July 2020 Current Affairs
- प्रश्न 31 एसबीआई के अनुसार, कोविड महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 में भारत की प्रति व्यक्ति आय में ....... प्रतिशत की कमी आने की संभावना है -
-
- (अ) 3.4 प्रतिशत
- (ब) 4.5 प्रतिशत
- (स) 5.4 प्रतिशत
- (द) 6.1 प्रतिशत
उत्तर : 5.4 प्रतिशत
व्याख्या :
एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट में 2020 में वैश्विक उत्पादन में 4.9 फीसदी की कमी रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, आंशिक रिकवरी की बदौलत 2021 में 5.4 फीसदी का ग्रोथ रहने की बात कही गई है। रिपोर्ट में अगले दो सालों में इस संकट के कारण 12.5 ट्रिलियन डॉलर के उत्पादन का अनुमानित नुकसान होने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है। ऐसे में भारत को 438 बिलियन डॉलर करीब 31.5 लाख करोड़ रुपए के उत्पादन का नुकसान हो सकता है।
- प्रश्न 32 अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
-
- (अ) 26 जून
- (ब) 28 जून
- (स) 30 जून
- (द) 1 जुलाई
उत्तर : 30 जून
व्याख्या :
हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर International Asteroid Day यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टॉरायड दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों को पृथ्वी पर एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में व्यापक रूप से सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और संकट कार्यों के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है। लोगों को एस्टेरोइड के बारे में जानकारी देने लिए इस दिन दुनिया भर में हर जगह कई आयोजन किए जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2016 में 30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास हुए बहुत बड़े विस्फोट की वर्षगाठ को चिन्हित करने और एस्टेरोइड के प्रभाव से होने वाले खतरे के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय एस्टेरोइड दिवस मनाए जाने का A/RES/71/90 को अपनाया था।
- प्रश्न 33 ‘टाइम्स हायर एजुकेशन यंग युनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहला स्थान किस यूनिवर्सिटी ने हासिल किया है -
-
- (अ) नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
- (ब) होन्ग कोंग यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी
- (स) सिटी यूनिवर्सिटी आॅफ सिंगापुर
- (द) इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, रोपड़
उत्तर : होन्ग कोंग यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी
व्याख्या :
आईआईटी रोपड़ ने यूके में घोषित किए गए ‘टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहले 70 सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों में 62वां स्थान प्राप्त किया है।
- प्रश्न 34 तत्काल बैटरी अदला बदली सुविधा सेवा का उद्घाटन हाल ही में किस स्थान पर किया गया -
-
- (अ) चंडीगढ़
- (ब) जयपुर
- (स) दिल्ली
- (द) पुणे
उत्तर : चंडीगढ़
व्याख्या :
पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मिलकर चंडीगढ़ में तत्काल बैटरी अदला बदली (बैटरी स्वैपिंग)सुविधा सेवा का उद्घाटन किया। बैटरी स्वैपिंग तकनीक अर्थात बैटरी की अदला बदली बैटरी के धीमी गति से चार्ज होने का सबसे अच्छा विकल्प प्रदान करती है और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को परिचालन समय का इष्टतम उपयोग करने में मदद करती है। परियोजना के तहत ई-वाहन चालक आइओसी(इंडियन ऑयल) के पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी डिस्चार्ज बैटरी को दे सकते हैं और कुछ ही मिनटों में वहां से पूरी तरह चार्ज बैटरी लेकर अपनी यात्र जारी रख सकते हैं। कंपनी ने बैटरी अदला-बदली के केंद्रों का नाम क्विक इंटरचेंज स्टेशन यानी क्यूआइएस रखा है।
- प्रश्न 35 माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी कितने रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है?
