Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Test Series
Facts

Rajasthan Current Affairs May 2024

प्रश्न 1 राज्य में पहली बार जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने ई-वेस्ट व अन्य अनुपयोगी सामान को घर से संगृहीत करने हेतु कौन सा एप बनाया है -
  • (अ) रिसाइकिल जयपुर एप
  • (ब) अपना जयपुर
  • (स) जयपुर ओएएक्स
  • (द) स्क्रैप स्टोर एप
उत्तर : रिसाइकिल जयपुर एप
व्याख्या :
रिसाइकिल जयपुर ऐप के माध्यम से आप अपने घर का कबाड़ आसानी से बेच सकते हैं आपको प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करनी होगी।
प्रश्न 2 राजस्थान सरकार द्वारा उभयलिंगी ट्रांसजेंडर समुदाय को किस आरक्षण वर्ग शामिल किया गया है -
  • (अ) अनुसूचित जाति (SC)
  • (ब) अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST)
  • (स) अति पिछड़ा वर्ग (MBC)
  • (द) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
उत्तर : अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
व्याख्या :
राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडरों को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 92वें नंबर पर शामिल किया है। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। जयपुर के उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ ने नूर शेखावत को प्रमाणपत्र सौंपा। नूर (30) राजस्थान की पहली व्यक्ति हैं, जिन्हें लिंग-वर्ग ट्रांसजेंडर लिखकर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया गया।
प्रश्न 3 फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में राजस्थान की किस लोक नृत्यागंना के द्वारा कालबेलिया डांस की प्रस्तुति दी गई -
  • (अ) आशा सपेरा
  • (ब) सेनू सपेरा
  • (स) गुलाबी सपेरा
  • (द) मीना सपेरा
उत्तर : सेनू सपेरा
व्याख्या :
फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के पली गांव की रहने वाली सेनू सपेरा द्वारा कालबेलिया डांस की प्रस्तुति दी गई। सेनू सपेरा राजस्थानी लोक कला और संस्कृति के बढावे के लिए काम कर रही है।
प्रश्न 4 23 मई, 2024 को की गई वॉटरहोल गणना के अनुसार राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर में कितने गोडावण बचे हैं -
  • (अ) 56
  • (ब) 60
  • (स) 64
  • (द) 49
उत्तर : 64
व्याख्या :
राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर, राजस्थान में आयोजित वार्षिक वाटरहोल सर्वेक्षण के दौरान देखा 64 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की गिनती की गई जबकि पिछली 2022 की जनगणना में 42 पक्षियों की गिनती वॉटरहोल तकनीक से की गई थी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के कारण 2023 में कोई जनगणना नहीं की गई थी । ग्रेट इंडियन बस्टैड पक्षी, जिसे राजस्थान में गोडावण के नाम से भी जाना जाता है, राजस्थान का राज्य पक्षी है।
प्रश्न 5 23 मई, 2024 से राज्य गोपालन विभाग ने गौवंश एवं पक्षियों को लू से बचाने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है -
  • (अ) पक्षी मित्र मिशन
  • (ब) मिशन अमृत सरोवर
  • (स) मिशन सन-रक्षण 2024
  • (द) परिंडा बाँधों मिशन
उत्तर : मिशन सन-रक्षण 2024
व्याख्या :
निरीह पशु पक्षियों को लू और ताप से राहत दिलाने के लिए मिशन सन-रक्षण 2024 की शुरुआत की गई है।
प्रश्न 6 देश की 40 प्रगतिशील महिला सरपंचों में राज्य की किस महिला सरपंच का चयन ‘शी रिप्रजेंट 2024’ के लिए किया गया है -
  • (अ) नीरु यादव
  • (ब) विद्या देवी
  • (स) छवि राजावत
  • (द) प्यारी कुमारी चौहान
उत्तर : प्यारी कुमारी चौहान
व्याख्या :
राजसमंद जिले के भीम -देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का शी रिप्रेजेंट 2024 हेतु चयन हुआ है।
प्रश्न 7 हाल ही में राज्य के किन BSF सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है -
  • (अ) चंद्रपाल सिंह और हरिकेश मीना
  • (ब) चंद्रपाल सिंह और मकरंद देउस्कर
  • (स) हरिकेश मीना और संदीप चौहान
  • (द) राजवीर सिंह और मनदीप चौधरी
उत्तर : चंद्रपाल सिंह और हरिकेश मीना
व्याख्या :
राजस्थान के 2 सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इनमें भरतपुर के चंद्रपाल सिंह (मरणोपरांत पदक) और झुंझुनूं के हरिकेश मीना शामिल हैं।
प्रश्न 8 देश में साइबर ठगों के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट भरतपुर को साइबर ठगी से मुक्त करने हेतु कौन-सा अभियान चलाया गया है -
  • (अ) ऑपरेशन साइबरअभ्युदय
  • (ब) ऑपरेशन एंटी फ्रॉड
  • (स) ऑपरेशन एंटी वायर
  • (द) ऑपरेशन डिजिटल जीवन
उत्तर : ऑपरेशन एंटी वायर
व्याख्या :
राजस्थान के डीग में पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाकर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
प्रश्न 9 शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में विकास कार्य करवाने वाले भामाशाहों हेतु ‘भामाशाह सम्मान समारोह 2024’ के बारे में सत्य कथन है/हैं -
  • (अ) 1 करोड़ से अधिक शिक्षा विभूषण सम्मान
  • (ब) 30 लाख से 1 करोड़ तक-शिक्षा भूषण सम्मान
  • (स) 5 लाख से 30 लाख तक शिक्षा श्री सम्मान
  • (द) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
व्याख्या :
स्कूलों के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले भामाशाह व प्रेरकों को पांच लाख रुपए से एक करोड़ या इससे अधिक के दान पर शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण, शिक्षा श्रीसम्मान व प्रेरक सम्मान दिया जाएगा। विभाग के मापदण्डों के अनुसार एक करोड़ रुपए से अधिक का दान देने वाले भामाशाह को शिक्षा विभूषण पुरस्कार, 30 लाख या उससे अधिक और 1 करोड से कम दान देने वाले दानदाता को शिक्षा भूषण एवं पांच लाख या उससे अधिक तथा 30 लाख से कम दान देने वाले को शिक्षा श्रीसम्मान से नवाजा जाएगा। इसमें राज्य स्तरीय प्रेरक सम्मान 50 लाख या 50 लाख रुपए से अधिक के कार्य के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को दिया जाएगा, जबकि जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान 10 लाख या उससे अधिक तथा 50 लाख रुपए से कम के कार्य करवाने को प्रेरित कराने वालों को दिया जाएगा।
प्रश्न 10 श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में कृषि छात्रों और नवाचारी कृषि स्टार्टअप्स के लिए किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है -
  • (अ) स्वीप
  • (ब) कोहोर्ट- 10.0
  • (स) अग्रो – 2.0
  • (द) आइडियाथॉन 1.0
उत्तर : कोहोर्ट- 10.0
व्याख्या :
श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में संचालित, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि-व्यवसाय इंक्यूबेटर द्वारा कृषि छात्रों और नवाचारी कृषि स्टार्टअप्स के लिए कोहोर्ट-10.0 का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत इंक्यूबेसन सेंटर के द्वारा कृषि छात्रों और नवाचारी कृषि स्टार्टअप्स को कृषि उत्पादों और सेवाओं के विकास और उत्पादन में मदद के लिए विभिन्न संसाधन, मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा डॉ बलराज सिंह ने बताया कि इसके साथ 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

page no.(1/7)

page

Take a Quiz

Test Your Knowledge on this topics.

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Share

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Cancellation & Refund About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.