राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
प्रश्न 1 मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के कौन से अध्याय में राज्य मानवाधिकार आयोग संबंधी प्रावधान किए गये हैं -
(अ) अध्याय - IV
(ब) अध्याय – V
(स) अध्याय - VIII
(द) अध्याय - VII
उत्तर
प्रश्न 2 राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल एक समिति की अनुशंसा पर करता है जिसका अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है -
(अ) विधानसभा अध्यक्ष
(ब) गृहमंत्री
(स) मुख्यमंत्री
(द) विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
उत्तर
प्रश्न 3 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई थी -
(अ) 1992
(ब) 1991
(स) 1993
(द) 1994
उत्तर
प्रश्न 4 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में न्यूनतम कितनी महिला सदस्य होना अनिवार्य है -
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 5
उत्तर
प्रश्न 5 बच्चों की सुविधा एवं मदद के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर है –
(अ) 1095
(ब) 1096
(स) 1097
(द) 1098
उत्तर
प्रश्न 6 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग –
(A) पीड़ित व्यक्ति की याचिका प्राप्त होने पर ही मानवाधिकारों के हनन की शिकायत पर जाँच कर सकता है, स्वतः नहीं।
(B) मानवाधिकार के हनन का कोई मामला अगर किसी अदालत में लम्बित है तो उसमें किसी भी हालत में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
उपरोक्त कथनो में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(अ) न (A) ना ही (B)
(ब) दोनों (A) और (B)
(स) केवल (B)
(द) केवल (A)
उत्तर
प्रश्न 7 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया -
(अ) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1992
(ब) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993
(स) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995
(द) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1991
उत्तर
page no.(1/1)