प्रश्न 1 कौन सा देश 2020 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना - (अ) सिंगापुर (ब) अमेरिका (स) चीन (द) ऑस्ट्रेलिया उत्तर View Detail
भारत के द्विपक्षीय व्यापार से संबंधित हालिया आँकड़ों के मुताबिक, चीन ने वर्ष 2020 में एक बार पुनः भारत के शीर्ष व्यापार भागीदार के रूप में अपना स्थान प्राप्त कर लिया है। भारत-चीन सीमा पर चल रहे संघर्ष के मद्देनज़र चीन के साथ वाणिज्यिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के भारत के प्रयासों के बावजूद आयातित मशीनों पर भारत की निर्भरता ने चीन को यह स्थान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आँकड़ों के मुताबिक, एशिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच वर्ष 2020 में कुल 77.7 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था। यद्यपि यह आँकड़ा वर्ष 2019 (85.5 बिलियन डॉलर) की तुलना में काफी कम है, किंतु यह चीन द्वारा प्रमुख वाणिज्यिक भागीदार के रूप में अमेरिका को विस्थापित करने के लिये पर्याप्त है, विदित हो कि वर्ष 2020 में भारत और अमेरिका के बीच कुल 75.9 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था।
प्रश्न 2 जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहूर स्थलों के चौथे चरण के अंतर्गत देश के कितने महत्वपूर्ण स्थानों को चुना है - (अ) 15 (ब) 12 (स) 20 (द) 25 उत्तर View Detail
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहूर स्थलों के चौथे चरण के अंतर्गत देश के 12 महत्वपूर्ण स्थानों को चुना है। इनमें महाराष्ट्र की अजंता गुफाएं, मध्य प्रदेश का सांची स्तूप, राजस्थान का कुम्भलगढ़ किला, जैसलमेर किला और रामदेवरा तथा तेलंगाना के गोलकुंडा किले के अलावा ओडिसा का कोणार्क सूर्य मंदिर शामिल हैं। चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, जम्मू-कश्मीर की डल झील, उत्तर प्रदेश में मथुरा का बांके बिहारी मंदिर और आगरा का किला तथा पश्चिम बंगाल का कालीघाट मंदिर भी इन स्थानों में शामिल है। इस पहल का उद्देश्य महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता के उच्च मानदंड अपना कर देशी और विदेशी यात्रियों को आकर्षित करना तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
प्रश्न 3 तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर कितने साल करने का घोषणा किया है - (अ) 50 साल (ब) 65 साल (स) 60 साल (द) 62 साल उत्तर View Detail
तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर 60 साल करने का घोषणा किया है। इसमें शिक्षक और सरकारी कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल हैं। तमिलनाडु के मुख्य मंत्री ई.के पलानीस्वा मी ने राज्य विधानसभा में राज्य। सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्तक आयु 59 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है। मुख्य मंत्री ने विधानसभा में कहा कि इससे पहले उनकी सरकार ने कोविड-19 के दौरान मई 2020 में रिटायरमेंट आयु को 58 से बढ़ाकर 59 करने का निर्णय लिया था।
प्रश्न 4 संयुक्त राष्ट्र की पहल ‘कोवैक्स’ के तहत कोविड-19 रोधी टीके प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है - (अ) नाइजीरिया (ब) टोगो (स) बुर्किना फासो (द) घाना उत्तर View Detail
घाना COVAX पहल के माध्यम से मुफ्त कोविड टीका खुराक का एक बैच प्राप्त करने वाला पहला देश बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) Gavi के साथ COVAX पहल की अगुवाई कर रहा है। इसका उद्देश्य गरीब देशों को टीके प्रदान करना है।
प्रश्न 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा से _________ तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया है - (अ) मिदनापुर (ब) गंगा सागर (स) दक्षिणेश्वर (द) मायापुर उत्तर View Detail
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन किया और इस खंड पर पहली सेवा को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कलईकुंडा और झारग्राम के बीच तीसरी लाइन का भी उद्घाटन किया।
प्रश्न 6 किस राज्य सरकार ने 8 मार्च को महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना शुरू करने का ऐलान किया है - (अ) महाराष्ट्र (ब) झारखंड (स) मध्य प्रदेश (द) उत्तर प्रदेश उत्तर
प्रश्न 7 आइरक्ली गैरीबैशविली (Irakli Garibashvili) किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं - (अ) आज़रबाइजान (ब) जॉर्जिया (स) फ्रांस (द) पेरू उत्तर View Detail
जॉर्जिया की संसद ने कैबिनेट में विश्वास मत (vote of confidence) साबित करने के बाद इराकली गरिबश्विली (Irakli Garibashvili) को देश का नया प्रधान मंत्री चुना है। गरिबश्विली ने अपने पहले सौ दिनों में जॉर्जिया के लिए दीर्घकालिक विकास रणनीति बनाने का संकल्प लिया हैं। उनके सबसे पहले, एजेंडे में जॉर्डन की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए जारी रखते हुए महामारी का प्रबंधन करने और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सरकार के आवश्यक कार्य को जारी रखना होगा।
प्रश्न 8 हाल ही में खबरों में नजर आ रहे N440K और E484K क्या हैं - (अ) चावल की नयी किस्म (ब) कोविड-19 के दो नए स्ट्रेन (स) सूरजमुखी की नयी प्रजाति (द) फ्लू का नया स्ट्रेन उत्तर
प्रश्न 9 बिहार के किस शहर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी - (अ) पटना (ब) नालंदा (स) राजगीर (द) मुंगेर उत्तर View Detail
बिहार में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ ही एक खेल यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी। बजट भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजगीर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
प्रश्न 10 एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) न्यू डिस्कवरी अवार्ड 2021 किसे प्राप्त हुआ है - (अ) ISRO (ब) IUCAA (स) NASA (द) CNES उत्तर