Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान बजट 2023-24

प्रश्न 11   राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार असंगत युग्म है -
 (अ) राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी - जोधपुर
 (ब) माइनिंग यूनिवर्सिटी - कोटा संभाग
 (स) मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी - जोधपुर
 (द) फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी - जयपुर

उत्तर : राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी - जोधपुर
व्याख्या :
जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी (Rajiv Gandhi Aviation University) बनाई जायेगी। 500 करोड़ रुपये की लागत से जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी। यह राजस्थान की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी। कोटा संभाग में राज्य सरकार के उपक्रम RSMML के सहयोग से Mining University स्थापित की जाएगी।

प्रश्न 12   राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार Institute of Respiratory Diseases बनाया जायेगा -
 (अ) उदयपुर
 (ब) बीकानेर
 (स) जयपुर
 (द) जोधपुर

उत्तर : जयपुर
व्याख्या :
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS), जयपुर के अधीन Centre for Post-Covid Rehabilitation स्थापित किया जायेगा। साथ ही RUHS, जयपुर में Institute of Respiratory Diseases बनाया जायेगा।

प्रश्न 13   राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कितने युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा -
 (अ) 12,000
 (ब) 20,000
 (स) 27,000
 (द) 30,000

उत्तर : 30,000
व्याख्या :
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब 15,000 युवाओं के स्थान पर 30,000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।

प्रश्न 14   राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार कितने करोड़ रुपये का युवा विकास एवं कल्याण कोष का गठन किया जायेगा -
 (अ) 200
 (ब) 300
 (स) 500
 (द) 700

उत्तर : 500
व्याख्या :
500 करोड रुपये के युवा विकास एवं कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।

प्रश्न 15   राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार काली बाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या है -
 (अ) 15,000
 (ब) 20,000
 (स) 25,000
 (द) 30,000

उत्तर : 30,000
व्याख्या :
कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की जायेगी। इन बालिकाओं को Electric Scooty लेने का का विकल्प भी दिया जायेगा।

प्रश्न 16   राजस्थान बजट 2023 से सबंधित कौनसी घोषणा सही है -
 (अ) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पंचकर्म चाकसू (50 करोड़)
 (ब) गोविन्द गुरु यूनिवर्सिटी में इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर बनेगा
 (स) जयपुर - सेंटर फॉर पोस्ट कोविड- 19 रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा (RUHS के अधीन)
 (द) सभी सही है

उत्तर : सभी सही है

प्रश्न 17   राजस्थान बजट 2023 से सबंधित कौनसी घोषणा सही है -
 (अ) कोटा - माइनिंग ( खनन ) यूनिवर्सिटी बनेगी
 (ब) बालोतरा में यूनानी कॉलेज बनेगा
 (स) झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेगा
 (द) सभी सही है

उत्तर : सभी सही है

प्रश्न 18   राजस्थान बजट 2023 से सबंधित कौनसी घोषणा सही है -
 (अ) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर साइंस पार्क्स बनेंगे ।
 (ब) जयपुर- एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी बनेगा (300 करोड़)
 (स) जयपुर - राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी बनेगी
 (द) सभी सही है

उत्तर : सभी सही है

प्रश्न 19   राजस्थान में राजकीय प्रक्रियाओं जैसे - ई-फाइल, अनापत्ति प्रमाण पत्र, राजकीय आवास आवंटन आदि को एकीकृत करने के लिए कौनसा पोर्टल शुरू किया गया है -
 (अ) rajkaj
 (ब) rajseva
 (स) e-raj
 (द) one-raj

उत्तर : rajkaj

प्रश्न 20   राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस’ की स्थापना की जाएगी -
 (अ) जयपुर
 (ब) अलवर
 (स) बीकानेर
 (द) झालावाड़

उत्तर : जयपुर

page no.(2/3)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.