Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

31 March 2023

जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की पहली बैठक गुजरात के गांधीनगर में शुरू

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की पहली बैठक गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी के मिश्रा और संचार राज्‍य मंत्री देवूसिंह चौहान ने बैठक का उद्घाटन किया। तीन दिन की इस बैठक में जी20 सदस्‍य देशों, आमंत्रित देशों और नौ अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बैठक के लिए पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है जिसमें सभी के लिए एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, लचीले बुनियादी ढांचे और आपदा जोखिम को कम करने के लिए आवश्‍यक वित्‍तीय प्रणाली शामिल है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये बैठक आपदाओं के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए वैश्विक समुदाय को एक साथ लाने और भविष्‍य की राह तैयार करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

जी20 शेरपा की दूसरी बैठक केरल के कुमारकॉम गांव में शुरू हुई

भारत की जी20 की अध्यक्षता में जी20 शेरपा की दूसरी बैठक केरल के कुमारकॉम गांव में शुरू हुई। केरल का कुमारकॉम गांव विश्वभर में अपने हरे-भरे धान के खेत, मैंग्रोव वन, नारियल वृक्षवाटिका और बैकवाटर क्रूज के लिए प्रसिद्ध है। जी20 सदस्य राष्ट्रों के एक सौ बीस से अधिक प्रतिनिधि भारत के शेरपा अमिताभ कांत की अध्यक्षता में इस बैठक में भागीदारी कर रहे हैं। यह बैठक नौ आमंत्रित देश और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों को एक मंच प्रदान करेगी। इस चार दिवसीय बैठक के दौरान प्रतिनिधि आर्थिक तथा विकासीय प्राथमिकताओं और समकालीन वैश्विक चुनौतियों पर बहुपक्षीय चर्चाएं करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने उन्नत आकाश हथियार प्रणाली तथा 12 स्वाति राडारों की खरीद के लिए अनुबंध किया

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत आकाश हथियार प्रणाली तथा हथियारों का पता लगाने के लिए 12 स्वाति राडारों की खरीद के लिए हस्ताक्षर किए हैं। इनकी लागत नौ हजार एक सौ करोड़ रूपये से अधिक है। उन्नत आकाश हथियार प्रणाली की खरीद के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं। इसकी लागत 8,160 करोड़ रुपये से अधिक है। कम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली ये एक मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्वदेश निर्मित इस प्रणाली का डिज़ाइन और विकास किया है। हथियारों को पता लगाने के लिए 12 राडारों की खरीद के अनुबंध पर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं। इसकी लागत नौ सौ 90 करोड़ रूपये से अधिक है। स्वदेश निर्मित यह राडार, मोर्टार और रॉकेटो का पता लगाने में सक्षम है।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 13 लिंक्स-यू टू गन फायर नियंत्रण प्रणाली की खरीद के लिए भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड के साथ हस्‍ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 13 लिंक्स-यू टू गन फायर नियंत्रण प्रणाली की खरीद के लिए भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड के साथ हस्‍ताक्षर किए हैं। इसका मूल्य एक हजार सात सौ करोड रुपये है। यह स्‍वदेशी प्रणाली हवा, जमीन और समुद्र में लक्ष्य को सटीक रूप से पकड़ सकती है और भेद सकती है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह प्रणाली नई पीढ़ी के ऑफशोर गश्ती पोतों पर लगाई जाएगी।

रक्षा मंत्रालय ने अगली पीढ़ी के समुद्री मोबाइल तटीय बैट्री और ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने अगली पीढ़ी के समुद्री मोबाइल तटीय बैट्री और ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इसकी लागत एक हजार सात सौ करोड़ रूपये से अधिक है। यह अनुबंध खरीद भारतीय वर्ग के तहत है। मंत्रालय ने बताया कि यह प्रणाली 2027 से मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रणाली सुपर सोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस होंगी और भारतीय नौसेना की क्षमता में वृद्धि करेगी। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत और रूस के बीच संयुक्त उपक्रम है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी की जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल में वृद्धि करना है। इससे महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली के स्वदेशी निर्माण को बल मिलेगा। इस परियोजना से चार साल की अवधि के दौरान 90 हजार से अधिक श्रम दिवस का रोज़गार सृजित होगा।

