Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

January 2023 Current Affairs

प्रश्न 21   हाल ही में (जनवरी 2023 में) किस रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया -
 (अ) दिल्ली रेलवे स्टेशन
 (ब) लखनऊ रेलवे स्टेशन
 (स) अयोध्या रेलवे स्टेशन
 (द) विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन

उत्तर : विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन
व्याख्या :
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन को हरित अवधारणाएं अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ 'हरित रेलवे स्टेशन प्रमाणपत्र' से सम्मानित किया गया है, इस पहल को अपनाने से प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

प्रश्न 22   हाल ही में (जनवरी 2023 में) भारत ने किस देश को एक नोटिस जारी कर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन की मांग की -
 (अ) नेपाल
 (ब) चीन
 (स) अफगानिस्तान
 (द) पाकिस्तान

उत्तर : पाकिस्तान
व्याख्या :
भारत ने पाकिस्तान की हठधर्मिता की वजह से सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है।

प्रश्न 23   किस मंत्रालय ने हाल ही में (जनवरी 2023 में) भारत में चिकित्सा मूल्य यात्रा को बढ़ावा देने के लिए भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं -
 (अ) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
 (ब) आयुष मंत्रालय
 (स) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
 (द) रसायन और उर्वरक मंत्रालय

उत्तर : आयुष मंत्रालय
व्याख्या :
मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (MVT) दुनियाभर में स्वास्थ्य संबंधी असमानताओं को दूर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) के साथ आयुर्वेद और चिकित्सा की अन्य पारंपरिक प्रणालियों में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रश्न 24   उस मंच का नाम बताइए जिसे हाल ही में (जनवरी 2023 में) भारत सरकार (जीओआई) द्वारा पायलट मोड में भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटाइज़ करने के लिए लॉन्च किया गया है -
 (अ) U-WIN
 (ब) Dig-WIN
 (स) We-WIN
 (द) IM-WIN

उत्तर : U-WIN
व्याख्या :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Co-WIN app की सफलता के बाद U-WIN प्लेटफॉर्म लांच किया है। U-WIN प्लेटफॉर्म को देश में महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए तैयार किया गया है।

प्रश्न 25   उस व्यक्तित्व का नाम बताइए, जिसे हाल ही में (जनवरी 2023 में) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (एचसी) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है -
 (अ) न्यायमूर्ति सबीना
 (ब) न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल
 (स) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान
 (द) न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर

उत्तर : न्यायमूर्ति सबीना
व्याख्या :
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीमती सबीना को इस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।

प्रश्न 26   उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जनवरी 2023 में) एक शिक्षुता प्रशिक्षण ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के साथ भागीदारी की है -
 (अ) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
 (ब) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
 (स) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
 (द) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

उत्तर : भारत डायनामिक्स लिमिटेड
व्याख्या :
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के तहत भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के साथ साझेदारी की है, ताकि केंद्र में कुशल और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक शिक्षुता प्रशिक्षण ढांचा तैयार किया जा सके।

प्रश्न 27   उस बैंक का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जनवरी 2023 में) अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डीलरों को वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है -
 (अ) इंडसइंड बैंक
 (ब) एक्सिस बैंक
 (स) एचडीएफसी बैंक
 (द) आईसीआईसीआई बैंक

उत्तर : आईसीआईसीआई बैंक
व्याख्या :
Tata Motors ने अपने अधिकृत यात्री इलेक्ट्रिक वाहन (EV) डीलरों को वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए ICICI बैंक के साथ करार किया है।

प्रश्न 28   किस लघु वित्त बैंक (एसएफबी) ने हाल ही में (जनवरी 2023 में) स्वाइपअप नामक अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड ऑफरिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है -
 (अ) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
 (ब) कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
 (स) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
 (द) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्तर : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
व्याख्या :
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने क्रेडिट कार्ड उद्योग में अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म – स्वाइपअप प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की।

प्रश्न 29   उस बैंक का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जनवरी 2023 में) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से उदारीकृत प्रेषण योजना (LRS) के तहत सभी लेनदेन को रोकने का निर्देश प्राप्त किया है -
 (अ) सीएसबी बैंक
 (ब) एचएसबीसी बैंक
 (स) डीबीएस बैंक
 (द) एसबीएम बैंक

उत्तर : एसबीएम बैंक
व्याख्या :
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग विनियमन (BR) अधिनियम, 1949 की धारा 35A और 36(1)(a) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड को उदारीकृत प्रेषण योजना ( एलआरएस) के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सभी लेनदेन रोकने के लिए निर्देशित किया ।

प्रश्न 30   जनवरी 2023 में जारी द वर्ल्ड ऑफ़ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर स्टैटिस्टिक्स एंड इमर्जिंग ट्रेंड्स 2022 रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2020 में जैविक खेती के विस्तार में विश्व स्तर पर _____ स्‍थान हासिल किया , जबकि ________ सूची में सबसे ऊपर है -
 (अ) पांचवां; अर्जेंटीना
 (ब) दूसरा; उरुग्वे
 (स) तीसरा; अर्जेंटीना
 (द) पांचवां; ब्राज़िल

उत्तर : तीसरा; अर्जेंटीना
व्याख्या :
2020 में वैश्विक स्तर पर जैविक खेती के तहत कुल वृद्धि 3 मिलियन हेक्टेयर (mh) थी। जिसमें से अर्जेंटीना 7,81,000 हेक्टेयर (21 प्रतिशत की वृद्धि), इसके बाद उरुग्वे 5,89,000 हेक्टेयर (28 प्रतिशत) और भारत 3,59,000 हेक्टेयर में है।

page no.(3/56)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.