राष्ट्रपति
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से किसने कहा है कि - “संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो इतने शब्दों में यह निर्धारित करता है कि राष्ट्रपति अपने मंत्रि-परिषद की सलाह के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य होगा ।”
(अ) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(ब) सरदार वल्लभभाई पटेल
(स) श्री के. आर. नारायणन
(द) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर
प्रश्न 2 भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें :
कथन 1 : राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परिषद् होंगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का निर्वाह करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा।
कथन 2 : राष्ट्रपति मंत्रि-परिषद् से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात् दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें:
(अ) केवल कथन 1 सत्य है ।
(ब) केवल कथन 2 सत्य है ।
(स) कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं ।
(द) कथन 1 और 2 दोनों असत्य हैं ।
उत्तर
प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प धन विधेयक के संबंध में राष्ट्रपति के पास मौजूद नहीं है -
I. अनुमति दे सकता है।
II. अनुमति को रोक सकता है।
III. पुनर्विचार के लिये वापस भेज सकता है।
IV. संशोधन की सिफारिश कर सकता है।
सही युग्म चुनिये :
(अ) केवल III
(ब) III और IV
(स) केवल IV
(द) I और III
उत्तर
प्रश्न 4 आपातकालीन प्रावधानों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है -
(अ) राष्ट्रपति शासन राजस्थान राज्य में 4 बार लागू रहा ।
(ब) राष्ट्रपति शासन किसी राज्य में अधिकतम 3 वर्षों तक लागू रह सकता है।
(स) अनुच्छेद 352 के तहत, आपातकाल मंत्रिमंडल की लिखित सहमति के आधार पर ही लाया जा सकता है।
(द) 42वें संशोधन द्वारा संविधान में ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़ा गया।
उत्तर
प्रश्न 5 भारत के संविधान के अनुच्छेद 60 के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान के शब्दों का निम्नांकित में से सही क्रम क्या है -
(अ) संविधान का संरक्षण, परिरक्षण और प्रतिरक्षण
(ब) संविधान का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण
(स) संविधान का परिरक्षण, प्रतिरक्षण और संरक्षण
(द) संविधान का प्रतिरक्षण, परिरक्षण और संरक्षण
उत्तर
प्रश्न 6 भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है -
(1) राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के सभी सदस्य भाग लेते हैं।
(2) वह संसद के निर्वाचित सदस्यों और राज्यों की सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों से बने निर्वाचक मंडल द्वारा चुना जाता हैं।
(3) भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में दिल्ली और पुडुचेरी के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।
(4) एकल संक्रमणीय मत और गुप्त मतदान के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली लागू होती है।
कूट -
(अ) 3 और 4 दोनों सही हैं
(ब) 1, 2 और 3 सही हैं
(स) केवल 4 सही है
(द) 2, 3 और 4 सही हैं
उत्तर
प्रश्न 7 राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है -
(अ) राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय आपातकाल तब घोषित किया जा सकता है जब भारत या उसके क्षेत्र के किसी भाग की वित्तीय स्थिरता या साख खतरे में हो।
(ब) वित्तीय आपातकाल के दौरान राज्य के मामलों से जुड़े सेवारत लोगों के वेतन और भत्तों में कटौती की जा सकती है।
(स) वित्तीय आपातकाल के दौरान राज्य विधायिका द्वारा पारित विधेयकों को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित किया जा सकता है।
(द) वित्तीय आपातकाल की घोषणा सामान्यतः दो माह की अवधि के लिए प्रभावी रहती है।
उत्तर
प्रश्न 8 भारत के राष्ट्रपति की निषेधाधिकार शक्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है -
(अ) राष्ट्रपति राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित ऐसे विधेयकों को अनुमोदित करने से इंकार कर सकता है जो राज्यपाल द्वारा उनके अनुमोदन के लिए आरक्षित रखे गए है ।
(ब) राष्ट्रपति ऐसे विधेयकों को राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पुनर्विचार करने के लिए राज्यपाल को निर्देशित कर सकता है।
(स) यदि राज्य व्यवस्थापिका विधेयक को वापस राष्ट्रपति के पास भेजती है तो उनके पास विधेयक को अनुमोदित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।
(द) राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को सीधे अनुमोदित नहीं करने की शक्ति राष्ट्रपति को दरअसल राज्यपाल के मध्यम से प्राप्त होती है।
उत्तर
प्रश्न 9 सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए -
कूट - A B C Dसूची-I सूची-II (A) राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक मण्डल (i) अनुच्छेद 58 (B) राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु योग्यताएँ (ii) अनुच्छेद 56 (C) राष्ट्रपति का महाभियोग (iii) अनुच्छेद 61 (D) राष्ट्रपति के महाभियोग का आधार संविधान का उल्लंघन (iv) अनुच्छेद 54
(अ) ii iii i iv
(ब) i iii ii iv
(स) iv i ii iii
(द) iv ii i iii
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नांकित में से कौनसी राष्ट्रपति के पद के लिए शर्तें हैं -
(i) वह भारत का नागरिक है।
(ii) वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।
(iii) वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
(iv) वह बिना किराया दिए अपने शासकीय निवासों के उपयोग का हकदार होगा।
सही विकल्प का चयन कीजिए -
(अ) (i), (ii), (iii) और (iv)
(ब) केवल (i), (ii) और (iii)
(स) केवल (i) और (ii)
(द) केवल (iii) और (iv)
उत्तर
page no.(1/7)