Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

अंतरजाल (इंटरनेट)

प्रश्न 31   निम्नलिखित में से कौनसा एक वेब ब्राउजर का उदाहरण है -
 (अ) स्टार वर्क्स
 (ब) ओपेरा
 (स) गूगल ऐप्स
 (द) ओडिला

उत्तर : ओपेरा
व्याख्या :
वेब ब्राउजर के उदाहरण—इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप नेविगेटर, गूगल क्रोम, मॉजिला फायरफॉक्स, विवाल्डी, यूसी ब्राउजर, सफारी, ओपेरा, माइक्रोसॉफ्ट एज आदि।

प्रश्न 32   किस Messaging process के माध्यम से Voice, Video Clips आदि भेजे जा सकते हैं-
 (अ) SMS
 (ब) MMS
 (स) Paging
 (द) POP3

उत्तर : MMS
व्याख्या :
MMS का पूर्ण रूप Multimedia Message Service है। EMS की क्षमताओं को थोड़ा और बढ़ाकर MMS को develop किया गया था।

प्रश्न 33   डकडकगो (DuckDuck Go) है, एक -
 (अ) सर्च इंजन
 (ब) वेब ब्राउजर
 (स) वायरस
 (द) न्यूज वेबसाइट

उत्तर : सर्च इंजन
व्याख्या :
गूगल (Google), बिंग (Bing), याहू (Yahoo), एल्टाविस्टा (Alta Vista ), खोज (Khoj), एक्साइट (Exite ), ( MSN), Go, लाइकॉस (Lycos), नेटस्केप (Netscape), Ask.Com, Baidu, Hot Bot आदि ।

प्रश्न 34   निम्न में से कौनसा / से कथन गलत है / हैं -
(i) इंटरनेट कई छोटे नेटवर्कों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है।
(ii) इंटरनेट दूर के स्थानों पर स्थित कम्प्यूटरों के बीच फाइलों के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करता है।

 (अ) केवल (ii)
 (ब) केवल (i)
 (स) न तो (i) और न ही (ii)
 (द) दोनों (i) और (ii)

उत्तर : न तो (i) और न ही (ii)
व्याख्या :
इंटरनेट एक वैश्विक (global) नेटवर्क है जिसमें बहुत सारे कंप्यूटर आपस में एक दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं। इंटरनेट दूर के स्थानों पर स्थित कम्प्यूटरों के बीच फाइलों के हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करता है।

प्रश्न 35   यदि आप एकाधिक प्राप्तकर्ताओं को एक-दूसरे के ईमेल पते देखे बिना ईमेल भेजना चाहते हैं, तो आपको किस फ़ील्ड का उपयोग करना चाहिए -
 (अ) To
 (ब) CC
 (स) BCC
 (द) Subject

उत्तर : BCC

प्रश्न 36   ईमेल अटैचमेंट का उद्देश्य क्या है -
 (अ) किसी ईमेल में सजावटी तत्व जोड़ने के लिए
 (ब) एक ईमेल की एक प्रति एकाधिक प्राप्तकर्ताओं को भेजने के लिए
 (स) किसी अन्य व्यक्ति को ईमेल अग्रेषित करने के लिए
 (द) ईमेल के साथ फ़ाइलें या दस्तावेज़ शामिल करना

उत्तर : ईमेल के साथ फ़ाइलें या दस्तावेज़ शामिल करना

प्रश्न 37   वेब ब्राउज़र में “incognito” या “private browsing” मोड का क्या कार्य है -
 (अ) वेबसाइटों से अपना स्थान (लोकेशन) छिपाने के लिए
 (ब) दूसरों को आपका ब्राउज़िंग इतिहास देखने से रोकने के लिए
 (स) प्रतिबंधित वेबसाइटों तक पहुँचने के लिए
 (द) गुमनाम रूप से फ़ाइलें डाउनलोड करने के लिए

उत्तर : दूसरों को आपका ब्राउज़िंग इतिहास देखने से रोकने के लिए

प्रश्न 38   ईमेल के संदर्भ में CC का क्या अर्थ है -
 (अ) Carbon Copy
 (ब) Computer Code
 (स) Copy & Cut
 (द) Contact Center

उत्तर : Carbon Copy

प्रश्न 39   वेब से फ़ाइलें डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा आमतौर पर उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है -
 (अ) HTTP
 (ब) FTP
 (स) SMTP
 (द) TCP/IP

उत्तर : FTP

प्रश्न 40   निम्न में से कौनसा Spam से नहीं बचायेगा -
 (अ) Spam blockers
 (ब) Popup blocker
 (स) E-mail ruler
 (द) Filters

उत्तर : Popup blocker
व्याख्या :
Popup blocker spam से नहीं बचाता यह केवल browser में show होने वाले अनावश्यक popup message को Block कर सकता है तथा Spam blocker, E-mail ruler और filters आदि spam से बचाते हैं।

page no.(4/16)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.