अमरीका ने विश्व बैंक का प्रमुख बनाने के लिए अजय बंगा का चयन किया

अमरीका ने विश्व बैंक का प्रमुख बनाने के लिए अजय बंगा का चयन किया है। इस निर्णय से इस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान में श्री बंगा का नया अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। हालांकि अमरीका के अलावा किसी भी देश ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पिछले महीने मौजूदा अध्यक्ष डेविड मालपास ने विश्व बैंक का पदत्याग कर दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्टरकार्ड इंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान का अध्यक्षीय उम्मीदवार घोषित किया। 63 वर्षीय श्री बंगा पिछले महीने अपने नामांकन के लिए समर्थन जुटाने के लिए ऋणदाता और कर्जदार देशों की वैश्विक यात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीन, केन्या और आइवरी तट तथा ब्रिटेन, बेल्जियम, पनामा और अपने स्वदेश भारत का दौरा किया।

रूस अब अपने मिसाइल परीक्षणों के बारे में अमेरिका को सूचित नहीं करेगा : रूस उप विदेश मंत्री

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कहा है कि रूस अब अपने मिसाइल परीक्षणों के बारे में अमेरिका को सूचित नहीं करेगा। उन्‍होंने कहा कि रूस ने अमेरिका के साथ परमाणु हथियार समझौते से अलग होने के बाद अमेरिका के साथ सभी तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान पर रोक लगा दी है। इससे पहले दोनों देश परमाणु हथियारों की वर्तमान स्थिति से जुडे आंकडो के साथ-साथ मिसाइल परीक्षण लॉन्च के बारे में अग्रिम चेतावनियों का आदान-प्रदान करते रहे हैं। अमेरिका द्वारा नई स्‍टार्ट संधि के तहत रूस के साथ प्रत्‍येक दो वर्ष में परमाणु हथियारों से जुडी जानकारी साझा करना बंद किए जाने की घोषणा के बाद रूस के उप विदेश मंत्री का यह बयान आया है।

शेख मंसूर बिन जायेद अल नाहयान संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति नियुक्त

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने देश के नेतृत्व को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। संयुक्त अरब अमीरात की संघीय सुप्रीम परिषद के अनुमोदन से शेख मंसूर बिन जायेद अल नाहयान को संयुक्त अरब अमीरात का उप राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। मौजूदा उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम भी इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। शेख मंसूर को 2004 में जब राष्ट्रपति मामलों का मंत्री बनाया गया था तब से वे संयुक्त अरब अमीरात के राजनीतिक परिदृष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मंत्री विकास परिषद और अमीरात निवेश प्राधिकरण सहित राष्ट्रपति कोर्ट और राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभालने और कई सरकारी संस्थानों की अध्यक्षता करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नए उपराष्ट्रपति अबू धाबी विकास कोष के अध्यक्ष और अबू धाबी सुप्रीम पेट्रोलियम परिषद के सदस्य भी होंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अभिलेखागार, अबू धाबी विकास कोष, अबू धाबी खाद्य नियंत्रण प्राधिकरण बोर्ड और अबू धाबी न्यायिक विभाग सहित कई निवेश संस्थान बोर्ड में अपनी सेवाएं दी हैं।

सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत एक हजार दो सौ 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान की

सरकार ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत एक हजार दो सौ 75 रेलवे स्टेशनों की पहचान की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस योजना में दीर्घकालिक कार्यवाही के निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इस योजना में मास्टर प्लान की तैयारी और स्टेशन में प्रवेश, प्रतीक्षालय कक्ष, प्रसाधन, नि:शुल्क वाई-फाई, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली और कार्यकारी विश्रांतिका जैसी स्टेशन की सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से सुधारने का काम शामिल है।

असम के एनजीओ को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने असम में स्थित तपोबन एनजीओ को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया और यह पुरस्कार स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में प्रस्तुत किया गया। तपोबन के संस्थापक-अध्यक्ष और पाठशाला (असम राज्य के बरपेटा ज़िले में स्थित एक शहर) के एक जूनियर कॉलेज में राजनीति विज्ञान की शिक्षिका कुमुद कलिता ने नई दिल्ली में ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस मुरलीधर से पुरस्कार प्राप्त किया। यह एनजीओ विशेष जरूरतों और ऑटिज़्म वाले बच्चों का समर्थन करने पर केंद्रित है।चिल्ड्रन्स चैंपियन अवार्ड शिक्षा, न्याय, स्वास्थ्य, पोषण, खेल और रचनात्मक कला जैसे क्षेत्रों में बच्चों के कल्याण के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देता है। तपोबन को स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और आत्मकेंद्रित बच्चों के कल्याण में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वीकार किया गया है। तपोबन पाठशाला, असम में स्थित एक गैर सरकारी संगठन है जिसे 2005 में स्थापित किया गया था।

