Database Management System
प्रश्न 1 जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से ____ होता है।
(अ) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(ब) डाटा रीडंडेंसी
(स) इनफार्मेशन ओवरलोड
(द) डाटा कॉनकरेंसी
उत्तर
प्रश्न 2 DBMS में डाटा के कांटेंट व स्थान की पहचान इससे की जाती है :
(अ) सिक्वेंस डाटा ( Sequence data)
(ब) मेटाडाटा ( Metadata)
(स) मिनीडाटा ( Minidata)
(द) सबडाटा ( Subdata)
उत्तर
प्रश्न 3 विषम चुनिए :
(अ) सी ++ (C++);
(ब) ओरेकल ( ORACLE)
(स) एम वाई एस क्यू एल ( MYSQL)
(द) एम एस एक्सेस (MS ACCESS)
उत्तर
प्रश्न 4 ____ एक तकनीक है जिसके द्वारा डेटा वेयरहाउस में से सामरिक जानकारियों को निकाला जा सकता है।
(अ) डेटा बेसेस
(ब) डेटा वेयरहाउसिंग
(स) डेटा सपोर्ट सिस्टम
(द) डेटा माइनिंग
उत्तर
प्रश्न 5 एक डेटाबेस में एस क्यू एल (SQL) का वह कमाण्ड जो एक इन्डैक्स को हटाने के काम आता है, वह है।
(अ) रोल बैक इन्डैक्स
(ब) डिलीट इन्डैक्स
(स) रिमूव इन्डैक्स
(द) ड्रॉप इन्डैक्स
उत्तर
प्रश्न 6 SQL में ........... एक एग्रिगेट फंक्शन है।
(अ) SELECT
(ब) CREATE
(स) AVG
(द) MODIFY
उत्तर
प्रश्न 7 संबंधपरक बीजगणित के संदर्भ में निम्नलिखित में, से कौनसा यूनरी ऑपरेटर है -
1. सिलेक्ट 2. प्रोजेक्ट
3. यूनियन 4. प्रोडक्ट
(अ) केवल 1 एवं 3
(ब) केवल 2 एवं 4
(स) केवल 1 एवं 2
(द) सभी बाइनरी है
उत्तर
प्रश्न 8 रिलेशनल डेटा में हेर-फेर करने के लिए कौनसे ऑपरेशन, ऑपरेशनों के मूल सेट का गठन करते हैं -
(अ) प्रेडिकेट कैलकुलस
(ब) रिलेशनल कैलकुलस
(स) रिलेशनल एलजेबरा
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
प्रश्न 9 टपल रिलेशनल कैलकुलस में P₁ → P₂ बराबर है -
(अ) ¬ P₁ ∨ P₂
(ब) P ∨ P₂
(स) P₁ ∧ P₂
(द) P₁ ∧ P₂
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नलिखित को मिलाएं -
List - 1 (सूची-1)
(a) DDL
(b) DML
(c) TCL
(d) Binary operation
List - II (सूची-II)
(i) LOCK TABLE
(ii) COMMIT
(iii) Natural Difference
(iv) REVOKE
(अ) a-(ii), b-(i), c-(iii), d-(iv)
(ब) a-(i), b-(ii), c-(iv), d-(iii)
(स) a-(iii), b-(ii), c-(i), d-(iv)
(द) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)
उत्तर
page no.(1/8)