Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

11 March 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश से वर्चुअल तरीके से सेला सुरंग राष्ट्र को समर्पित की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 09 मार्च, 2024 को ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में विकसित भारत - विकसित पूर्वोत्तर कार्यक्रम के दौरान सेला सुरंग परियोजना को वर्चुअल तरीके से राष्ट्र को समर्पित किया। असम में तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर 13,000 फीट की ऊंचाई पर इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने किया है। कुल 825 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सुरंग बालीपारा - चारिद्वार - तवांग रोड पर सेला दर्रे के पार तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, सशस्त्र बलों की तैयारियों को मजबूती देगी और सीमा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाएगी। इस सेला सुरंग का निर्माण नई ऑस्ट्रियाई सुरंग विधि का उपयोग करके किया गया है और इसमें उच्चतम मानकों की सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं। यह परियोजना न केवल क्षेत्र में तेज़ और अधिक कुशल परिवहन मार्ग प्रदान करेगी बल्कि देश के लिए रणनीतिक महत्व की भी है। इस सुरंग की आधारशिला 09 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी और इसका निर्माण कार्य 01 अप्रैल, 2019 को शुरू हुआ था।

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 2,880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 09 मार्च, 2024 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में “विकासशील भारत विकास पूर्वोत्तर कार्यक्रम” में अरुणाचल प्रदेश की निचली दिबांग घाटी जिले में एनएचपीसी लिमिटेड की 2,880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में लगभग 55,600 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन विकास परियोजनाओं में अन्य के अलावा रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, सीमा अवसंरचना, आईटी, बिजली, तेल एवं गैस जैसे क्षेत्र शामिल हैं। दिबांग परियोजना की लागत 31,875 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह देश का सबसे ऊंचा बांध होगा। यह विद्युत उत्पन्न करेगा, बाढ़ नियंत्रण में मदद करेगा और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर और सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। 2,880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना अरुणाचल प्रदेश के निचली दिबांग घाटी जिले में मुनली गांव के समीप बनेगी। यह बांध 278 मीटर ऊंचा बांध है, जो भारत का सबसे ऊंचा कंक्रीट-ग्रेविटी बांध होगा। बांध का निर्माण रोलर कॉम्पैक्टेड कंक्रीट (आरसीसी) तकनीक से किया जाएगा और यह दुनिया का सबसे ऊंचा आरसीसी बांध होगा। दिबांग बांध का लक्ष्य एक महीने में 5 लाख क्यूबिक मीटर से ज्यादा कंक्रीट का शिखर स्थापित करना है, जो दुनिया में पहली बार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में पन्‍द्रह हवाई अड्डा टर्मिनलों के साथ ग्‍वालियर और जबलपुर में नए हवाई अड्डा टर्मिनल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने देशभर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखी। ग्‍वालियर हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने अकुशल, अर्धकुशल और कृषि मजदूरों का पारिश्रमिक बढाने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांगता और मृत्‍यु के आधार पर मजदूरों और उनके परिवारों को एक लाख रुपये के बजाय चार लाख रुपये की वित्‍तीय सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्व न्‍यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्‍यक्ष पद की शपथ दिलाई

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रपति भवन में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्‍यक्ष पद की शपथ दिलाई। न्‍यायमूर्ति खानविलकर 13 मई 2016 से 29 जुलाई 2022 तक सर्वोच्‍च न्‍यायालय मे न्‍यायाधीश थे । वे पिछले म‍हीने ही लोकपाल के अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त किए गए थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महतारी वंदना योजना शुरू की और योजना के तहत पहली किश्त का वितरण किया। यह योजना राज्य की पात्र विवाहित महिलाओं को मासिक मासिक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के रूप में 1000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू की गई है। महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने, उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने, स्त्री-पुरुष समानता को बढ़ावा देने और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए इसकी परिकल्पना की गई है। यह योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी। योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।

पहला भारत स्टीम बॉयलर एक्सपो 2024 गुवाहाटी में शुरू

पहले भारत स्टीम बॉयलर एक्सपो 2024 का उद्घाटन गुवाहाटी के खानापारा में वेटरनरी कॉलेज फील्ड में किया गया। तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 7 मार्च को समाप्त हुआ। यह अग्रणी एक्सपो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल), नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल), ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (बीसीपीएल), असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड और एनटीपीसी लिमिटेड उद्योग के दिग्गजों के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है।

