करने और लागू करने में मदद करेगा। लैब संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), डब्ल्यूएचओ, एचआईवी / एड्स पर संयुक्त संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (यूएनएड्स) और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में नेशनल एंड ग्लोबल हेल्थ लॉ के लिए ओ'नील इंस्टीट्यूट की संयुक्त परियोजना है।
प्रश्न 7 मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं किस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है - (अ) कुमकुम (ब) श्रीति झा (स) रिंकू घोष (द) संगीता तिवारी उत्तर View Detail
बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने मदर इंडिया, आर-पार, CID जैसी कई मशहूर हिंदी फिल्मों में काम किया था। कुमकुम का जन्म बिहार के हुसैनाबाद के बेहद प्रतिष्ठित नवाब परिवार में 22 अप्रैल 1934 को हुआ था। उनका असली नाम जैबुन्निसा था। वे 1954 में आई 'आरपार' के गाने 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' में पहली बार नजर आई थीं। करीब 20 साल के अपने करियर में कुमकुम ने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने 50 से 60 के दशक के दौरान सबसे ज्यादा फिल्में कीं। इस दौरान गुरुदत्त, किशोर कुमार, दिलीप कुमार, देवानंद समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया।
प्रश्न 8 संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि किस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है - (अ) बिहार और झारखंड (ब) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (स) पंजाब और हरियाणा (द) केरल और कर्नाटक उत्तर View Detail
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। रिपोर्ट का शीर्षक था “Report of the Analytical Support and Sanctions Monitoring Team concerning ISIS”। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अल-कायदा, जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यांमार से 150-200 आतंकवादी हैं, भारतीय उपमहाद्वीप पर हमला करने की योजना बना रहा है। भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अल-कायदा तालिबान के तहत काम करता है। यह मुख्य रूप से अफगानिस्तान के निमरुज, कंधार और हेलमंद प्रांतों में निहित है।
प्रश्न 9 अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - (अ) 21 जुलाई (ब) 22 जुलाई (स) 24 जुलाई (द) 29 जुलाई उत्तर View Detail
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित टाइगर समिट से हुई थी। इसका उद्देश्य बाघ के प्राकृतिक आवास को सुरक्षित करना व बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड फॉर नेचर एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, यह संगठन वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कार्य करता है। इसकी स्थापना 29 अप्रैल, 1961 को की गयी थी। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के रुए मौवेर्नी में स्थित है। इस संगठन का उद्देश्य वन्यजीवों का संरक्षण तथा पर्यावरण पर मानव के प्रभाव को कम करना है। WWF वर्ष1998 से प्रत्येक दो वर्ष बाद लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट प्रकाशित करता है।
प्रश्न 10 रूस ने किस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है - (अ) पाकिस्तान (ब) चीन (स) भारत (द) जापान उत्तर View Detail
रूस ने चीन को सतह से हवा में मार करने वाले एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की डिलीवरी रोक दी है। रूस ने कहा है कि भविष्य में डिलीवरी को लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी। रूस का कहना है कि इन हथियारों को पहुंचाने का काम काफी जटिल है, क्योंकि चीन को प्रशिक्षण के लिए सैन्य कर्मी और तकनीकी स्टाफ भेजना पड़ता। वहीं रूस को भी हथियारों को सेवा में लाने के लिए बड़ी संख्या में अपने तकनीकी कर्मियों को बीजिंग भेजना पड़ेगा, जो कि मौजूदा दौर में काफी मुश्किल काम है।