प्रश्न 1 राजस्थान के किस भाग में तांबे के पुराने प्रचुर भंडार हैं -
(अ) डीडवाना क्षेत्र
(ब) बीकानेर क्षेत्र
(स) उदयपुर क्षेत्र
(द) खेतड़ी
उत्तर
प्रश्न 2 निम्न में से कौन सा राजस्थान के तेल-क्षेत्र का नाम नहीं है -
(अ) ऐश्वर्या
(ब) सरस्वती
(स) लक्ष्मी
(द) रागेश्वरी
उत्तर
प्रश्न 3 दशकों से राजस्थान तामड़ा उत्पादन में अग्रणी रहा है। इसकी खानें प्रमुखतः स्थित हैं -
(अ) टोंक व जोधपुर में
(ब) जयपुर व अलवर में
(स) जयपुर व दौसा में
(द) टोंक व अजमेर में
उत्तर
प्रश्न 4 राजस्थान में लिग्नाइट कोयला के प्रमुख जमाव कहाँ स्थित है -
(अ) पलाना, कपूरड़ी, सोनू
(ब) पलाना, आगूचा, मेड़ता
(स) कपूरड़ी, मेड़ता, सोनू
(द) कपूरड़ी, मेड़ता, पलाना
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं -
(अ) बांदर सिंदरी एवं मेड़ता
(ब) आगूचा एवं सोनू
(स) कोलायत एवं किशनगढ़
(द) बरसिंगसर एवं कपूरड़ी
उत्तर
प्रश्न 6 जगपुरा तथा आनन्दपुर-भूकिया क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं -
(अ) लौह-अयस्क
(ब) सोना
(स) सीसा एवं जस्ता
(द) राॅक फास्फेट
उत्तर
प्रश्न 7 राजस्थान में सर्वाधिक ‘फेल्सपार’ उत्पादक जिला है -
(अ) अजमेर
(ब) भरतपुर
(स) चित्तौड़गढ़
(द) डूंगरपुर
उत्तर
प्रश्न 8 ‘हरासौंठ’ किस खनिज को कहा जाता है -
(अ) जिप्सम
(ब) राॅक फास्फेट
(स) तामड़ा
(द) बोन्टोनाइट
उत्तर
प्रश्न 9 जयपुर जिले का भैंसलाना किस संगमरमर के उत्पादन के लिये विख्यात है -
(अ) पीला संगमरमर
(ब) हरा संगमरमर
(स) काला संगमरमर
(द) सफेद संगमरमर
उत्तर
प्रश्न 10 ‘लालसोट’, ‘रावसोला’ एवं ‘बोमानी’ स्थान किस खनिज से संबंधित हैं -
(अ) मैंगनीज
(ब) टंगस्टन
(स) तांबा
(द) लौह-अयस्क
उत्तर
page no.(1/17)
© 2021 RajasthanGyan All Rights Reserved.