श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर, राजस्थान में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) उप-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान के अलवर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) उप-क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) उप-क्षेत्रीय कार्यालय, अलवर की स्थापना से पांच जिलों अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, भरतपुर और डीग के लगभग 24,500 नियोक्ताओं और लगभग 12 लाख लाभार्थियों की जरूरतों को पूरा करने में सुविधा होगी। कर्मचारी राज्य बीमा योजना पहली बार राजस्थान राज्य में दो दिसंबर, 1956 को छह औद्योगिक केंद्रों , जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, पाली, बीकानेर और लाखेरी में लागू की गयी थी। वर्तमान में, यह योजना राज्य के सभी 50 जिलों में लागू है और इसमें लगभग 95,000 नियोक्ता शामिल हैं। ईएसआईसी राजस्थान राज्य में लगभग 15 लाख बीमित श्रमिकों और लगभग 58 लाख लाभार्थियों की चिकित्सा आवश्यकताओं की देखभाल करता है।

आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरा मेट्रो को कोलकाता से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो के प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर का शुभारंभ किया। सुबह साढ़े नौ बजे से ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने सिमडेगा में किया पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के सिमडेगा जिले में तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन किया। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मेले में मुख्य अतिथि श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए पूसा संस्थान और अन्य अनुसंधान संस्थाओं द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किया रहा है।

पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन ने कटलैस एक्सप्रेस 2024 में भाग लिया

पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) के प्रमुख जहाज आईएनएस तीर ने 26 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक सेशेल्स के पोर्टविक्टोरिया में आयोजित अभ्यास कटलैसएक्सप्रेस - 24 (सीई - 24) में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्घाटन सेशेल्स के राष्ट्रपति ने भारत, अमेरिका और अफ्रीकी देशों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। भारतीय नौसेनाकटलैसएक्सप्रेस के हिस्से के रूप में 16 मित्रवत देशों के प्रतिभागियों के साथ सक्रियता के साथ जुड़ रही है। समुद्री निषेधाज्ञा संचालन, विजिट बोर्ड खोज और जब्ती प्रक्रियाओं तथा गोताखोरी संचालन के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2024’की शुरुआत की

केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 09 मार्च, 2024 को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में "जल शक्ति अभियान: कैच द रेन" अभियान के पांचवें संस्करण का शुभारंभ किया।"नारी शक्ति से जल शक्ति" थीम वाले इस अभियान में जल संरक्षण एवं प्रबंधन में महिलाओं की अभिन्न भूमिका पर बल दिया गया है। यह अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग के अंतर्गत आता है। केंद्रीय मंत्री ने दो पुस्तकों "जल शक्ति अभियान 2019 से 2023- द जर्नी फॉर सस्टेनेबल वाटर फ्यूचर" और "महिला शक्ति की 101 झलक: जल जीवन मिशन के प्रिज़्म के माध्यम से"को जारी किया।

केवीआईसी के अध्यक्ष द्वारा डीडी न्यूज / डीडी इंडिया के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) की वेशभूषा (स्टाइलिंग) पर सहयोग शुरू किया गया

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने विगत 9 मार्च 2024 को दूरदर्शन भवन, मंडी हाउस, नई दिल्ली में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गौरव द्विवेदी और दूरदर्शन की टीम की उपस्थिति में दूरदर्शन समाचार (डीडी न्यूज) / डीडी इंडिया के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) की वेशभूषा (स्टाइलिंग) पर सहयोग का शुभारंभ किया। खादी दूरदर्शन (डीडी) के सभी कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं (एंकर्स) का परिधान निर्माता बनने के लिए तैयार है।

एसजेवीएन की 50 मेगावाट की सौर परियोजना असम के सोनितपुर जिले में स्थापित होगी

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा असम के सोनितपुर में विकसित की जा रही 50 मेगावाट की सौर परियोजना का भूमि पूजन समारोह किया। 50 मेगावाट की सौर परियोजना सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत बरसोला ब्लॉक के सीतलमारी गांव में विकसित की जा रही है। इसे 291 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।

एसजेवीएन ने राजस्थान को 600 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किये

सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सतलज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) हरित ऊर्जा लिमिटेड (एसजीईएल) ने राजस्थान ऊर्जा विकास और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा लिमिटेड (आरयूवीआईटीएल) के साथ 500 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए दीर्घकालिक बिजली उपयोग समझौते (पीयूए) और 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर 10 मार्च, 2024 को जयपुर में हस्ताक्षर किए हैं। बिजली उपयोग समझौता बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना से 500 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए है और बिजली खरीद समझौता (पीपीए) राजस्थान सौर ऊर्जा परियोजना से 100 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए है। दोनों समझौते 25 वर्ष की अवधि के लिए किए गए हैं।

संस्कृति मंत्रालय हार्टफुलनेस के सहयोग से सबसे बड़ा आध्यात्मिक सभा का आयोजन करेगा

संस्कृति मंत्रालय (स्पेशल सेल), भारत सरकार हार्टफुलनेस के सहयोग से हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित कान्हा शांति वनम, हार्टफुलनेस मुख्यालय में 14 से 17 मार्च तक वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव नामक एक आध्यात्मिक सभा का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन सभी धर्मों और विश्वासों के आध्यात्मिक नेताओं को विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्र में एक साथ लेकर आएगा।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने वाक् एवं श्रवण बाधित दिव्यांगों की सहायता के लिए साइनएबल कम्युनिकेशंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने वाक् और श्रवण बाधित दिव्यांगों की सहायता के लिए साइनएबल कम्युनिकेशंस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन वाक् और श्रवण बाधित दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित दिव्यांगों के लिए सम्पर्क एवं पहुंच को बढ़ाना है। वर्तमान में, विभिन्न विभागीय संगठन अलग-अलग हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करते हैं, जिससे उपयोगकर्ता के अनुकूल किसी एक नम्बर को केंद्रीय रूप से शॉर्ट कोड हेल्पलाइन नंबर बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है। दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाइन, शॉर्ट कोड-14456, 8 जनवरी, 2024 को इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट, गोवा में लॉन्च की गई थी।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण और कौशल विकास को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों में दिव्यांगों को आवश्यक विशेष प्रकार के कौशल से लैस करने के उद्देश्य से श्री राजेश अग्रवाल, सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नेतृत्व में इस एमओयू को 08 जनवरी, 2024 को औपचारिक रूप दिया गया।

DGCA ने नई एयरलाइन फ्लाई-91 को AOC सर्टिफिकेट दिया

देश में बहुत जल्द एक नई एयरलाइंस उड़ान भरने वाली है। भारत के लेटेस्ट कैरियर Fly91 को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त हुआ। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की। फ्लाई-91 ने बताया कि उनकी एयरलाइन का लोगो फ्लाइंग बटरफ्लाई है।

विमानन प्रशिक्षण मानकों को उन्नत करने के लिए एयरबस की आईआईएम मुंबई के साथ साझेदारी

विमानन उद्योग में एक प्रमुख नाम एयरबस ने पेशेवरों को उच्च गुणवत्ता वाले विमानन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई (आईआईएम मुंबई) के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग विमानन क्षेत्र में इच्छुक और कामकाजी व्यक्तियों के बीच उद्योग-तैयार कौशल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कोटक लाइफ ने की कोटक जी.ए.आई.एन की पेशकश

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ) ने कोटक जी.ए.आई.एन. लॉन्च किया है। यह नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग उत्पाद दीर्घकालिक बचत या स्थिर आय स्ट्रीम चाहने वाले व्यक्तियों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अपनी अनूठी विशेषताओं और लचीलेपन के साथ, कोटक जी.ए.आई.एन. का लक्ष्य ग्राहकों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए उनके प्रियजनों के लिए मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

सरकार एनएलसी इंडिया में सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

भारत सरकार ने ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से एनएलसी इंडिया, जिसे पहले नेवेली लिग्नाइट कॉर्प के नाम से जाना जाता था, में अपनी 7% हिस्सेदारी बेचने की योजना की घोषणा की है। इस कदम का लक्ष्य सरकार के विनिवेश लक्ष्यों में योगदान करते हुए 2,000 करोड़ रुपये से 2,100 करोड़ रुपये के बीच जुटाना है।

