Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

5 March 2023

राष्‍ट्रपति ने नई दिल्‍ली में जलशक्ति अभियान के अंतर्गत कैच द रेन अभियान की शुरुआत की

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्‍ली में जलशक्ति अभियान के अंतर्गत कैच द रेन अभियान की शुरूआत की। इसका उद्देश्‍य पेयजल के स्रोतों को टिकाऊ बनाए रखना है। स्वच्छ-सुजल भारत के निर्माण के लिए जल-संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान प्रदान किए। ये पुरस्‍कार स्‍वच्‍छ भारत मिशन- ग्रामीण, जल जीवन मिशन और राष्ट्रीय जल मिशन की अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने मुर्मु ने जलशक्ति से नारी शक्ति विषय पर एक वीडियो और एक स्‍मारक-टिकट भी जारी किया। श्रीमती मुर्मु ने स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति की अभिव्‍यक्ति भी जारी की जिसमें स्‍वच्‍छ भारत मिशन-ग्रामीण, जल जीवन मिशन और राष्‍ट्रीय जल मिशन से जुड़े महत्‍वपूर्ण संदर्भ हैं।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के रोपड़ में युवा उत्‍सव-भारत@2047 का शुभारंभ किया

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के रोपड़ में युवा उत्‍सव-भारत@2047 का शुभारंभ किया। उन्‍होंने युवा उत्‍सव के डैशबोर्ड की शुरुआत भी की।श्री ठाकुर ने कहा कि पहले चरण में, इस वर्ष 31 मार्च तक देश के एक सौ 50 जिलों के स्‍कूल और कॉलेज में युवा उत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के दौरान पंजाब की धरती से इस कार्यक्रम का शुरू होना गर्व का विषय है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का नेहरू युवा केंद्र संगठन देश के सभी जिलों में युवा उत्‍सव का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन इस वर्ष मार्च से जून महीने तक जारी रहेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कोटा में एमएसएमई औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला और केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने राजस्थान के कोटा में राज्य के सबसे बड़े सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम औद्योगिक प्रदर्शनी और मेले का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि कोटा कभी औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। इस कार्यक्रम में देश भर के 300 से अधिक एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग, कॉयर, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी भाग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद ने 57 शिक्षक शिक्षण संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया

राष्ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 57 शिक्षक शिक्षण संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। यह नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत परिषद का एक प्रमुख कार्यक्रम है। चार वर्ष का यह पाठ्यक्रम शिक्षा में स्‍नातक की डिग्री प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम प्रतिष्ठित केंद्रीय या राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है। इस एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी, राष्‍ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान के प्रसार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नई दिल्ली में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, माउंट आबू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उददेश्‍य युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश का प्रसार करना है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डाक्‍टर वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री रामदास अठावले और ब्रह्मा कुमारी प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह अभियान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्तमान में देश के 372 जिलों में यह अभियान चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने 'इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी - फ्रॉम काउपॉक्स टू वैक्सीन मैत्री' पुस्तक का विमोचन किया

स्वास्थ्य मंत्री डाक्‍टर मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले में 'इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी - फ्रॉम काउपॉक्स टू वैक्सीन मैत्री' पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सज्जन सिंह यादव हैं। इस अवसर पर डाक्‍टर मांडविया ने लेखकों से शोध-आधारित लेखन को विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश की विरासत पर प्रकाश डालने के लिए अनुसंधान आधारित दस्तावेजीकरण अनिवार्य है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में बिना किसी कमी के दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। इस दौरान दो अरब बीस करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए। उन्‍होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप चौतीस लाख लोगों की जान बचाई गई।

वियतनाम की संसद ने वो वान थुओंग को नया राष्ट्रपति चुना

वियतनाम समाजवादी गणराज्य की नेशनल असेंबली (एनए) ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य वो वान थुओंग (52 वर्षीय) को 2026 तक चलने वाले कार्यकाल के लिए वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना। वो वान थुओंग ने गुयेन जुआन फुक की जगह ली, जिन्होंने जनवरी 2023 में राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नामित वो वान थुओंग को 98.38% वोटों (488 वोटों में से 487) के साथ चुना गया था। यह चुनाव वियतनाम के शीर्ष नेतृत्व में फेरबदल का एक हिस्सा है।

एचडीएफसी बैंक के शशिधर जगदीशन को ‘बीएस बैंकर ऑफ द ईयर 2022’ चुना गया

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन को बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है। यह पुरस्कार उन्हें बैंक के मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखते हुए प्रौद्योगिकी से संबंधित चुनौतियों के सफल नेविगेशन के लिए दिया जाता है।

आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया

वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी, रश्मी शुक्ला को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। एसएसबी नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात सीमा-रक्षक बल है। महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) में तैनात किया गया था। रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं।

जिष्णु बरुआ केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त

श्री आर.के. सिंह, केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष श्री जिष्णु बरुआ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्युत मंत्रालय के दिनांक 27.02.2023 के आदेश के तहत श्री जिष्णु बरुआ को सीईआरसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री बरुआ अक्टूबर 2020 से अगस्त 2022 तक असम सरकार के मुख्य सचिव थे। इससे पहले, वे अगस्त 2017 से अक्टूबर 2020 तक असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे और असम सरकार के विभिन्न विभागों को देख रहे थे।

मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना शुरू कर रही

मध्‍यप्रदेश सरकार 5 मार्च से लाडली बहना स्‍कीम शुरू कर रही है। इसका उद्देश्‍य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाना है। इस स्‍कीम के तहत प्रत्‍येक महिला को प्रति माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल से इस स्‍कीम की शुरूआत कर रहे हैं।

नगालैंड में हेकानी जखालू बनीं पहली महिला विधायक

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से सल्हौतुओनुओ क्रूस और हेकानी जाखलू ने राज्य विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाली पहली महिला उम्मीदवार बनकर इतिहास रच दिया। नगालैंड 1963 में राज्य बना था और इसके बाद से यहां कोई महिला विधायक नहीं बन सकी थी। बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी (सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) की उम्मीदवार हेकानी जखालु ने दीमापुर-तृतीय सीट तो सलहौतुओनुओ क्रूस ने पश्चिमी अंगामी सीट पर बाजी मार ली यानी अब नगालैंड में दो महिला विधायक हो गईं। हेकानी ने एलजेपी के अजहेतो झिमोमी को 1536 वोटों से हराया। 47 वर्षीया हेकानी ने सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है। सल्हौतुओनुओ क्रूस स्थानीय होटल मालिक हैं। उन्होंने निर्दलीय केनिझाखो नखरो के खिलाफ चुनाव लड़ा है।

सरकार ने किसानों के लिए नैनो डीएपी उर्वरक को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि नैनो तरल डीएपी उर्वरक को मंजूरी दिए जाने से किसानों का जीवन सुगम होगा। श्री मोदी ने रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट के जबाव में यह बात कही। श्री मांडविया ने कहा कि नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को मंजूरी मिल गई है। कृषि मंत्रालय ने इसे मंजूरी देकर अधिसूचित भी कर दिया है। नैनो डीएपी का उत्‍पादन उर्वरक निगम इफ्को द्वारा किया जाएगा तथा यह देश की कृषि और अर्थव्‍यवस्‍था के लिए एक क्रांतिकारी परिवर्तन सिद्ध होगा।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने पटनीटॉप में सम्‍मेलन - केन्‍द्र बनाने की अनुमति दे दी

उच्‍चतम न्‍यायालय ने जम्‍मू संभाग के उधमपुर जिले में पटनीटॉप में सम्‍मेलन - केन्‍द्र बनाने की अनुमति दे दी है। इस केन्‍द्र का निर्माण हिमालय परिपथ थीम के तहत मनतालाई - शुद्ध महादेव - पटनीटॉप के एकीकृत विकास के लिए किया जाना है और इसका उद्देश्‍य पटनीटॉप क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है। वन विभाग के साथ भूमि विवाद के कारण इस परियोजना का काम रोक दिया गया था। अब उच्‍चतम न्‍यायालय ने जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन विकास निगम के क्‍लब भवन को गिराकर उसके स्‍थान पर सम्‍मेलन - केन्‍द्र बनाने को मंजूरी दे दी है।

HDFC बैंक, IRCTC ने भारत का सबसे पुरस्कृत सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प लिमिटेड (IRCTC) और HDFC बैंक ने सह-ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। आईआरसीटीसी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रूप में जाना जाने वाला, नया लॉन्च किया गया सह-ब्रांडेड कार्ड विशेष रूप से एनपीसीआई के रूपे नेटवर्क पर उपलब्ध है। यह कार्ड आईआरसीटीसी की टिकटिंग वेबसाइट और आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से बुक किए गए ट्रेन टिकटों की बुकिंग पर विशेष लाभ और अधिकतम बचत प्रदान करेगा।

