Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

बैंकिंग

प्रश्न 21   राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी-
 (अ) 12 जुलाई, 1986 को
 (ब) 12 जुलाई, 1982 को
 (स) 12 जुलाई, 1978 को
 (द) 12 जुलाई, 1992 को

उत्तर : 12 जुलाई, 1982 को

प्रश्न 22   भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्न पर विचार कीजिए -
(i) सार्वजनिक ऋण
(ii) सार्वजनिक राजस्व
(iii) खुले बाजार की क्रियाएं
(iv) बैंक दर
उपरोक्त में से कौन सा / से मौद्रिक नीति के घटक है / हैं -

 (अ) (iii) और (iv)
 (ब) (i), (ii) और (iii)
 (स) केवल (i)
 (द) केवल (ii)

उत्तर : (iii) और (iv)

प्रश्न 23   केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है -
 (अ) प्रत्यक्ष कार्यवाही
 (ब) बैंक दर
 (स) सीमांत आवश्यकताएं
 (द) ॠण राशनिंग

उत्तर : बैंक दर

प्रश्न 24   एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं -
 (अ) सचिव, वित्त मंत्रालय
 (ब) वित्त मंत्री
 (स) प्रधानमंत्री
 (द) गवर्नर, आर. बी. आई

उत्तर : सचिव, वित्त मंत्रालय

प्रश्न 25   राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गई -
 (अ) 14 जून, 1995
 (ब) 15 अगस्त, 1992
 (स) 12 जुलाई, 1982
 (द) 1 मार्च, 1998

उत्तर : 12 जुलाई, 1982

page no.(3/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.