-
- (अ) 104
- (ब) 95
- (स) 83
- (द) 40
उत्तर : 83
व्याख्या :
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट दुनियाभर के अपने सभी रिटेल स्टोर्स बंद करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की। इस फैसले का मतलब यह भी है कि महामारी के कारण बंद हुए माइक्रोसॉफ्ट के 80 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स अब दोबारा नहीं खुलेंगे। इनके बंद होने के बाद कंपनी की रिटेल टीम मेंबर्स कस्टमर्स सर्विस, सेल्स, ट्रेनिंग और सपोर्ट जैसी सर्विसेज से जुड़े रहें।
- प्रश्न 36 निम्न में से किस देश ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है -
-
- (अ) दक्षिण कोरिया
- (ब) चीन
- (स) रूस
- (द) ईरान
उत्तर : ईरान
व्याख्या :
ईरान ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ट्रंप को गिरफ्तार करने के लिए ईरान ने इंटरपोल से मदद भी मांगी है। ईरान के इस कदम की वजह जनवरी में बगदाद में हुए ड्रोन अटैक को बताया जा रहा है, जिसमें ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इंटरपोल बहुत संगीन मामलों में वांछित अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करता है। इसके बाद स्थानीय अधिकारी अपने देश की ओर से उस वांछित को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध करते हैं। ये नोटिस संबंधित देश को वांछित की गिरफ्तारी अथवा उसे प्रत्यर्पित करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।
- प्रश्न 37 निम्न में से किस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है -
-
- (अ) भारत
- (ब) बांग्लादेश
- (स) नेपाल
- (द) चीन
उत्तर : बांग्लादेश
व्याख्या :
बांग्लादेश सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है। वस्त्र और जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाज़ी ने कल बताया कि सरकारी स्वामित्व वाले बांग्लादेश जूट मिल निगम को कामगारों का बकाया भुगतान करने के लिए पांच हजार करोड टका उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी या संयुक्त उपक्रम मॉडल के तहत इन मिलों को पुन: चालू किया जाएगा। गुलाम दस्तगीर ने कहा कि घरेलू और वैश्विक मांग के अनुरूप जूट मिलों को आधुनिक बनाया जाएगा। इन मिलों की मशीनें साठ से 70 वर्ष पुरानी हैं और उनकी उत्पादन क्षमता शून्य तक पहुंच गई है।
- प्रश्न 38 इरडा ने ड्रोन के उपयोग में शामिल विभिन्न जोखिमों को कवर करने वाले बीमा उत्पादों का सुझाव देने के लिये एक कार्य समूह का गठन किसकी अध्यक्षता में किया -
-
- (अ) निखिल गांधी
- (ब) अंजन डे
- (स) संजीव बजाज
- (द) गौतम कुमार
उत्तर : अंजन डे
व्याख्या :
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने ड्रोन के उपयोग में शामिल विभिन्न जोखिमों को कवर करने वाले बीमा उत्पादों का सुझाव देने के लिये एक कार्य समूह का गठन किया है। बीमा क्षेत्र के नियामक ने एक परिपत्र में कहा कि ड्रोन सबसे तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकी के रूप में उभर रहे हैं और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिये किया जा रहा है। दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक अंजन देव की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय समिति को दूरस्थ पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) के मालिकों व ऑपरेटरों की बीमा जरूरतों का अध्ययन करने और उन्हें समझने के लिए कहा गया है। इरडा ने समूह को आरपीएएस मालिकों और ऑपरेटरों की जरूरतों को पूरा करने के लिये उत्पाद के डिजाइन व विकास से संबंधित सिफारिशें देने का काम सौंपा है, जिसमें तृतीय पक्ष देनदारी भी शामिल है।
- प्रश्न 39 संयुक्त राष्ट्र के गरीबी उन्मूलन गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल हुआ है -
-
- (अ) भारत
- (ब) श्रीलंका
- (स) सिंगापुर
- (द) पाकिस्तान
उत्तर : भारत
व्याख्या :
भारत, संयुक्त राष्ट्र के गरीबी उन्मूलन गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। इस गठबंधन का लक्ष्य कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी के पश्चात् वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बंदे 30 जून को औपचारिक रूप से ‘गरीबी उन्मूलन गठबंधन’ की शुरुआत करेंगे। गठबंधन में संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल होते हुए भारत ने स्पष्ट किया कि केवल मौद्रिक मुआवज़े से गरीबी उन्मूलन संभव नहीं है, गरीबों के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ जल, स्वच्छता, उचित आवास एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना भी काफी आवश्यक है। ध्यातव्य है कि गरीबी उन्मूलन के लिये आर्थिक असमानता एक बड़ी चुनौती के रूप में मौजूद है, एक अनुमान के मुताबिक विश्व की 60 प्रतिशत से अधिक धन-संपत्ति मात्र 2,000 अरबपतियों के पास मौजूद है।
- प्रश्न 40 एनजीटी ने किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो तेल इंडिया लिमिटेड के असम के बाघजन तेल के कुएं में हुए विस्फोट की जांच करेगी -
-
- (अ) बीपी कातकेय
- (ब) अभय कुमार जौहरी
- (स) सिद्धांत दास
- (द) एसपी वांगडी
उत्तर : बीपी कातकेय
व्याख्या :
जस्टिस एसपी वांगडी और विशेषज्ञ सदस्य सिद्धांत दास की पीठ ने हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीपी कातकेय की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जो इस मामले पर 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पीठ ने अपने आदेश में कहा, 'ऑयल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्यावरण, जैव विविधता, मनुष्य और वन्य जीवों तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य को पहुंची हानि के संबंध में जो मामला बनता है उसे और कंपनी की कीमत को ध्यान में रखते हुए हम ऑयल इंडिया को 25 करोड़ रुपये की अंतरिम राशि तिनसुकिया के जिला मजिस्ट्रेट के पास जमा कराने का आदेश देते हैं।'
page no.(4/68)