Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

20 March 2024

झारखंड के राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन को तेलंगाना के राज्‍यपाल और पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल का अतिरिक्‍त प्रभार

झारखंड के राज्‍यपाल सी.पी. राधाकृष्‍णन को तेलंगाना के राज्‍यपाल और पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा निवर्तमान राज्‍यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्‍तीफा स्‍वीकार किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई है। डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने तेलंगाना के राज्‍यपाल और पुद्दुचेरी के उप-राज्‍यपाल के पद से कल इस्‍तीफा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार उनके तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।

रूस में भारत के नए राजदूत बनाए गए विनय कुमार

1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विनय कुमार को रूस में भारत का नया राजदूत बनाया गया है। श्री कुमार अभी म्यांमार में भारत के राजदूत हैं।

भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर के बीच समझौता ज्ञापन

भारतीय नौसेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने नई दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रौद्योगिकी विकास, नवोन्मेषी समाधान और संयुक्त तौर पर अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नौसेना मुख्यालय में मैटेरियल (डाकयार्ड और रिफिट) के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल के श्रीनिवास और आईआईटी खड़गपुर में (अनुसंधान एवं विकास) डीन प्रोफेसर (सुश्री) रिंतु बनर्जी ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. वीरेन्द्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक सहयोग के तहत भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर की टीमें संयुक्त अनुसंधान एवं विकास पहलों पर ध्यान केन्द्रित करेंगी। इस समझौता ज्ञापन के लिए समन्वय का काम आईएनएस शिवाजी, लोनावाला द्वारा किया जायेगा।

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कूलों की वैश्विक रैंकिंग में हार्वर्ड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया

सार्वजनिक स्वास्थ्य के स्कूलों की शुरुआती रैंकिंग में, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) ने लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के बाद विश्व स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित 'सार्वजनिक स्वास्थ्य के स्कूलों की रैंकिंग के लिये एक नया मॉडल: सार्वजनिक स्वास्थ्य अकादमिक रैंकिंग' शीर्षक वाली रिपोर्ट का हिस्सा है। इस परियोजना का उद्देश्य अकादमिक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथ सूची विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणाली बनाना है। PHFI को वर्ष 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक सार्वजनिक-निजी पहल है जिसमें भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद, सरकारें, एजेंसियाँ ​​एवं नागरिक समाज समूह शामिल होते हैं।

रक्षा मंत्री ट्रॉफी वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं हेतु और सर्वश्रेष्ठ कमांड अस्पतालों के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान की गई

रक्षा मंत्री ट्रॉफी नई दिल्ली में वर्ष 2022 के लिए 19 मार्च, 2024 को सर्वश्रेष्ठ सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) हेतु और सर्वश्रेष्ठ कमांड अस्पतालों को महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा तथा वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट, सेना चिकित्सा कोर लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह द्वारा प्रदान की गई। कमांड अस्पताल (दक्षिणी कमान), पुणे को सर्वश्रेष्ठ और कमांड अस्पताल (मध्य कमान), लखनऊ दूसरे सर्वश्रेष्ठ कमांड अस्पताल के रूप में वर्ष 2022 के लिए पुरस्कृत किया गया। रक्षा मंत्री ट्रॉफी की शुरुआत साल 1989 में एएफएमएस के सशस्त्र बल अस्पतालों द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता को पहचानने और उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का क्रियान्वयन

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने 18 मार्च, 2024 को आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में अडांकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को हवाई पट्टी की तरह इस्तेमाल करते हुए एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ईएलएफ) ऑपरेशन को पूरा किया है। इस प्रक्रिया के दौरान सुखोई एसयू-30 और हॉक जैसे लड़ाकू विमानों ने सफलतापूर्वक ओवरशूट किया। इसके बाद एएन-32 तथा डोर्नियर परिवहन विमान राजमार्ग पर उतरे और फिर उन्होंने इसी पट्टी से उड़ान भरी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान जटिल बहुआयामी गतिविधियों के संचालन के लिए भारतीय वायु सेना और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), जिला प्रशासन, राज्य पुलिस तथा अन्य नागरिक एजेंसियों के बीच उच्च स्तर के तालमेल व संपर्क-सुविधा का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले, इस तरह की गतिविधि का आयोजन 29 दिसंबर, 2022 को किया गया था।

