Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

राजस्थान के उद्योग

प्रश्न 31   राजस्थान स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल कहाँ स्थापित की गई है -
 (अ) भिवाड़ी
 (ब) अजमेर
 (स) ब्यावर
 (द) भीलवाड़ा

उत्तर : भीलवाड़ा

प्रश्न 32   राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल है -
 (अ) सहकारी क्षेत्र की कंपनी
 (ब) सरकारी उपक्रम
 (स) सरकार व निजी क्षेत्र का संयुक्त उपक्रम
 (द) निजी क्षेत्र की कंपनी

उत्तर : सरकारी उपक्रम

प्रश्न 33   निम्न में से कौन सा औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर में स्थित नहीं है -
 (अ) बोरानाड़ा – III
 (ब) नापासर
 (स) मंडोर
 (द) पाल शिल्प ग्राम

उत्तर : नापासर

प्रश्न 34   राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना कब हुई -
 (अ) 2000
 (ब) 2002
 (स) 2003
 (द) 2001

उत्तर : 2001

प्रश्न 35   राजस्थान के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का कौन सा कार्य नहीं है -
 (अ) राजस्थान में निजी उपक्रमों को दिशा-निर्देश देना ।
 (ब) सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यों की निगरानी करना ।
 (स) राज्य के विभिन्न उपक्रमों की कार्यप्रणाली में समन्वय करना।
 (द) राज्य के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए सूचना एकत्र करने हेतु समाशोधन गृह सम्बन्धी सेवा करना।

उत्तर : राजस्थान में निजी उपक्रमों को दिशा-निर्देश देना ।

प्रश्न 36   राजस्थान के किस जिले में हैवेल्स इंडिया की फैक्ट्री स्थित है -
 (अ) अलवर
 (ब) अजमेर
 (स) कोटा
 (द) जयपुर

उत्तर : अलवर

प्रश्न 37   राजस्थान में पारले बिस्किट फैक्ट्री कहाँ स्थित है -
 (अ) भीलवाड़ा
 (ब) भरतपुर
 (स) नीमराना
 (द) जयपुर

उत्तर : नीमराना

प्रश्न 38   रीको ने महिन्द्रा ग्रूप के सहयोग से राजस्थान में कहाँ बहुउत्पाद सेज स्थापित किया है -
 (अ) जयपुर
 (ब) नीमराना
 (स) कोटा
 (द) झालावाड़

उत्तर : जयपुर

प्रश्न 39   ‘मुख्य मंत्री लंघु उद्योग प्रोत्साहन योजना’ का उद्देश्य है :
 (अ) आर्थिक असमानताओं को कम करना
 (ब) उपक्रमों की स्थापना करना
 (स) नये रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना
 (द) उपक्रमों की स्थापना करना एवं नये रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना दोनों

उत्तर : उपक्रमों की स्थापना करना एवं नये रोजगार अवसर उपलब्ध करवाना दोनों

प्रश्न 40   महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है -
 (अ) जैसलमेर
 (ब) जोधपुर
 (स) पाली
 (द) जयपुर

उत्तर : पाली

page no.(4/28)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.