Seating Arrangement
प्रश्न 1 सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में बैठे हुये हैं। T और U के मध्य एक व्यक्ति है । V, P के एकदम दायीं ओर है। Q, U के एकदम बायीं ओर है। S और P के मध्य एक व्यक्ति है। S, V का पड़ोसी नहीं है। V और U के मध्य दो व्यक्ति हैं। R, P के एकदम बायीं ओर है। कौन सा व्यक्ति पंक्ति के बिलकुल मध्य में बैठा हुआ है -
(अ) Q
(ब) T
(स) P
(द) V
व्याख्या :

प्रश्न 2 A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हुये हैं। E और F केन्द्र (मध्य) में बैठे हैं, A और B छोरों पर बैठे हैं, C,A के बायीं ओर बैठा है। B के दायीं ओर कौन बैठा हुआ है -
(अ) A
(ब) F
(स) E
(द) D
प्रश्न 3 पांच विद्यार्थी A, B, C, D और E एक पंक्ति में बैठे हैं। D, E के दाईं ओर है, B, E के बाईं ओर है लेकिन A के दायीं ओर है। D, C के बायीं ओर है। सबसे बाईं ओर कौन बैठा है -
(अ) A
(ब) C
(स) E
(द) B
प्रश्न 4 चार व्यक्ति A, B, C तथा D एक गोल मेज पर बैठे हैं तथा अपने व्यापार पर विचार विमर्श कर रहे हैं -
(i) A, रसोईया के विपरीत बैठा है।
(ii) B, नाई के दाहिनी ओर है।
(iii) धोबी, दर्जी के बायीं ओर है।
(iv) D, C के विपरीत बैठा है।
A व B के व्यापार क्या हैं -
(अ) दर्जी तथा नाई
(ब) नाई तथा रसोईया
(स) दर्जी तथा रसोईया
(द) दर्जी तथा धोबी
प्रश्न 5 दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित सूचना को पढ़े :
छः दोस्त A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं। F, B के बाएं ओर और D के दाएं ओर है। C, A के बाएं ओर है। A और D के बीच एक दोस्त है। E और B के बीच दो दोस्त हैं। ठीक दाहिने ओर कौन बैठा है -
(अ) A
(ब) C
(स) B
(द) D
प्रश्न 6 P, Q, R, S को एक पंक्ति में बैठाना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते । Q भी तीसरे स्थान पर नहीं बैठ सकता। तो निम्न में से कौन सा असत्य होना चाहिये? 1 2 3 4
(अ) P प्रथम स्थान पर बैठा हुआ है।
(ब) P द्वितीय स्थान पर बैठा हुआ है।
(स) P तृतीय स्थान पर बैठा हुआ है।
(द) P चतुर्थ स्थान पर बैठा हुआ है।
प्रश्न 7 6 व्यक्ति एक वृत्त में बैठे हैं A, B की ओर उन्मुख है। B, E के दायीं ओर है और C के बायीं ओर है। C, D के बायीं ओर है F, A के दायी ओर है। अब, D, F के साथ अपनी सीट का आदान-प्रदान करता है और E, B के साथ। D के बायें कौन बैठा होगा
(अ) B
(ब) D
(स) E
(द) A
प्रश्न 8 सात मित्र एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हुए हैं। V, U के ठीक पीछे या ठीक आगे खड़ा है। X पहले या दूसरे स्थान पर नहीं खड़ा है। W, X के पीछे खड़ा है। ‘T’ या Y रेखा के किसी छोर पर नहीं खड़े हैं। Y या Z में से कोई एक w के ठीक बाद खड़ा है। यदि V पहले स्थान पर खड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निश्चित रूप से सत्य है -
(अ) U, V से पहले खड़ा है।
(ब) Z, X से पहले खड़ा है।
(स) U दूसरे स्थान पर खड़ा है।
(द) X, V के ठीक पीछे खड़ा है।
प्रश्न 9 निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए निम्नलिखित का प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ बैठे हैं।
A बीच में बैठा हैं।
(अ) B और C के
(ब) E और D के
(स) C और D के
(द) B और D के
प्रश्न 10 P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए -
(अ) P द्वितीय स्थान पर है
(ब) P तृतीय स्थान पर है
(स) P चतुर्थ स्थान पर है
(द) P प्रथम स्थान पर है
page no.(1/6)