पांडवुला गुट्टा और रामगढ़ क्रेटर भू-विरासत स्थलों के रूप में नामित

पांडवुला गुट्टा, हिमालय पर्वत से पहले का एक प्राचीन भू-वैज्ञानिक आकृति है, जिसे आधिकारिक तौर पर तेलंगाना में एकमात्र भू-विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा, राजस्थान सरकार बाराँ ज़िले में रामगढ़ क्रेटर को भू-विरासत स्थल के रूप में नामित करती है। यह मान्यता क्षेत्र की भू-वैज्ञानिक विरासत को संरक्षित करने में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। राजस्थान के रामगढ़ क्रेटर की उत्पत्ति लगभग 165 मिलियन वर्ष पूर्व एक उल्का प्रभाव के कारण हुई थी। 3 किलोमीटर व्यास के साथ यह क्रेटर आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र सुविधा प्रदान करता है जो संबद्ध क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन और जैवविविधता में योगदान देता है। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत रामगढ़ संरक्षण रिज़र्व के रूप में मान्यता प्राप्त, रामगढ़ क्रेटर को इसकी अद्वितीय पारिस्थितिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिये संरक्षित किया गया है।

चुनाव आयोग ने ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप लॉन्च किया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ‘नो योर कैंडिडेट’ (केवाईसी) नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया। यह ऐप मतदाताओं को यह पता लगाने में सक्षम करेगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में किसी चुनावी उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स स्टेडियम और इनडोर जलीय केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर में एक नये इनडोर डाइविंग सेंटर की आधारशिला भी रखी.पटनायक के अनुसार, नई इनडोर सुविधाएं एथलीटों को मौसम संबंधी गड़बड़ी के डर के बिना पूरे साल प्रशिक्षण लेने में मदद करेंगी।

वर्ष 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक होंगे

वर्ष 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक होंगे। निर्वाचन आयोग ने इस पद पर कार्यरत राजीव कुमार का स्थानांतरण करने के बाद आई पी एस विवेक सहाय को नियुक्त किया था। इससे पहले संजय मुखर्जी अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग में कार्यरत थे।

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर TRAI के अद्यतन नियम

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से संबंधित धोखाधड़ी प्रथाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नए नियम लागू किये हैं। अद्यतन नियमों के अनुसार, जिन ग्राहकों ने हाल ही में पिछले 7 दिनों के अंदर खो जाने या क्षति के कारण अपने सिम कार्ड बदले हैं, उन्हें किसी अलग नेटवर्क प्रदाता पर पोर्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध धोखेबाज़ों को सिम कार्ड की अदला-बदली करके और मोबाइल नंबर पोर्टिंग प्रक्रिया का उपयोग करके प्रदाताओं को तुरंत बदलने का प्रयास करने से रोकने के लिये लागू किया गया है। TRAI द्वारा उठाए गए पिछले उपायों में स्पैम ऑप्ट-आउट के लिये डू-नॉट-डिस्टर्ब रजिस्ट्री की स्थापना करना और व्यवसायों को लेन-देन संबंधी SMS संदेशों के लिये विशिष्ट प्रारूपों का पालन करना अनिवार्य करना शामिल है। TRAI नाबालिगों और आश्रितों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, पंजीकृत कॉलर नाम प्रदर्शित करने तथा पोर्टिंग के लिये KYC प्रक्रियाओं को बढ़ाने जैसे विकल्प भी तलाश रहा है।

भारतीय सेना ने बनाई विशिष्ट तकनीकी यूनिट ‘एसटीईएजी’

भारतीय सेना ने एक विशिष्ट तकनीकी यूनिट ‘सिग्नल्स टेक्नोलाजी एवेल्यूशन एंड एडाप्शन ग्रुप’ (एसटीईएजी) का गठन किया है जो डिफेंस एप्लीकेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5जी, 6जी जैसी भविष्य की संचार तकनीकों, मशीन लर्निंग, क्वांटम टेक्नोलाजी इत्यादि के शोध एवं विकास पर काम करेगी। उल्लेखनीय है कि सैन्य अभियानों के लिए संचार एक महत्वपूर्ण घटक है। युद्ध क्षेत्र के लिए तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों में जिस पक्ष के पास संचार की बेहतर तकनीक और सूचनाओं को साझा करने के लिए विभिन्न घटकों को जोड़ने की क्षमता होगी, उसे अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त हासिल होगी।

गुयाना ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया

भारतीय रक्षा उद्योग कैरेबियाई क्षेत्र तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। गुयाना रक्षा बल (जीडीएफ) ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक से 23.27 मिलियन डॉलर के ऋण के साथ भारत से दो विमान खरीदने की योजना बनाई है। गुयाना भारत के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित दो डोर्नियर 228 विमानों का अधिग्रहण करेगा।गुयाना के वित्त मंत्री और एक्जिम बैंक के डिप्टी जीएम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

