Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

महिला एवं बाल अपराध

प्रश्न 11   दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 8B के अनुसार, राज्य सरकार ______ दहेज निषेध अधिकारी नियुक्त कर सकती है और उन क्षेत्रों को निर्दिष्ट कर सकती है जिनके संबंध में वे इस अधिनियम के अंतर्गत अपने अधिकार क्षेत्र और अधिकारों का प्रयोग करेंगे।
 (अ) कितने भी ( जितने वह ठीक समझे)
 (ब) पाँच
 (स) सात
 (द) नौ

उत्तर : कितने भी ( जितने वह ठीक समझे)

प्रश्न 12   कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की धारा 9 के अनुसार, कोई पीड़ित महिला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत घटना की तारीख से ____ की अवधि के भीतर लिखित रूप में आंतरिक समिति को कर सकती है, यदि यह गठित हो, और यदि ऐसी किसी समिति का गठन न किया गया हो, तो स्थानीय समिति के पास शिकायत कर सकती है।
 (अ) तीन माह
 (ब) पाँच माह
 (स) छह माह
 (द) एक माह

उत्तर : तीन माह

प्रश्न 13   अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के अनुसार, अठारह वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जो जान-बूझकर, पूर्ण या आंशिक रूप से, किसी अन्य व्यक्ति की वेश्यावृत्ति की कमाई पर जीवनयापन करता है, उसे ____ वर्ष तक के कारावास की सजा दी जा सकती है।
 (अ) एक वर्ष
 (ब) दो वर्ष
 (स) तीन वर्ष
 (द) पाँच वर्ष

उत्तर : दो वर्ष

प्रश्न 14   बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (निषेध और विनियमन), 1986 के अंतर्गत किसे, काम के घंटों के दौरान या जब किसी प्रतिष्ठान में काम किया जा रहा हो जिसमें किशोर कार्यरत हों, एक रजिस्टर को नियमित तौर पर अद्यतन रखना होता है, जिसे एक निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के लिए हर समय उपलब्ध होना चाहिए -
 (अ) ठेकेदार को
 (ब) किशोरों के संघ को
 (स) राज्य सरकार को
 (द) श्रमिक संघ को

उत्तर : ठेकेदार को

प्रश्न 15   सती (निवारण) अधिनियम, 1987 की धारा 3 के तहत, जो कोई भी सती कर्म करने का करने का प्रयास करेगा या सती कर्म से संबंधित कोई कार्य करेगा, उसे कारावास का दंड दिया जाएगा, जिसकी अवधि ______ तक हो सकती है, या उस पर अर्थदंड लगाया जाएगा, अथवा दोनों दंड दिए जाएंगे।
 (अ) सात वर्ष
 (ब) तीन वर्ष
 (स) छह माह
 (द) तीन माह

उत्तर : छह माह

प्रश्न 16   दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा के तहत, किसी व्यक्ति की बदलती परिस्थितियों के सबूत पर, धारा 125 के तहत रखरखाव या अंतरिम भरण-पोषण के लिए मासिक भत्ता प्राप्त करने पर, मजिस्ट्रेट रखरखाव या अंतरिम रखरखाव के भत्ते में ऐसा परिवर्तन कर सकता है, जैसा वह ठीक समझता है -
 (अ) धारा 126
 (ब) धारा 127
 (स) धारा 128
 (द) धारा 129

उत्तर : धारा 127

प्रश्न 17   भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन सी धारा विशेषज्ञों की राय से संबंधित है -
 (अ) धारा 31
 (ब) धारा 45
 (स) धारा 56
 (द) धारा 59

उत्तर : धारा 45

प्रश्न 18   घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 की निम्नलिखित में से कौन सी धारा निर्दिष्ट करती है कि ‘यदि मजिस्ट्रेट ऐसा समझता है कि मामले की परिस्थितियों के कारण ऐसा आवश्यक है और यदि कार्यवाइयों का कोई पक्षकार ऐसी वांछा करे, तो वह इस अधिनियम के अधीन कार्यवाइयों को बंद कमरे में कैमरे के समक्ष संचालित कर सकेगा।’
 (अ) धारा 16
 (ब) धारा 11
 (स) धारा 9
 (द) धारा 18

उत्तर : धारा 16

प्रश्न 19   भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 342 के अनुसार, सदोष परिरोध के अपराध के लिए कारावास की अधिकतम अवधि क्या निर्धारित की गई है -
 (अ) 6 माह
 (ब) 1 वर्ष
 (स) 2 वर्ष
 (द) 3 वर्ष

उत्तर : 1 वर्ष

प्रश्न 20   दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 6 के अनुसार, यदि कोई दहेज उस महिला के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जाता है जिसकी शादी के संबंध में यह दिया गया है, और यदि दहेज शादी से पहले प्राप्त हुआ था, तो वह व्यक्ति इसे उस महिला को विवाह की तिथि से ____ के भीतर हस्तांतरित कर देगा।
 (अ) एक माह
 (ब) दो माह
 (स) तीन माह
 (द) चार माह

उत्तर : तीन माह

page no.(2/25)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.