राजस्थान की सीमा
प्रश्न 1 राज्य के कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं -
(अ) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(ब) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(स) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
(द) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
उत्तर
प्रश्न 2 अरावली जिला निम्न में से किस राज्य में स्थित है -
(अ) गुजरात
(ब) राजस्थान
(स) मध्य प्रदेश
(द) हिमाचल प्रदेश
उत्तर
प्रश्न 3 निम्नलिखित जिलों में से ऐसा कौनसा जिला है, जिसकी सीमा 8 जिलों से मिलती है -
(अ) पाली
(ब) अजमेर
(स) टोंक
(द) कोटा
उत्तर
प्रश्न 4 निम्न में से ऐसा कौनसा जिला है जो चार राज्यों की सीमा को छूता है -
(अ) सवाई माधोपुर
(ब) बांसवाड़ा
(स) सोनभद्र
(द) चण्डीगढ़
उत्तर
प्रश्न 5 राजस्थान का वह जिला, जिसकी सीमा भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से नहीं मिलती है, वह है -
(अ) गंगानगर
(ब) जोधपुर
(स) जैसलमेर
(द) बीकानेर
उत्तर
प्रश्न 6 राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें -
(i) श्रीगंगानगर
(ii) जालौर
(iii) जोधपुर
(iv) बीकानेर
कूट -
(अ) (ii), (iv), (iii), (i)
(ब) (i), (ii), (iii), (iv)
(स) (i), (iv), (iii), (ii)
(द) (ii), (i), (iii), (iv)
उत्तर
प्रश्न 7 राजस्थान की कुल सीमा लम्बाई है -
(अ) 1070 किमी
(ब) 5920 किमी
(स) 4850 किमी
(द) 2110 किमी
उत्तर
प्रश्न 8 राजस्थान के कितने जिले पाकिस्तान की सीमा के सहारे स्थित हैं -
(अ) 6
(ब) 7
(स) 5
(द) 4
उत्तर
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से, राजस्थान के कौन से जिलों की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है -
(अ) झालावाड़ - प्रतापगढ़
(ब) भीलवाड़ा - बांसवाड़ा
(स) करौली - कोटा
(द) डूंगरपुर - भरतपुर
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नलिखित में से कौन सी रैडक्लिफ रेखा के रूप में जानी जाती है -
(अ) भारत-पाकिस्तान सीमा
(ब) भारत अफगानिस्तान सीमा
(स) भारत-म्यांमार सीमा
(द) भारत-नेपाल सीमा
उत्तर
page no.(1/10)