बैंक ऑफ जापान ने 17 वर्षो में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की

बैंक ऑफ जापान ने नकारात्‍मक ब्‍याज दरों की नीति को अलविदा कह दिया और 17 वर्षो में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की। बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्‍याज दरें अब शून्‍य से शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत के बीच रखने को प्रोत्‍साहन मिलेगा। पहले ब्‍याज दरें नकारात्‍मक रूप से शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत के स्‍तर पर थीं।

ऑस्‍ट्रेलिया के पश्चिमी-क्षेत्र में जारी रहेगा चक्रवाती तूफान मेगन

चक्रवाती तूफान मेगन ऑस्‍ट्रेलिया के उत्‍तरी क्षेत्र में तेज बारिश और हवाओं के साथ कमजोर पड़ गया। मौसम ब्‍यूरो ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्‍तरी-क्षेत्र के भीतरी भागों के जरिये पश्चिमी क्षेत्र में तूफान जारी रहेगा। कारपेंटारिया की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी भाग के दूर-दराज में स्थित बोरोलूला शहर के निकट कल शाम टकराने से पहले उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण द्वीप पर रहने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

अमरीका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हुए

लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ ही दिन पहले अमरीका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। वे भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरूण चुघ की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

मंगल ग्रह पर मिला सबसे बड़ा ज्वालामुखी

वैज्ञानिकों ने हाल ही में मंगल ग्रह पर नोक्टिस नामक एक विशाल ज्वालामुखी की खोज की है, जो थारिसिस के पूर्वी किनारे पर स्थित है, जो एक व्यापक क्षेत्रीय स्थलाकृतिक उभार है। ज्वालामुखी 9,022 मीटर ऊंचा और 450 किलोमीटर चौड़ा है, जो इसे माउंट एवरेस्ट से लगभग 200 मीटर ऊंचा बनाता है। नासा के मेरिनर 9, वाइकिंग ऑर्बिटर 1 और 2, मार्स ग्लोबल सर्वेयर, मार्स ओडिसी, मार्स रिकोनिसेंस ऑर्बिटर और ईएसए के मार्स एक्सप्रेस सहित मिशनों के एक सूट के डेटा से संभव हुई खोज, एक छिपे हुए भूवैज्ञानिक चमत्कार का खुलासा करती है।

कोटक बैंक ने जयदीप हंसराज को ‘वन कोटक’ का अध्यक्ष नियुक्त किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने कोटक सिक्योरिटीज के वर्तमान एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज को 1 अप्रैल, 2024 से ग्रुप प्रेसिडेंट – वन कोटक नियुक्त किया है। यह कदम समूह के वित्तीय समूह मॉडल को अनुकूलित करने और सहायक कंपनियों में सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से ग्राहक पेशकश को बढ़ाने की दिशा में एक रणनीतिक बदलाव का प्रतीक है।

वरिष्ठ नौकरशाह राहुल सिंह बने सीबीएसई के नए अध्यक्ष

केंद्र सरकार ने 13 मार्च 2024 को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राहुल सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राहुल सिंह ने इस पद पर नियुक्ति के साथ निधि छिब्बर को प्रतिस्थापित किया। क्योंकि निधि छिब्बर को हाल ही में नीति आयोग में बतौर सलाहकार नियुक्त किया गया है।

Poonawalla Fincorp के नए MD और CEO होंगे अरविंद कपिल

Poonawalla Fincorp ने अपने नए एमडी और सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही बताया है कि उनके वर्तमान एमडी और सीईओ अभय भुटाडा समय से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड अरविंद कपिल Poonawalla Fincorp के नए एमडी और सीईओ होंगे। 24 जून 2024 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए Poonawalla Fincorp ने अपना नया MD और CEO नियुक्त किया है।

एक्सिस बैंक ने एनसीजी में 100 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई

भारत में कैंसर देखभाल को आगे बढ़ाने के प्रयास में, एक्सिस बैंक ने टाटा मेमोरियल सेंटर के सहयोग से नेशनल कैंसर ग्रिड (एनसीजी) में ₹100 करोड़ का महत्वपूर्ण योगदान देने का वादा किया है। इस साझेदारी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में ऑन्कोलॉजी में अनुसंधान, नवाचार और डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.