2023 में पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स में भारत 144वें स्थान पर

पासपोर्ट इंडेक्स ने अपना नवीनतम अपडेट प्रकाशित किया, जिसमें भारत का मोबिलिटी स्कोर बेहद कम हो गया है। भारत के स्कोर में इस साल सबसे बड़ी वैश्विक गिरावट देखी गई है और अब यह 70 हो गया है। साल 2022 में जहां 73 मोबिलिटी स्कोर के साथ भारत की रैंकिंग 138 पर थी, 2023 में यह छह अंक फिसलकर 144वें स्थान पर आ गया है। ये रैंकिंग पासपोर्ट इंडेक्स में नए फीचर 'टाइमशिफ्ट' के जोड़े जाने के बाद जारी की गई है। इस फीचर के जरिए विभिन्न देशों के पासपोर्ट को कई वर्षों के उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस पर आंका जाता है। इसी कारण भारत की रैंकिंग महामारी से पहले जो थी, अब उससे काफी गिर गई है। एशिया के दो देशों ने इस इंडेक्स में बेहतर स्थान हासिल किया है। दक्षिण कोरिया 174 मोबिलिटी स्कोर के साथ 12वें स्थान पर है जो एशियाई देशों में सबसे अधिक है। वहीं 172 मोबिलिटी स्कोर के साथ जापान 26वें स्थान पर है। इस साल जनवरी में जारी किए गए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट को 85वां स्थान मिला था। पिछले साल इस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 87 थी जिसमें इस साल दो अंक का सुधार आया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को बनाया CEO

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने निरंजन गुप्ता को नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया है। गुप्ता इस समय कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ), प्रमुख – रणनीति एवं एमएंडए के रूप में काम कर रहे हैं। वह सीईओ का दायित्व एक मई, 2023 से संभालेंगे। वह पवन मुंजाल की जगह लेंगे। पवन मुंजाल कार्यकारी चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे।

दुर्लभ बीमारियों के उपचार के लिए आयातित दवाओं और खाद्य पदार्थों के बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट

केंद्र सरकार ने दुर्लभ बीमारियों के उपचार के उद्देश्‍य से व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयात की जाने वाली सभी दवाओं और विशेष खाद्य पदार्थों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट प्रदान की है। छूट वाली दवाओं और खाद्य पदार्थों को दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत सूचीबद्ध किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए, व्यक्तिगत आयातक को केंद्रीय या राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक या जिले के सिविल सर्जन से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने विभिन्न कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले पेम्ब्रोलिज़ुमाब को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट प्रदान की है। इन दवाओं पर सामान्‍यत: दस प्रतिशत की दर से बुनियादी सीमा शुल्क लगता है जबकि जीवन रक्षक दवाओं और टीकों की कुछ श्रेणियों पर बुनियादी सीमा शुल्‍क की रियायती दर पांच प्रतिशत या शून्य है।

रामनवमी का पर्व देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया

रामनवमी का पर्व 30 मार्च को देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया गया। इस दिन भगवान राम का जन्‍म हुआ था। रामनवमी चैत्र मास के शुल्क पक्ष के नौवें दिन मनाई जाती है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री द्वारा 'प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज' धारण करने के साथ ही सप्ताह भर के राष्ट्रीय समुद्री समारोह का शुभारंभ

केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को 'प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज' लगाकर राष्ट्रीय समुद्री समारोह का शुभारंभ किया। इस दिन के महत्व को चिन्हित करने के लिए सरकार 30.03.2023 से 05.04.2023 तक राष्ट्रीय समुद्री सप्ताह का आयोजन कर नाविकों की सेवाओं को श्रद्धांजलि दे रही है और भारत की उस गौरवशाली घटना का जश्‍न मना रही है जब मैसर्स सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी,मुंबई के स्‍वामित्‍व वाले पहले भारतीय स्टीमशिप ‘एस. एस. लॉयल्टी’ ने वर्ष 1919 में इस दिन मुंबई से लंदन (यूके) तक की अपनी पहली यात्रा के लिए अंतर्राष्ट्रीय जल में प्रवेश किया था। इस दिन को "राष्ट्रीय समुद्री दिवस" ​​के रूप में चिह्नित किया गया है।

