राजस्थान का एकीकरण
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के एकीकरण के दौरान गठित डॉ. शंकर देव राय समिति के सदस्यों में शामिल था / थे -
(i) प्रभुदयाल
(ii) डॉ. अभयसिंह
(iii) आर. के. सिद्धवा
कूट :
(अ) केवल (i)
(ब) केवल (ii)
(स) (i) एवं (iii)
(द) (i), (ii) एवं (iii)
उत्तर
प्रश्न 2 किस आयोग की सिफ़ारिश पर माऊण्ट आबू एवं अजमेर मेरवाड़ा का विलय राजस्थान में किया -
(अ) राजस्थान संयुक्त आयोग
(ब) वल्लभभाई पटेल आयोग
(स) वी. पी. मेनन आयोग
(द) राजस्थान पुनर्गठन आयोग
उत्तर
प्रश्न 3 राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था -
(अ) टोंक
(ब) अजमेर
(स) बीकानेर
(द) शाहपुरा
उत्तर
प्रश्न 4 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था -
(अ) 22
(ब) 15
(स) 18
(द) 19
उत्तर
प्रश्न 5 मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया -
(अ) वर्मा समिति
(ब) फजल अली समिति
(स) व्यास समिति
(द) शंकरराव देव समिति
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ -
(अ) छः
(ब) आठ
(स) सात
(द) पाँच
उत्तर
प्रश्न 7 बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया -
(अ) महारावल लक्ष्मणसिंह
(ब) महाराजा सवाई मानसिंह
(स) महाराजा भूपालसिंह
(द) महारावल चन्द्रसिंह
उत्तर
प्रश्न 8 निम्न में से कौन से क्षेत्र का विलय एकीकरण की प्रक्रिया में राजस्थान में नहीं हुआ -
(अ) जोधपुर
(ब) मत्स्य संघ
(स) मेवात
(द) सिरोही
उत्तर
प्रश्न 9 निम्न में से कौनसे क्षेत्र का राजस्थान में विलय 1 नवम्बर, 1956 को हुआ -
(अ) झालावाड़
(ब) सांचौर
(स) अजमेर
(द) सीकर
उत्तर
प्रश्न 10 राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई -
(अ) 30 मार्च, 1949
(ब) 1 मई, 1949
(स) 31 मई, 1950
(द) 1 जुलाई, 1956
उत्तर
page no.(1/21)