Please select date to view old current affairs.
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 16 मार्च, 2023 को कोच्चि, केरल में आईएनएस द्रोणाचार्य को राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंट्स कलर) प्रदान किया। राष्ट्रपति ने कोचीन शिपयार्ड में भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि ये आत्म निर्भर भारत का एक अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जिसके पास स्वदेशी तकनीक के साथ विमान वाहक बनाने की क्षमता है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग का 2023 का वर्ष का गवर्नर पुरस्कार मिला है। श्री दास दिसंबर 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभाल रहे हैं। उन्हें अपने कार्यकाल में महामारी की शुरुआत से यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्फीति के कई संकटों का वित्तीय बाजार के माध्यम से संचालन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
स्विस फर्म आईक्यूएयर ने जारी अपनी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में भारत को 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं। चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्र और ताजिकिस्तान शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित देश है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, ग्रेनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पीएम25 दिशानिर्देश को पूरा किया. 131 देशों का डेटा 30,000 से अधिक ग्राउंड-आधारित मॉनिटरों से लिया गया था।
अमरीका ने ऑस्ट्रेलिया को दो सौ बीस क्रूज मिसाइलों की बिक्री करने की मंजूरी दी है। यह सौदा आठ सौ 95 मिलियन डॉलर का है। इस प्रस्तावित बिक्री को अभी भी कांग्रेस की अनुमति की जरुरत है। इस बिक्री में टॉमहॉक मिसाइल और तकनीकी सपोर्ट शामिल है। इस मिसाइल का इस्तेमाल बर्जिनिया वर्ग की पंडुब्बियों में किया जाएगा। ऑकस रक्षा संधि के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया इन मिसाइलों को अमरीका से हासिल करेगा। ऑकस समझौते का अनावरण सैन डिएगो में किया गया था। यह समझौता ऑस्ट्रेलिया, यूके और अमरीका का एक दूरगामी रक्षा गठबंधन है। इस गठबंधन के जरिए तीनों देश इस क्षेत्र में चीन के सैन्य विस्तार से निपटने में सक्षम हो सकेंगे।
भारतीय नौसेना ने हाल ही में घोषणा की है कि वह दिवंगत जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, की स्मृति में उनके नाम पर दो पुरस्कार शुरू करके उनका सम्मान करेगी। नौसेना ने दिवंगत जनरल की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की। यह पुरस्कार योग्य व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे जो अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हैं। पहला पुरस्कार, जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी (Gen. Bipin Rawat rolling trophy), ‘योग्यता के समग्र क्रम में प्रथम रहने वाली महिला अग्निवीर प्रशिक्षु’ को प्रदान की जाएगी। यह पुरस्कार सेना में महिलाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देता है और सशस्त्र बलों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए नौसेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। दूसरा पुरस्कार जनरल बिपिन रावत की गोवा में नेवल वॉर कॉलेज में नेवल हायर कमांड कोर्स कर रहे ‘Most Spirited Officer’ के लिए रोलिंग ट्रॉफी है। यह पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देता है और इसका उद्देश्य उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित करना है।
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने रक्षा बलों के लिए विभिन्न हथियारों की खरीद के लिए साढे 70 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में परिषद की बैठक नई दिल्ली में हुई। इसमें नौसेना के लिए स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और समुद्री यूटिलिटी हेलीकॉप्टर की खरीद के 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल की इस अतिरिक्त खरीद से समुद्री हमले और एंटी-सरफेस वारफेयर ऑपरेशन क्षमता में बढोतरी होगी। यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद खोज और बचाव कार्यों, हताहतों की निकासी और आपदा राहत में नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगी। शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली विरोधियों के किसी भी नौसेना संचालन का मुकाबला करने के लिए नौसेना के जहाजों को आधुनिक बनाएगी।
