द्रव्य के सामान्य गुण
प्रश्न 1 निम्न में से कौन-सा कोलॉइडी तन्त्र नहीं है -
(अ) रक्त
(ब) गोंद
(स) दूध
(द) यूरिया का जलीय घोल
उत्तर
प्रश्न 2 एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल (द्रव) अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है। इसका कारण है -
(अ) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।
(ब) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है।
(स) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।
(द) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।
उत्तर
प्रश्न 3 पृष्ठ तनाव बल मूलत: उत्पन्न होते हैं -
(अ) वायु-दाब बल से
(ब) गुरुत्वाकर्षण से
(स) आंतरिक घर्षण से
(द) ससंजक बल से
उत्तर
प्रश्न 4 जब किसी द्रव को तेजी से घुमाया जाता है, तो सघन कण नीचे तथा हल्के कण ऊपर रहते हैं । इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है -
(अ) निस्यंदन में
(ब) अपकेन्द्रण में
(स) आंशिक आसवन में
(द) वाष्पीकरण में
उत्तर
प्रश्न 5 जब दाब बढ़ाया जाता है तो बर्फ का गलनांक -
(अ) बदलता नहीं है
(ब) पहले घटता है फिर बढ़ता है
(स) बढ़ता है
(द) घटता है
उत्तर
प्रश्न 6 निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिए -
कूट : सूची-I सूची-II (a) साबुन का फेन या झाग (i) पायस (b) जल में गाद (ii) फोम (c) ओपल (दूधिया पत्थर) (iii) सॉल (d) मेयोनीज (iv) जैल
(अ) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(ब) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)
(स) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(i)
(द) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
उत्तर
प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौनसा द्रव का ठोस में कोलॉइडी विलयन का उदाहरण है -
(अ) रबड़
(ब) दूध
(स) शेविंग क्रीम
(द) चीज़
उत्तर
प्रश्न 8 वर्षा की बूंदों का गोल होने का कारण है –
(अ) गुरुत्वाकर्षण बल
(ब) पृष्ठ तनाव
(स) वायुदाब
(द) जल का घनत्व
उत्तर
प्रश्न 9 पायस के कुछ गुण हैं –
(I) पायस प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं और इसलिए टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।
(II) तैलीय पायस, जलीय पायस की अपेक्षा अधिक विस्कस (चिपचिपे) होते हैं।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
(अ) केवल (I)
(ब) केवल (II)
(स) दोनों (I) और (II)
(द) न तो (I) ना ही (II) सही है
उत्तर
प्रश्न 10 तेल पानी में क्यों नहीं घुलता है?
(अ) तेल के अणु ध्रुवीय होते हैं ।
(ब) तेल के अणु पानी से बड़े होते हैं
(स) केवल A सही है
(द) A और B दोनों सही हैं
उत्तर
page no.(1/2)