रिलायंस जियो दुनिया का दूसरा सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड

ब्रांड फाइनेंस टेलीकॉम्स 150 2023, एक वार्षिक रिपोर्ट जो सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांडों की सूची होती है, के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, एक भारतीय टेलीकॉम्यूनिकेशन कंपनी और जियो प्लेटफॉर्म की सहायक कंपनी, एशिया का सबसे मजबूत और दुनिया का दूसरा सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड है जिसका ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (बीएसआई) स्कोर 100 में से 90 है और उसे एक एलीट एएए+ रेटिंग प्राप्त हुई है। दुनिया के शीर्ष 10 सबसे मजबूत दूरसंचार ब्रांडों की सूची में रिलायंस जियो 2022 में 5वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। स्विस्कॉम, स्विट्जरलैंड में एक प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रदाता, 92/100 के बीएसआई स्कोर के साथ दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड है।

नासा का स्पेस-X क्रू-6 मिशन लॉन्च हुआ

स्पेसएक्स ने नासा के क्रू-6 मिशन को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रास्ते में कक्षा में लॉन्च किया, जिसमें एक रूसी कॉस्मोनॉट और संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री उड़ान के लिए नासा के दो चालक दल में शामिल हुए। आपको बता दें कि स्पेस-X का फॉल्कन-9 रॉकेट चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचाएगा। यह एलन मस्क के स्पेस-X की छठीं ऑपरेशनल क्रू फ्लाइट है। इसमें नासा के 2, रूस के 1 और UAE का एक अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।

भारत की बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर 7.45% हो गई: सीएमआईई

सीएमआईई द्वारा मापी गई बेरोजगारी अखिल भारतीय बेरोजगारी दर फरवरी 2023 में बढ़ी हुई रही और पिछले महीने में 7.14% से बढ़कर 7.45% हो गई। शहरी बेरोजगारी दर में लगातार दूसरे महीने कमी आई और यह फरवरी में 7.93 प्रतिशत रही जो जनवरी में 8.55 प्रतिशत थी। इसने दिसंबर 2022 में 10.09% की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। लेकिन ग्रामीण बेरोजगारी दर जनवरी में 6.48% से बढ़कर पिछले महीने 7.23% हो गई।

एक्सिस बैंक में शामिल हुआ सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस

भारत में सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस अब एक्सिस बैंक (Axis Bank) में शामिल हो गया है। इससे जुड़े सभी ग्राहक अब एक्सिस बैंक की सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे। इसी के साथ सिटी के कंज्यूमर बिजनेस को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया का अंतिम चरण पूरा हो जाएगा, जो पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था। भारत में सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, गृह और व्यक्तिगत ऋण, खुदरा बैंकिंग और बीमा वितरण शामिल हैं।

कर्नाटक ने, मेघालय को 3-2 से पराजित कर 54 वर्ष बाद संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का खिताब जीता

कर्नाटक ने संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया। कर्नाटक ने 54 वर्ष बाद यह खिताब जीता है। मेघालय की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी। प्ले ऑफ मैच में सर्विसेज ने पंजाब को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

एशियाई शतरंज महासंघ ने डी गुकेश को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड में 9/11 के रिकॉर्ड तोड़ स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए एशियाई शतरंज महासंघ (एसीएफ) द्वारा प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने, और 2700 से ऊपर रेटिंग पाने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने।

विश्व मोटापा दिवस: 04 मार्च

हर साल पूरी दुनिया में 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day 2023) के रूप में मनाया जाता है। बदलते लाइफस्टाइल और गलत तरीके के खानपान के कारण मोटापा आज एक आम समस्या या एक बीमारी बन गई है। इस साल विश्व मोटापा दिवस की थीम है “बदलते परिप्रेक्ष्य: चलो मोटापे के बारे में बात करते हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा (security) दिवस : 4 मार्च

भारत हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा (security) दिवस मनाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य हमारे देश के सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जिसमें पुलिस, अर्धसैनिक इकाइयां, गार्ड, कमांडो, सेना के अधिकारी और हमारे नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा को बनाए रखने में शामिल अन्य इकाइयां शामिल हैं। भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इस वर्ष के लिए थीम की घोषणा की ‘युवा दिमाग का पोषण – सुरक्षा संस्कृति विकसित करें’।

राष्ट्रीय सुरक्षा (safety) दिवस: 04 मार्च

सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने और सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा (safety) दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीम : ‘हमारा उद्देश्य – शून्य नुकसान’ है।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.