प्रश्न 1 कांच की आठ गेंदें - M1 , M2 ,M3 ,M4 ,M5 ,M6 ,M7 और M8 दो अलग अलग बाॅक्स B1 और B2 में इस प्रकार रखी गयी है कि प्रत्येक बाॅक्स में कम से कम तीन गेंदें है। यह भी ज्ञात है कि -
1. M1 और M3 एक ही बाॅक्सख् में नहीं रखे गए हैं।
2. M2 और M5 क्रमशः B2 और B1 में रखे गए हैं।
3. M6 और M4 एक ही बाॅक्स में नहीं रखे गए है।
4. M3 और M7 एक ही बाॅक्स में रखे गए है।
5. M8, B2 में रखी गयी है।
6. M1 और M5 एक ही बाॅक्स में रखे गए है।
यदि M4 और M8 एक ही बाॅक्स में रखी गयी है तो B2 में रखी गयी गेंदें है -
(अ) M2 , M3 , M4 , M7 और M8
(ब) M3 , M4 , M5 , M8 और M7
(स) M3 , M4 , M6 , M8 और M7
(द) या तो M2 , M3 , M4 , M7 और M8 या फिर M3 , M4 , M5 , M8 और M7
उत्तर
प्रश्न 2 एक बालक ने सात दिन तक लगातार सिक्के एकत्र किये। एक दिन में एकत्र किये गये सिक्कों की संख्या उस दिन की तारीख के बराबर है। यदि बालक ने कुल 100 सिक्के एकत्र किये तो उसने छठे दिन कितने सिक्के एकत्र किये -
(अ) 24
(ब) 31
(स) 1
(द) 3
उत्तर
प्रश्न 3 100 व्यक्तियों का एक समूह है। उनमें से 70 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं, 60 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते है और 30 फ्रेंच बोल सकते हैं। इसके साथ ही, उनमें से 30 व्यक्ति हिन्दी और अंग्रेजी दोनों बोल सकते हैं तथा 20 व्यक्ति हिन्दी और फ्रेंच दोनो बोल सकते हैं। यदि x उन व्यक्तियों की संख्या है जो अंग्रेजी और फ्रेंच बोल सकते हैं, तो निम्न लिखित में से कौन सही है -
(मान लिजिए कि प्रत्येक व्यक्ति तीनों भाषाओं में से कम-से-कम एक भाषा बोल सकता है।)
(अ) 9 < x ≤ 30
(ब) 0 ≤ x < 8
(स) x = 9
(द) x = 8
उत्तर
प्रश्न 4 सात व्यक्ति X, Y, Z, P, Q, R तथा S एक वृत्तकार टेवल के केन्द्र की ओर मुख कर चारों और बैठे है किन्तु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में है। Q, Y के बायी ओर से चौथा है। P, X के दायी ओर से तीसरा है। Y, X के ठीक दायी ओर है। Z. R के दायी ओर से चौथा है। R, P का ठीक पड़ौसी नहीं है। S के बायी ओर से दूसरा कौन है -
(अ) Q
(ब) R
(स) X
(द) Y
उत्तर
प्रश्न 5 निम्नलिखित प्रतिबंधों के अतर्गत सात व्यक्तियों A, B, C, D, E, F तथा G में से तीन व्याक्तियों को एक समिति का निर्माण करना है।
i. A अथवा C अथवा दोनों का चयन अवश्य करना है।
ii. यदि A तथा B का चयन होता है तो दूसरे का चयन अवश्य करना है।
iii. C तथा D का एक साथ चयन नहीं हो सकता है।
यदि D का चयन किया गया है तब निम्न में से और किसका चयन किया जा सकता है -
(अ) E, F
(ब) C, E
(स) A, G
(द) A, B
उत्तर
प्रश्न 6 P, Q, R, S, T, U,V और W एक गोल मेज पर बैठे हैं तथा मुह केंद्र की तरफ है। P, T के दाहिने दुसरे क्रमांक पर है तथा T, R एवं V का पड़ौसी है । S, P के पास नहीं बैठा है तथा V और U पास पास बैठे है। Q, S और W के बीच नहीं है तथा W, U और S के मध्य नहीं है। कौन आपस में पडौसी नहीं है -
(अ) RV
(ब) RP
(स) UV
(द) QW
उत्तर
प्रश्न 7 पांच लडके घेरा बनाकर बैठे है। A, B और D के बीच में है, H, V के बायीं ओर बैठा है, B, S के बायीं ओर बैठा है बताइये कि A के दायें ओर कौन बैठा है -
(अ) B
(ब) D
(स) V
(द) S
उत्तर
प्रश्न 8 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुंह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है। प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। मुकेश के पडौसी कौन है -
(अ) ललित और प्रीती
(ब) प्रकाश और दीपा
(स) दीपा और प्रीती
(द) प्रीती और पंकज
उत्तर
प्रश्न 9 छ: दोस्त केंद्र की ओर मुह करके एक गोल घेरे में बैठे है । दीपा, प्रकाश एवं पंकज के मध्य बैठी है। प्रीती, मुकेश तथा ललित के बीच बैठी है । प्रकाश तथा मुकेश एक दुसरे के आमने सामने बैठे है। पंकज के एकदम दाहिने तरफ कौन बैठा है -
(अ) ललित
(ब) दीपा
(स) प्रकाश
(द) प्रीती
उत्तर
प्रश्न 10 A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे है। A, B के पास तथा C, D के पास बैठा है। D, E के पास नहीं बैठा है तथा E बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। C दहिने से दुसरे क्रमांक पर है। A, B और E के दाहिने तरफ है तथा A, C पास पास बैठे है। A के बैठने की स्थिति क्या है -
(अ) B और D के मध्य
(ब) C और E के मध्य
(स) B और C के मध्य
(द) E और D के मध्य
उत्तर
page no.(1/4)
© 2020 RajasthanGyan All Rights Reserved.