सरकार ने कहा है कि नवी मुंबई, विजयपुरा, हासन, नोएडा जेवर, हीरासर और धोलेरा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे अगले तीन साल में शुरू हो जाएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी है। इनमें गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिर्डी और सिंधुदुर्ग, कर्नाटक में कलबुरगी, विजयपुरा, हासन और शिवमोगा, मध्य प्रदेश में डबरा ग्वालियर, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा जेवर, गुजरात में धोलेरा और हीरासर शामिल हैं। पुडुचेरी में कराईकल, आंध्र प्रदेश में दगड़ार्थी, भोगपुरम और ओरवाकल कुरनूल और पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर। श्री सिंधिया ने कहा कि हवाईअड्डे आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बन रहे हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था पर इनका कई गुना प्रभाव पड़ा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने पार्टनरशिप फॉर एक्शन अगेंस्ट ट्यूबरक्यूलोसिस-पैक्ट के एक कार्यक्रम में देश में टीबी जागरुकता संदेश फैलाने के लिए 75 ट्रकों को रवाना किया। कॉरपोरेट, गैर सरकारी संगठनों, राजनीतिक नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों ने नि-क्षय मित्र बनकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि 71 हजार नि-क्षय मित्र पोषक सहयोग और अन्य तरीकों से 10 लाख से अधिक टीबी मरीजों को मदद कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषक सामग्री वितरित की।
भांडागारण विकास विनिमयामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) ने किसानों और व्यापारियों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर श्री टी.के. मनोज कुमार, अध्यक्ष, डब्ल्यूडीआरए, श्री मुकेश कुमार जैन, सदस्य, डब्ल्यूडीआरए, श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी और सीईओ, पीएनबी, श्री सुनील कुमार चुग, सीजीएम, पीएनबी तथा डब्ल्यूडीआरए और पीएनबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किए गए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ई-एनडब्ल्यूआर (इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रिसीप्ट) के लिए वित्त पोषण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के इरादे से किए गए, जो बिना किसी तरह की अतिरिक्त संपार्श्विक और आकर्षक ब्याज दरों जैसी विशेषताओं से युक्त है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत में कृषि प्रतिज्ञा वित्त में सुधार के लिए आगे की आउटरीच गतिविधियां करने के अलावा जमाकर्ताओं को इसके लाभों की जानकारी प्रदान करना है।
भारतीय नौसेना का पी-8 विमान 14 मार्च, 2023 को अमेरिका के ग्वाम में पहुंच गया है, जहां वह ‘एक्सरसाइज सी-ड्रैगन 23’ में हिस्सा लेगा। यह अमेरिका की नौसेना द्वारा संचालित तीसरा सैन्याभ्यास है, जिसमें लंबी दूरी वाले एमआर एएसडब्लू विमानों के लिये बहुपक्षीय एएससडब्लू अभ्यास आयोजित किया जाता है। यह सैन्याभ्यास 15 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक चलेगा। इस दौरान सैन्याभ्यास में हिस्सा लेने वाले देश पनडुब्बी-रोधी संयुक्त कार्रवाई का अभ्यास करेंगे। इन सैन्याभ्यासों की सघनता और दायरे को पिछले कई वर्षों के दौरान लगातार बढ़ाया जाता रहा है, ताकि उन्नत एएसडब्लू अभ्यास को शामिल किया जा सके। सैन्याभ्यास में पी-8आई भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेगा, जबकि अमेरिकी नौसेना का पी8ए, जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल का पी1, कनाडा की शाही वायुसेना की सीपी 140 और कोरिया गणराज्य की नौसेना का पी3सी विमान हिस्सा लेगा।
भारतीय तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) 14 से 16 मार्च, 2023 तक कोलकाता में कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के तत्वावधान में टेबल टॉप अभ्यास के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। भारतीय तटरक्षक के अलावा, कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के सदस्य देशों के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस के साथ-साथ पर्यवेक्षक देशों के रूप में बांग्लादेश और सेशेल्स भी इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में राष्ट्र विरोधी तत्वों से उत्पन्न खतरों से निपटने, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया, खोज और बचाव एवं समुद्र में क्षति नियंत्रण जैसी समुद्री क्षेत्र की चुनौतियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की जा रही है। कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन का गठन 2011 में भारत, श्रीलंका और मालदीव के त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा समूह के रूप में किया गया था। गतिविधियों के रोडमैप को बाद में विस्तारित किया गया, जिसमें मॉरीशस चौथे सदस्य के रूप में शामिल हुआ और बांग्लादेश तथा सेशेल्स पर्यवेक्षक देशों के रूप में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में सभी तटीय देशों से संबंधित क्षेत्रीय सहयोग