राजस्थान के उद्योग
प्रश्न 1 राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई -
(अ) द्वितीय
(ब) तृतीय
(स) पांचवी
(द) सातवीं
उत्तर
प्रश्न 2 निम्नांकित को सुमेलित कीजिए -
विकास संस्था
(i) राजस्थान वित्त निगम
(ii) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम
(iii) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
(iv) काज़री
स्थापना वर्ष
(1) 1959
(2) 1964
(3) 1980
(4) 1955
(अ) (i)-(1), (ii)-(2), (iii)-(3), (iv)-(4)
(ब) (i)-(4), (ii)-(3), (iii)-(2), (iv)-(1)
(स) (i)-(1), (ii)-(4), (iii)-(3), (iv)-(2)
(द) (i)-(3), (ii)-(2), (iii)-(4), (iv) -(1)
उत्तर
प्रश्न 3 निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
(अ) रूडा - राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेन्सी
(ब) रीको - राज्य में औद्योगीकरण के विकास का सर्वोच्च संगठन
(स) राजसीको - लघु पैमाने के उद्योगों को विपणन में सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी
(द) आर.एफ.सी. - उद्योगों को ₹ 20 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी
उत्तर
प्रश्न 4 राजस्थान के किस औद्योगिक क्षेत्र में, दक्षिण कोरियाई कंपनियों के लिए विशिष्टतया नामांकित क्षेत्र है -
(अ) रीको औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी
(ब) गिलोट औद्योगिक क्षेत्र, अलवर
(स) रीको औद्योगिक क्षेत्र, प्रहलादपुरा
(द) रतन औद्योगिक क्षेत्र, किशनगढ़
उत्तर
प्रश्न 5 जयपुर जिले में मानपुरा-मांचेड़ी को विकसित किया गया है -
(अ) सॉफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(ब) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(स) हेण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
(द) लेदर कॉम्पलेक्स के रूप में
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान में स्थापित पहली सूती वस्त्र मिल का नाम है -
(अ) महालक्ष्मी मिल
(ब) सार्दुल मिल
(स) कृष्णा मिल
(द) एडवर्ड मिल
उत्तर
प्रश्न 7 निम्न में से कौन-सी संस्था राजस्थान के औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है -
(अ) राजसीको
(ब) नाबार्ड
(स) राजस्थान वित्त निगम
(द) रीको
उत्तर
प्रश्न 8 बडली औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना निम्नलिखित में से किस जिले में की जाएगी -
(अ) अलवर
(ब) जोधपुर
(स) अजमेर
(द) जयपुर
उत्तर
प्रश्न 9 अशोक लीलैंड फेक्ट्री राजस्थान में कहाँ स्थित है -
(अ) जयपुर
(ब) अलवर
(स) जोधपुर
(द) कोटा
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थान में फुटवीयर डिजाइन एण्ड डेवलपमेन्ट इन्स्टिट्यूट कहाँ पर स्थापित किया गया है -
(अ) कोटा
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) बूंदी
उत्तर
page no.(1/27)