Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

कोटा

प्रशासनिक इकाईयां

तहसील - 6 पंचायत समिति - 5 संभाग - कोटा

कोटा का नाम इसके प्रारम्भिक शासक कोटिया भील के नाम पर कोटा पड़ा। इसे राजस्थान का कानपुर, औद्योगिक नगरी एवं शिक्षा नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

महत्वपूर्ण तथ्य

अंग्रेजों के साथ संधि करने वाली राजस्थान की द्वितीय रियासत कोटा(दिसम्बर, 1817) (एकीकरण)

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग

सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला।

जवाहर सागर बांध(चंबल नदी) - कोटा(चम्बल नदी घाटी परियोजना)

कोटा बैराज(चंबल नदी) - कोटा

हरिशचन्द्र सागर(काली सिंध नदी) - कोटा

सावण भादो परियोजना - कोटा, बारां।

मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क - कोटा, झालावाड़(9 जनवरी 2012 को)।(राष्ट्रीय उद्यान)

दर्रा अभ्यारण्य - कोटा, झालावाड़।

चम्बल घड़ीयाल अभ्यारण्य - यह राजस्थान का एकमात्र अभ्यारण्य है जिसका विस्तार मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश राज्यों में है।

जवाहर सागर अभ्यारण्य - कोटा।

कोटा चिड़ीयाघर - राजस्थान का सबसे नवीनतम चिड़ीयाघर, कोटा शहर में चम्बल गार्डन के नजदीक स्थित है।

मुकुंदवाड़ा की पहाड़ीयां - कोटा व झालावाड़ के बीच

कोटा जिले में हाड़ौती बोली, बोली जाती है। जिसका वर्णन सर्वप्रथम केलाॅग द्वारा लिखित हाड़ौती व्याकरण में मिलता है।

राजस्थान का एक मात्र सर्प उद्यान कोटा में है।

चंबल उद्यान - चट्टानी भूमि पर विकसित किया गया उद्यान।

यह राजस्थान के पर्यटन विकास की दृष्टि से हाड़ौती सर्किट में आता है।

दशहरे मेले के लिए प्रसिद्ध, इसकी शुरूआत कोटा के राजा राव माधोसिंह ने 1579 में की।

राजस्थान में सांगोद कोटा में कोड़े मार होली प्रसिद्ध है।

गेपरनाथ शिवालय - यह एक गुप्तकालीन शिवालय है।

विभीषण मंदिर - कैथून में स्थित भारत का एक मात्र विभीषण मंदिर।

मथुराधीश मंदिर - यह वैष्णव संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है।

कंसुआ का शिव मंदिर - 8 वीं शताब्दी में निर्मित इस मंदिर में सुर्य की पहली किरण शिवलिंग पर सिधी गिरती है। ऐसा माना जाता है कि पहले यह ऋषि कण्व का आश्रम हुआ करता था।

कोटा थर्मल - यह राजस्थान का दुसरा सुपर थर्मल पाॅवर प्लांट है।

सुचना प्रौद्योगिकी पार्क(औद्योगिक पार्क) - कोटा।

रानपुरा - प्रथम एग्रो फूड पार्क।

स्पाईस(मसाले) पार्क - कोटा।

इन्स्ट्रुमेंशन लिमिटेड - कोटा।

सेमकोर(कांच उद्योग) - कोटा।

रेलवे वैगन फैक्ट्री - कोटा।

मगंलम सीमेन्ट - मोडक, कोटा।

श्री राम सीमेन्ट - श्री रामनगर कोटा।

ब्लैक पाॅटरी - कोटा।

कोटा डोरीयां (कपड़े की बुनाई) - कैथून,कोटा।

मसूरिया (कपड़े की बुनाई) - कैथून,कोटा।

गढे़पान में कुमार मंगलम् बिड़ला चम्बल फर्टीलाइजर गैंस आधारित यूरिया बनाने का कारखाना स्थित है।

Official Website

http://kota.rajasthan.gov.in

राजस्थान मानचित्र

यहां आप राजस्थान के मानचित्र से जिला चुन कर उस जिले से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

rajasthan District श्रीगंगानगर हनुमानगढ् अनूपगढ़ चूरू बीकानेर जैसलमेर झुन्‍झुनू सीकर नीम का थाना डीडवाना कुचामन नागौर फलौदी कोटपुतली खैरथल तिजारा जोधपुर ग्रामीण अजमेर जयपुर ग्रामीण दूदू अलवर डीग भरतपुर दौसा गंगापुर सिटी करौली धौलपुर सवाई माधोपुर टोंक केकड़ी ब्‍यावर पाली बालोतरा जालौर बाड़मेर सांचौर सिरोही राजसमंद भीलवाड़ा शाहपुरा बूंदी कोटा बारां झालावाड़ चित्तौड़गढ़ उदयपुर सलूंबर प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा जाेधपुर जयपुर

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

Tricks

Find Tricks That helps You in Remember complicated things on finger Tips.

Learn More

QUESTION

Find Question on many subjects

Learn More

Share


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.