और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को रेखांकित करता है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के लिए समुद्री सुरक्षा, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और समुद्री खोज तथा बचाव प्राथमिकताएं तय करना है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने सेल्सफोर्स के हैदराबाद में और ट्रूकॉलर के बेंगलुरु में अपने-अपने कार्यालय खोलने के कदम का स्वागत किया। श्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “इससे दुनिया के लिए एक विश्वसनीय प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में भारत के विकास के बारे में पता चलता है। यह सब सरकार की सक्रिय नीतियों और हमारे वाइब्रेंट स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम के कारण ही संभव हो सका है। इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं।” श्री राजीव चंद्रशेखर ने नई दिल्ली से इन वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के कार्यालयों के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही।
द पावर फाउंडेशन और क्लाइमेट पॉलिसी इनिशिएटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीपीआई) ने एक स्वच्छ ऊर्जा भविष्य की दिशा में भारत के ऊर्जा उपयोग में परिवर्तन का समर्थन करने के लिए एक साथ काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत पावर फाउंडेशन और क्लाइमेट पॉलिसी इनिशिएटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वितरित नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने, प्रासंगिक हितधारकों की क्षमता निर्माण, भारत के ऊर्जा उपयोग में परिवर्तन का समर्थन करने और ऊर्जा उपयोग में परिवर्तन संबंधी जोखिमों के प्रबंधन के लिए मिलकर काम करेंगे। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एक व्यापक ढांचा प्रदान करना है जिसके तहत बिजली क्षेत्र के सतत विकास के क्षेत्रों में दोनों संगठनों के बीच सहयोग और साझेदारी विकसित की जा सकती है।
भू-आधार (यूएलपीआईएन) के साथ डिजिटाइज़िंग और जियोरेफ़रेंसिंग इंडिया पर राष्ट्रीय सम्मेलन - विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (यूएलपीआईएन) या भू-आधार के कार्यान्वयन पर भूमि संवाद IV का आयोजन भूमि संसाधन विभाग द्वारा 17 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में किया जा रहा है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। भू-आधार या यूएलपीआईएन, एक 14-अंकीय अल्फा-न्यूमेरिक संख्या है, जो प्रत्येक भूमि पार्सल के अक्षांश देशांतर के आधार पर पैदा की जाती है।
डेनमार्क ने उत्तरी सागर के 1,800 मीटर नीचे कार्बन डाइऑक्साइड को स्टोर करने के लिए एक परियोजना शुरू की है, जिससे यह दूसरे देश से आयातित CO2 को दफनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। CO2 कब्रिस्तान परियोजना, जहां वातावरण को और अधिक गर्म होने से रोकने के लिए कार्बन इंजेक्ट एक पुराने तेल क्षेत्र की साईट पर किया जाता है। इस परियोजना को "ग्रीनसैंड" कहा जाता है और इसका नेतृत्व ब्रिटिश रासायनिक इनिओस और जर्मन तेल कंपनी विंटर्सहॉल डिया कर रहे हैं। परियोजना का उद्देश्य 2030 तक प्रति वर्ष आठ मिलियन टन CO2 का भंडारण करना है। इस परियोजना के लिए उत्तरी सागर को चुना गया था क्योंकि दशकों के तेल और गैस उत्पादन के कारण इसमें पहले से ही पाइपलाइन और संभावित भंडारण स्थल हैं। यूरोपीय पर्यावरण एजेंसी (EEA) के अनुसार, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने अकेले 2020 में 3.7 बिलियन टन ग्रीनहाउस गैसें जारी कीं।
राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड ने अपने रेशम उत्पादकों की सुरक्षा के लिए देश का पहला “रेशम कीट बीमा” कार्यक्रम शुरू किया है। उत्तराखंड में शुरू हुई पायलट परियोजना के पहले चरण में चार जिलों-देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, और नैनीताल के पांच ब्लॉकों के 200 रेशम उत्पादकों ने बीमा प्राप्त किया। इस बीमा ने उन्हें जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी और अन्य खतरों के प्रभाव से बचाया। किसानों को नुकसान से बचाने के लिए राज्य के चार जिलों के पांच विकास खंडों में फैले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। विभाग और भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने इसे पूरा करने का फैसला किया है। पहल देहरादून में शुरू की गई थी और इसका प्रबंधन सरल कृषि बीमा द्वारा किया जाता है।
