Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs 2020

प्रश्न 1 पंचायती राज विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में राज्य के किस जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) कोटा
  • (स) जोधपुर
  • (द) झुंझुनूं
उत्तर : झुंझुनूं
व्याख्या :
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की जनवरी 2019 तक महात्मा गांधी नरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ग्रामीण विकास योजनाएं पंचायती राज योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं राजीविका के मापदंड निर्धारित कर विभिन्न योजनाओं में जिलों द्वारा अर्जित प्रगति के आधार पर लिंकिंग 7 फरवरी 2019 को जारी की गई जिसमें झुंझुनू जिले में 50.50 अंक के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया
प्रश्न 2 हाल ही में E-Dharti app किस ने लांच किया -
  • (अ) राहुल गांधी
  • (ब) नरेंद्र मोदी
  • (स) सुषमा स्वराज
  • (द) हरदीप एस पुरी
उत्तर : हरदीप एस पुरी
व्याख्या :
आवास व शहरी मामलों के राज्यमंत्री श्री हरदीप एस. पुरी ने E-Dharti app लॉन्च किया है
प्रश्न 3 शिशु मृत्यु दर में 8 फ़ीसदी कमी कर किस जिले की एफबीएनसी यूनिट ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है -
  • (अ) जोधपुर
  • (ब) झालावाड़
  • (स) जयपुर
  • (द) कोटा
उत्तर : झालावाड़
व्याख्या :
झालावाड़ जनाना अस्पताल स्थित एफबीएनसी ( Facilitate Based Nuptial Care ) यूनिट में भर्ती होने वाले आठ फीसदी बच्चों को बचाकर यूनिट में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में जोधपुर एम्स की एफबीएनसी यूनिट नंबर -1 पर है।
प्रश्न 4 दिसम्बर 2018 में राज्य सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों के सम्बन्ध में कौनसा एक सही नहीं है -
  • (अ) पुलिस महानिदेशक- कपिल गर्ग
  • (ब) प्रबंध निदेशक, रीको- मुकेश गोयल
  • (स) सलाहकार, मुख्यमंत्री – डॉ.गोविन्द शर्मा
  • (द) महानिदेशक, (गृहरक्षा) – ओ.पी.मल्होत्रा
उत्तर : प्रबंध निदेशक, रीको- मुकेश गोयल
व्याख्या :
गौरव गोयल को रीको का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया हैै। राजस्थान राज्य औधोगिक विकास व विनियोग निगम (रिको) का गठन राजस्थान राज्य औधोगिक और खनिज विकास निगम के द्वि – विभाजन से 1 जनवरी ,1980 को हुआ । औधोगिक क्षेत्रो के विकास तथा प्रबंधन को प्रशासित ( Administer ) करने के लिए रीको ने पूरे राजस्थान में 28 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए हैं।
प्रश्न 5 वायुशक्ति 2019 युद्ध अभ्यास कहां हुआ -
  • (अ) बाड़मेर
  • (ब) जोधपुर
  • (स) जयपुर
  • (द) जैसलमेर
उत्तर : जैसलमेर
व्याख्या :
वायु शक्ति 2019 भारतीय वायु सेना द्वारा जैसलमेर के पोकरण चांधन फील्ड फायरिंग रेंज मैं देश का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ( Fire Power Demonstration ) है
प्रश्न 6 हाल ही में “आपकी बेटी योजना ” में कक्षा 1 से 8 तक सहायता राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है -
  • (अ) 1800 रूपये
  • (ब) 2100 रूपये
  • (स) 2600 रूपये
  • (द) 3500 रूपये
उत्तर : 2100 रूपये
व्याख्या :
राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी ) पर राजस्थान सरकार ने “आपकी बेटी योजना” के तहत कक्षा 1 से 12 तक दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि कर दी गयी है । अब प्रतिवर्ष इस योजना के तहत 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 1100 के स्थान पर 2100 रूपये और 9 से 12 को 1500 के स्थान पर 2500 रूपये की धनराशि दी जायेगी ।।
प्रश्न 7 राजस्थान के वर्तमान में महाधिवक्ता कौन है -
  • (अ) के आर चौधरी
  • (ब) कपिल गर्ग
  • (स) एम एस सिंघवी
  • (द) डी वी गुप्ता
उत्तर : एम एस सिंघवी
प्रश्न 8 13 वा शुष्क भूमि विकास अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) अलवर
  • (स) जोधपुर
  • (द) बीकानेर
उत्तर : जोधपुर
व्याख्या :
उद्देश्य स्कोलर भूमि को आद्र भूमि में बदलना व खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी करना यह कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय शुष्क भूमि विकास आयोग व भारतीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संघ-{अजराई} के संयुक्त तत्वाधान में काजरी- केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर की मेजबानी में जोधपुर जिले में आयोजित किया गया
प्रश्न 9 राजस्थान के सूरज आहूजा का सम्बंध किस जिले से है जिन्हें हाल ही में भारतीय अंडर-19 का कप्तान बनाया गया हैं -
  • (अ) जयपुर
  • (ब) गंगानगर
  • (स) हनुमानगढ़
  • (द) जालोर
उत्तर : गंगानगर
प्रश्न 10 व्यापारी कल्याण निधि की स्थापना कितने रुपए में की गई है -
  • (अ) 10 हजार करोड़
  • (ब) 100 करोड़
  • (स) 10 करोड़
  • (द) 1 करोड़
उत्तर : 10 हजार करोड़

page no.(1/45)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.