पारंपरिक चिकित्सा को प्रोत्‍साहित करने के लिए 25 देश एक साथ आए

भारत की एससीओ अध्‍यक्षता में आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में हाल में गुवाहाटी में राष्ट्रीय आरोग्य शिखर सम्मेलन के साथ-साथ बी2बी सम्मेलन तथा एक्सपो का आयोजन किया गया। इस आयोजन से पारंपरिक चिकित्सा को प्रोत्‍साहित करने के लिए 25 एससीओ देश सफलतापूर्वक एक साथ आए, ताकि वह आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें तथा एससीओ देशों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। भारत को 2017 में एससीओ की पूर्ण सदस्यता मिली। 17 सितंबर 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में वर्ष 2023 के लिए एससीओ राष्‍ट्राध्‍यक्ष परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भारत पारंपरिक चिकित्सा पर नए एससीओ विशेषज्ञ कार्य समूह के लिए पहल करेगा। इसी के अनुरूप, आयुष मंत्रालय ने भारत की एससीओ अध्‍यक्षता के दौरान पारंपरिक चिकित्सा पर अनेक पहल की हैं। इनमें पारंपरिक चिकित्‍सा के विशेषज्ञों तथा चिकित्‍सकों के वर्चुअल सम्‍मेलन का आयोजन, जिसमें पारंपरिक चिकित्‍सा पर प्रारूप विनियमों को विशेषज्ञ स्‍तर पर स्‍वीकृत किया गया तथा आगे अन्य संबंधित देश प्रशासनिक प्रक्रियाओं के अधीन होंगे और अंतत: राष्‍ट्राध्‍यक्षों के शिखर सम्मेलन में अपनाया जाएगा। इस कारण गुवाहाटी एससीओ बी2बी सम्मेलन तथा एक्सपो का महत्‍व बढ़ गया है और यह सफलतापूर्वक गति पकड़ सकता है।

दलाई लामा ने अमेरिका में जन्मे मंगोलियाई लड़के को तीसरे सर्वोच्च बौद्ध आध्यात्मिक नेता के रूप में नामित किया

दलाई लामा ने हाल ही में एक आठ वर्षीय मंगोलियाई लड़के को तिब्बती बौद्ध धर्म के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक नेताओं में से एक, 10वें खलखा जेत्सुन धम्पा रिनपोछे (Khalkha Jetsun Dhampa Rinpoche) के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगोलियाई लड़का अकादमिक और कॉर्पोरेट पृष्ठभूमि वाले परिवार से आता है। उनके पिता, अल्टानार चिंचुलुं (Altannar Chinchuluun), एक विश्वविद्यालय गणित के प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां, मोनखनासन नर्मंदख (Monkhnasan Narmandakh), एक राष्ट्रीय संसाधन समूह की कार्यकारी हैं। लड़के की दादी गरमजाव सेडेन मंगोलियाई संसद की पूर्व सदस्य हैं। खलखा जेत्सुन धम्पा रिनपोछे (Khalkha Jetsun Dhampa Rinpoche) के पुनर्जन्म के रूप में मंगोलियाई लड़के की मान्यता तिब्बती बौद्ध धर्म में एक महत्वपूर्ण घटना है। दलाई लामा को 1937 में पिछले नेता के पुनर्जन्म के रूप में पहचाना गया था जब वह सिर्फ दो साल के थे।

विश्व बैंक ने असम की बाढ़ प्रबंधन परियोजना के लिए $ 108 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी

विश्व बैंक ने असम की आपदा तैयारी को सुधारने और बाढ़ अधिसूचना को बढ़ावा देने के लिए 108 मिलियन डॉलर (लगभग 889 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करने की मंजूरी दी है। बहुमुखी बैंक ने बताया है कि इस परियोजना से लगभग छह मिलियन लोगों को लाभ होगा, जो राज्य के लिए $500 मिलियन के लंबित कार्यक्रम का हिस्सा है। असम एकीकृत नदी तलब प्रबंधन परियोजना का मुख्य उद्देश्य बेकी और बुरीडेहिंग नदी तलबों में ईको-फ्रेंडली बुनियादी ढांचे बनाना है ताकि राज्य पर बाढ़ और नदी तट अपघात का प्रभाव कम हो सके, अंततः लगभग एक लाख लोगों की सुरक्षा हो सके।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली पर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए भारत सरकार ने टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया

भारत सरकार ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के बारे में उठाए गए समस्याओं को दूर करने के तरीकों का अन्वेषण करना है। यह समिति वित्तीय रूप से असावधान पुराने पेंशन सिस्टम (ओपीएस) और सुधार-अभिवृद्धि योग्य एनपीएस के बीच एक मध्यम रास्ता खोजने का उद्देश्य रखती है। इस समिति का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ सामान्य जनता के हितों की संरक्षा सुनिश्चित करते हुए वित्तीय जिम्मेदारी को भी ध्यान में रखकर एक रणनीति विकसित करना है। इस नई दृष्टिकोण को केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के लिए लागू किया जाएगा।