स्पेसएक्स ने प्रतिद्वंद्वी वनवेब के लिए 40 और इंटरनेट उपग्रहों के साथ केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया, इसके बाद रॉकेट के पहले चरण बूस्टर को फ्लोरिडा स्पेसपोर्ट पर वापस उतारा गया। मिशन, स्पेसएक्स की कुल मिलाकर वर्ष की 16 वीं उड़ान, वनवेब के लिए तीसरा और अंतिम नियोजित समर्पित फाल्कन 9 लॉन्च था, जिसने पिछले साल यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद रूस के सोयुज रॉकेट से स्पेसएक्स और भारतीय रॉकेटों में लॉन्च प्रदाताओं को बदल दिया था। 40 अंतरिक्ष यान मिशन के साथ, वनवेब ने अब तक 17 रॉकेटों पर 584 उपग्रहों को लॉन्च किया है – 13 सोयूज उड़ानें, तीन स्पेसएक्स फाल्कन 9 एस, और एक भारतीय जीएसएलवी एमके 3।
एनएमडीसी के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के 1995 बैच के अधिकारी मुखर्जी एक कॉस्ट एकाउंटटेंट भी हैं। एनएमडीसी ने बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा कि मुखर्जी के ही नेतृत्व में एनएमडीसी लिमिटेड से एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के अलगाव को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया।
सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation – BRO) ने हिमालयन जोजिला दर्रे को सामान्य समय से पहले ही खोल दिया है। ज़ोजिला दर्रा लद्दाख और कश्मीर के बीच एक रणनीतिक कड़ी है। यह एकमात्र सड़क संपर्क है जो लद्दाख क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है। क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों के लिए यह दर्रा महत्वपूर्ण है। यह दर्रा 11 हजार 650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे केन्द्र शासित प्रदेश लददाख, जम्मू और कश्मीर के बीच द्वार के तौर पर जाना जाता है। खराब मौसम के बावजूद यह सडक इस वर्ष 6 जनवरी तक यातायात के लिए खुली थी। पिछले वर्ष जोजीला दर्रा 73 दिनो तक बंद था और इससे पहले के वर्षो में इसे 160 से 180 दिनों बंद रखा गया था।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में यात्रियों को राहत देने के लिए पंथियाल और रामबन तथा बनिहाल के बीच ऐतिहासिक 880 मीटर लम्बी चार लेन की टी-5 सुरंग को यातायात के लिए खोल दिया गया। इस सुरंग से पंथियाल में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-44 के सघन इलाकों से हटकर यात्रियों को आगे जाने का अवसर मिलेगा। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित पंथयाल को जोखिम भरा स्थल माना जाता है। चार वर्षो में निर्मित इस सुरंग के निर्माण पर लगभग सौ करोड रुपये की लागत आई है। टी-5 सुरंग को यातायात के लिये खोले जाने के बाद अब प्राधिकरण पीरा और कुन्फर को जोडने के लिये एक अन्य सुरंग को खोले जाने की तैयारी कर रहा है।
भारतीय वाणिज्यिक वाहन निर्माता, अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु में अपने होसुर संयंत्र में 100 प्रतिशत महिला कर्मचारियों के साथ “ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन” लॉन्च की है। अशोक लीलैंड लिमिटेड भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों और स्पेयर पार्ट्स का निर्माण करती है। इसकी स्थापना रघुनंदन सरन ने 7 सितंबर, 1948 को की थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है।
नाइट फ्रैंक, एक वैश्विक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी ने अपनी वेल्थ रिपोर्ट 2023 जारी की। जो दुनिया भर में प्रमुख आवासीय संपत्ति बाजार के रुझानों और प्रदर्शन में अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों में साल 2022 में अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों की संपत्ति में 88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। उम्मीद है कि साल 2023 में अति-धनाढ्यों की संपत्ति में वृद्धि जारी रहेगी। 47 फीसदी लोगों को उम्मीद है कि संपत्ति में 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि होगी, जबकि 53 फीसदी को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में संपत्ति में कम से कम 10 फीसदी की वृद्धि होगी।
आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा के अनुसार इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी को 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होकर 19 दिसंबर, 2028 को समाप्त होने वाले 5 साल के कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। भारतीय आईटी उद्योग में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सीईओ में से एक गुरनानी की जगह मोहित जोशी लेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के बंग्लाजाप के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट के साथ इस हेलिकॉप्टर ने सेंगे गांव से उड़ान भरी थी और वह मिसामारी जा रहा था और रास्ते में इससे संपर्क टूट गया। तुरंत सेना, सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के पांच बचाव दलों को तलाश और बचाव कार्य में तैनात किया गया है। सेना ने बताया है कि दुर्घटना में पायलट और सह-पायलट की मौत हो गई है। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
© 2023 RajasthanGyan All Rights Reserved.