स्पेसएक्स ने लॉन्च किया मीथेनसैट, करेगा मीथेन गैस को ट्रैक

स्पेसएक्स ने शीर्ष प्रदूषणकारी तेल और गैस साइटों की निगरानी के लिए मीथेनसैट लॉन्च किया। यह वैश्विक स्तर पर मीथेन उत्सर्जन को ट्रैक करता है, जिसे वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया है। मीथेनसैट, पर्यावरण रक्षा कोष (ईडीएफ) के नेतृत्व में एक अभूतपूर्व पहल है, जो पर्यावरण निगरानी में एक नए युग की शुरुआत करती है। मीथेन उत्सर्जन के मायावी लेकिन गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया, मीथेनसैट नीति निर्माताओं और उद्योगों द्वारा ग्रीनहाउस गैस प्रदूषण से निपटने के तरीके में क्रांति लाने का वादा करता है।

ब्लॉकचेन और AI Tech पर IISc के साथ मिलकर रिसर्च करेगी NPCI

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (IISc) के साथ लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट साइन किया है। दोनों ब्लॉकचेन (blockchain) और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर मिलकर रिसर्च करेंगे। दोनों संस्थान मिलकर डीप टेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए NPCI-IISc Centre of Excellence (CoE) की स्थापना करेंगे।

केरल ने भारत का पहला राज्य-संचालित ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘CSpace’ लॉन्च किया

7 मार्च, 2024 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में ‘सीस्पेस’ नाम से भारत का पहला राज्य-संचालित ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) द्वारा प्रबंधित इस मंच का उद्देश्य पुरस्कार विजेता फिल्मों, लघु फिल्मों, वृत्तचित्रों और अन्य सामग्री को प्रदर्शित करना है, जिन्हें व्यापक नाटकीय रिलीज नहीं मिली है, लेकिन महत्वपूर्ण कलात्मक और सांस्कृतिक योग्यता है। सीस्पेस पर सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, KSFDC ने 60 प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से युक्त एक क्यूरेटर पैनल नियुक्त किया है।

वर्ष 2014 से 2024 के दशक में भारत विश्‍व में मोबाइल फोन का निर्माण करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है

वर्ष 2014 से 2024 के दशक में भारत विश्‍व में मोबाइल फोन का निर्माण करने वाला दूसरा सबसे बडा देश बन गया है। इंडिया सेल्‍यूलर एण्‍ड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एसोसिएशन ने एक बयान में बताया कि वर्ष 2014 में इस क्षेत्र में 78 प्रतिशत आयात होता था और अब इसमें 97 प्रतिशत आत्‍मनिर्भरता आ गई है। भारत में बेचे जाने वाले कुल मोबाइल फोन में से वर्तमान में केवल तीन प्रतिशत का ही आयात किया जाता है। अभूतपूर्व वृद्धि के इस दशक में भारत में लगभग बीस लाख करोड़ रुपये की लागत के मोबाइल फोनों का उत्‍पादन हुआ है। दस वर्ष की इस अवधि‍ के दौरान दो अरब पचास करोड के लक्ष्‍य की तुलना में दो अरब 45 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण किया गया।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस में फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में युगल ख़िताब जीता

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पेरिस में फ्रेंच ओपन पुरुष डबल्स बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है। शीर्ष वरीयता वाली भारतीय जोड़ी ने कल रात फाइनल में ताइवान के यांग-पो-हान और ली-झे-ह्यूई की जोड़ी को 21-11, 21-17 से हरा दिया। इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने यह खिताब 2022 में जीता था।

खेलों में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा; टी-20 और एक दिवसीय मैचों की रैंकिंग में वह पहले से ही शीर्ष पर है

दुबई में जारी आईसीसी क्रिकेट टेस्‍ट रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने धर्मशाला में पांच मैचों की श्रृखंला में इग्‍लैंड को चार - एक से हराया और ऑस्‍ट्रेलिया को पछाडकर पहला स्‍थान हासिल कर लिया। विश्‍व टेस्‍ट चैपिंयनशिप में भी भारत पहले स्‍थान पर है। भारत अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की रैकिंग में शीर्ष पर आ गया है। क्राइस्‍टचर्च में न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे दूसरे टेस्‍ट मैच के परिणाम से भारत की टेस्‍ट रैंकिंग में कोई बदलाव नही होगा।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस : 10 मार्च

प्रतिवर्ष 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है। इसकी स्थापना 1969 में CISF अधिनियम, 1968 के तहत की गयी थी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) अर्धसैनिक बल हैं, जिसका कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। यह देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। इस बल का गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.