एनडीटीवी ने सेबी के पूर्व अध्यक्ष यूके सिन्हा और दीपाली गोयनका को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

एनडीटीवी ने सेक्युरिटीज़ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (एसईबीआई) के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिन्हा को एनडीटीवी बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही, वेलस्पन इंडिया की सीईओ दीपाली गोयनका भी एनडीटीवी बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त की गई हैं।श्री उपेंद्र कुमार सिन्हा, जो 2011 से 2017 तक एसईबीआई के अध्यक्ष थे, पहले वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने बैंकिंग और कैपिटल मार्केट डिवीजन का प्रबंधन किया था।

बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर (FOSWAL) ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी ट्रायलोजी- अनफिनिश्ड मेमॉयर्स, द प्रिजन डायरीज और द न्यू चाइना 1952 के लिए एक विशेष साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शेख मुजीबुर रहमान को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक उत्कृष्टता के लिए दिया गया, क्योंकि वह दुनिया के उत्पीड़ित लोगों की राष्ट्रीय मुक्ति की एक बड़ी हस्ती हैं। फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर के प्रशस्ति पत्र में उनकी तुलना महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग से करते हुए कहा गया है कि धरती की कोई ताकत उन्हें इतिहास से मिटा नहीं सकती।

कश्मीर की आलिया मीर को वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया

आलिया मीर को जम्मू और कश्मीर द्वारा वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे इस क्षेत्र में अपने संरक्षण प्रयासों के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाली केंद्र शासित प्रदेश की पहली महिला बन गई हैं। आलिया मीर कश्मीर की पहली महिला भी हैं, जो चैरिटी वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था के लिए काम करती हैं, जो वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम का हिस्सा है। लेफ्टिनेंट मनोज सिन्हा ने उन्हें वन्यजीव सम्मान प्रदान किया।

भारतीय मूल की सिख महिला मनमीत कोलन कनेक्टिकट की पहली एशियाई सहायक पुलिस प्रमुख बनीं

भारतीय मूल की सिख महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट मनमीत कोलन ने अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट की सहायक पुलिस प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली एशियाई बन गई हैं। वह एशियाई मूल की विभाग की पहली सेकंड-इन-कमांड बन गई है। 37 वर्षीय कोलन ने अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट में सहायक पुलिस प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाली मनमीत विभाग की पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। कोलोन बीते पंद्रह वर्षों से न्यू हेवन पुलिस विभाग के लिए सेवा दी रही हैं।

एक्सिस बैंक ने भारत की पहली जेब के आकार की स्वाइप मशीन 'माइक्रोपे' लॉन्च की

एक्सिस बैंक ने Ezetap बाय रेज़रपे और MyPinpad के तकनीकी साथियों के सहयोग से “माइक्रोपे” नामक एक अभूतपूर्व भुगतान समाधान पेश किया है। MicroPay एक “PIN on Mobile” समाधान है जो एक व्यापारी के स्मार्टफोन को एक पॉइंट ऑफ सेल (POS) टर्मिनल में बदल देता है, जिससे डिजिटल भुगतान आसान होता है और एक अद्वितीय ग्राहक अनुभव प्रदान करता है। यह छोटा, कम लागत वाला कार्ड रीडर ब्लूटूथ के माध्यम से व्यापारी के स्मार्टफोन से जुड़ता है और ग्राहकों को सीधे व्यापारी के डिवाइस पर अपना पिन दर्ज करने की अनुमति देता है, जिससे सीओटीएस फोन पर सॉफ्टवेयर-आधारित पिन एंट्री के लिए पीसीआई मानकों के अनुपालन में पिन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस : 30 मार्च

दिसंबर 14, 2022 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शून्य कचरा कार्यक्रम के महत्व को स्वीकार करते हुए घोषणा की कि 2023 से हर साल 30 मार्च को शून्य कचरे के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिवस लोगों को उन तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जो कचरे को कम करते हैं, सामग्री को फिर से उपयोग करते हैं और उत्पन्न होने वाले कचरे की मात्रा को कम करते हैं।

30 मार्च : राजस्थान दिवस

हर साल, राजस्थान में 30 मार्च को राज्य दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान सङ्घ' बना था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.