राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
प्रश्न 1 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें :
कथन (I) : राज्य मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अन्तर्गत एक स्वशासी उच्चाधिकार प्राप्त मानव अधिकारों की निगरानी संस्था है ।
कथन ( II) : इसकी स्वायत्तता इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की पद्धति, उनके निश्चित कार्यकाल और वित्तीय स्वायत्तता में निहित है।
कथन (III) : एक पारंगत विधिवेत्ता को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें :
(अ) कथन (I) और (II) सत्य हैं ।
(ब) कथन (II) और (III) सत्य हैं।
(स) कथन (I) और (III) सत्य हैं।
(द) कथन (I), (II) और (III) सत्य हैं।
उत्तर
प्रश्न 2 निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष थी -
(अ) ललिता कुमारमंगलम्
(ब) इनमें से कोई भी नहीं
(स) कान्ता भटनागर
(द) जयन्ती पटनायक
उत्तर
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में सही नहीं है -
(अ) अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति गवर्नर द्वारा की जाती है।
(ब) यह एक बहु सदस्यीय निकाय है जिसमें अध्यक्ष व दो अन्य सदस्य होते हैं।
(स) अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होता है।
(द) अन्य सदस्य उच्च न्यायालय अथवा जिला न्यायालय के न्यायाधीश अथवा मेजिस्ट्रेट हों अथवा रहे हों ।
उत्तर
प्रश्न 4 राज्य मानव अधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है :
(अ) राज्य के महाधिवक्ता को
(ब) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को
(स) उच्च न्यायालय को
(द) राज्य सरकार को
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों की जाँच कर सकता है :
(i) स्वप्रेरणा से
(ii) किसी पीड़ित द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर
(iii) किसी पीड़ित की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(अ) केवल (i) और (ii)
(ब) केवल (i) और (iii)
(स) केवल (ii) और (iii)
(द) (i), (ii) और (iii)
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के ऐसे अध्यक्ष को चिह्नित कीजिए जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे -
(अ) नागेन्द्र कुमार जैन
(ब) कांता कुमारी भटनागर
(स) गोपाल कृष्ण व्यास
(द) सैय्यद सगीर अहमद
उत्तर
प्रश्न 7 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं होता है -
(अ) गृह मंत्री
(ब) विपक्ष का नेता
(स) राज्यपाल
(द) मुख्यमंत्री
उत्तर
प्रश्न 8 राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाती है, जिसमें कौन शामिल नहीं होता है -
(अ) मुख्यमंत्री
(ब) विधानसभा का विपक्ष का नेता
(स) विधानसभा अध्यक्ष
(द) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर
प्रश्न 9 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है -
(अ) राज्य सरकार ने 1 जनवरी 1999 को मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के साथ राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन के लिए एक अधिसूचना जारी की।
(ब) यह एक स्वायत्त निकाय है। इसके अध्यक्ष और सदस्यों का एक निश्चित कार्यकाल होता है।
(स) इसे अधिनियम की धारा 35 के अनुसार वित्तीय स्वायत्तता भी प्राप्त है।
(द) इसकी कोई जांच एजेंसी नहीं है, यह सरकारी जांच पर बहुत अधिक निर्भर है।
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति एक उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति पर राज्यपाल द्वारा की जाती है। इस समिति के अध्यक्ष होते हैं:
(अ) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(ब) मुख्यमंत्री
(स) राज्य विधान मण्डल के अध्यक्ष
(द) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर
page no.(1/6)