Computer architecture
- प्रश्न 1 राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग किस श्रेणी के अंतर्गत आता है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) प्री एम्टिव शेड्यूलिंग
- (ब) नॉन प्री एम्टिव शेड्यूलिंग
- (स) दोनों प्री एम्टिव शेड्यूलिंग और नॉन प्री एम्टिव शेड्यूलिंग
- (द) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर : प्री एम्टिव शेड्यूलिंग
व्याख्या :
राउंड रॉबिन शेड्यूलिंग एक प्री-एम्टिव शेड्यूलिंग तकनीक है, जहां प्रत्येक प्रक्रिया को समान समय-स्लाइस दिया जाता है, और किसी प्रक्रिया को रोककर दूसरी प्रक्रिया को CPU दिया जाता है।
- प्रश्न 2 सीपीयू का मुख्य कार्य है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) कार्यक्रम के निर्देशों को पूरा करें
- (ब) भविष्य के उपयोग के लिए डेटा/जानकारी स्टोर करें
- (स) प्रक्रिया डेटा और सूचना
- (द) b और c दोनों
उत्तर : b और c दोनों
व्याख्या :
CPU (Central Processing Unit) का मुख्य कार्य प्रोग्राम के निर्देशों को प्रोसेस करना और डेटा तथा जानकारी को प्रोसेस करना होता है। यह कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है।
- प्रश्न 3 माइक्रोप्रोसेसर मेमोरी और माइक्रो कंप्यूटर के अन्य भागों के बीच एक भौतिक कनेक्शन को किस रूप में जाना जाता है -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - L1) -
- (अ) पाथ / Path
- (ब) एड्रेस बस / Address bus
- (स) रूट / Route
- (द) दिए गए सभी/ All of the Given
उत्तर : एड्रेस बस / Address bus
व्याख्या :
एड्रेस बस एक प्रकार की कनेक्शन प्रणाली होती है, जो माइक्रोप्रोसेसर को कंप्यूटर के अन्य हिस्सों जैसे मेमोरी के साथ जोड़ती है, ताकि डेटा का आदान-प्रदान हो सके।
- प्रश्न 4 कंप्यूटर की ALU उन आदेशों का प्रतिक्रिया करती है जो इनमें से किससे आते हैं -
Rajasthan Police Constable Exam 2024 ( SHIFT - K1) -
- (अ) प्राइमरी मेमोरी
- (ब) कंट्रोल सेक्शन
- (स) एक्सटर्नल मेमोरी
- (द) कैश मैमोरी
उत्तर : कंट्रोल सेक्शन
व्याख्या :
ALU CPU के नियंत्रण अनुभाग/कंट्रोल सेक्शन से आने वाले आदेशों का जवाब देता है।
- प्रश्न 5 कम्प्यूटर के संदर्भ में पी-सी का क्या अर्थ है -
Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024 -
- (अ) प्रोग्राम काउंटर
- (ब) पर्सनल कंप्यूटर
- (स) परफार्मेंस काउंटर
- (द) प्रोग्राम परिवर्तक
उत्तर : प्रोग्राम काउंटर
व्याख्या :
पीसी (प्रोग्राम काउंटर) प्रोसेसर में एक रजिस्टर होता है जिसमें मेमोरी से निष्पादित किए जाने वाले अगले निर्देश का पता होता है। यह एक 16-बिट रजिस्टर है और इसे इंस्ट्रक्शन काउंटर, इंस्ट्रक्शन पॉइंटर और इंस्ट्रक्शन एड्रेस रजिस्टर (IAR) भी कहा जाता है।
- प्रश्न 6 संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम _____ संभव निर्गत प्रदान करता है।
Informatics Assistant Exam 2023 -
- (अ) 0
- (ब) 1
- (स) 2
- (द) 3
उत्तर : 2
- प्रश्न 7 CMOS ______ होता हैं।
-
- (अ) बैटरी चालित मेमोरी चिप
- (ब) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
- (स) कैश मेमोरी ऑपरेटिंग सिस्टम (D)
- (द) स्टोरेज डिवाइस
उत्तर : बैटरी चालित मेमोरी चिप
व्याख्या :
CMOS का पूर्ण रूप Complementary Metal Oxide Semiconductor है। CMOS चिप में कम्प्यूटर में इंस्टॉल किए गए डिस्क ड्राइव की सूचना, सिस्टम क्लॉक के करंट डेट और टाइम की सूचना एवं कम्प्यूटर के बूट सीक्वेंस की सूचना होती है। CMOS करंट डेट एवं टाइम बनाए रखने के लिए रियल टाइम क्लॉक का नियंत्रण रखता है।
- प्रश्न 8 Memory में कार्यक्रम (Program) के प्रत्येक निर्देश के लिए CPU से जाता है-
-
- (अ) decode-Fetch-executive sequence
- (ब) Execute-Store-decode sequence
- (स) Fetch-decode-execute sequence
- (द) Fetch-execute-decode sequence
उत्तर : Fetch-decode-execute sequence
व्याख्या :
Instruction cycle एक फेच एक्जिक्यूट साइकल होती है इसे Fetch-decode-execute cycle भी कहा जाता है।
- प्रश्न 9 कम समय में किसी को तथा कहीं (to and form) से बड़ी मात्रा में स्थानान्तरित करने के लिए कौनसी तकनीक अधिक पंसद की जाती है -
-
- (अ) DMA
- (ब) Interrupt driven I/O
- (स) Programmed I/O
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : DMA
व्याख्या :
DMA का पूर्ण रूप Direct Memory Access होता है। यह Computer bus architecture द्वारा provide करवाई जा रही विशेष capability होती है जो डाटा को एक डिस्क ड्राइव जैसे attached device directly computer motherboard memory पर भेजता है।
- प्रश्न 10 एक छोटा बूटस्टैप लोडर प्रोग्राम स्थित है -
Basic Computer Instructor Exam 2022 Paper 2 -
- (अ) Hard disk में
- (ब) ROM में
- (स) BIOS में
- (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : ROM में
page no.(1/7)