Ask Question | login | Register
Notes
Question
Quiz
Tricks
Facts

12 March 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मॉरीशस पहुंचीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मॉरीशस पहुंचीं। राष्ट्रपति का राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्‍नाथ ने राष्ट्रपति मुर्मु का स्वागत किया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के राजकीय निवास पर मॉरिशस के राष्‍ट्रपति पृथ्‍वीराजसिंह रूपुन के साथ बैठक की। वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस समारोह में भारतीय नौसेना का एक दल भी हिस्सा लेगा, जिसमें भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन पोत- आईएनएस तीर और सीजीएस सारथी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में एक हजार नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोई भी देश महिला शक्ति की गरिमा को बढ़ाकर और उनके लिए नए अवसर सृजित करके ही आगे बढ़ सकता है। श्री मोदी ने नई दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एक हजार नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपे। मध्‍य प्रदेश में एक सौ दो ड्रोन दीदियों ने एकसाथ ड्रोन उडाकर नया रिकार्ड बनाया है। यह कार्यक्रम राष्‍ट्रीय दलहन अनुसंधान केन्‍द्र संस्‍थान फंदा में आयोजित हुआ। सभी ड्रोन दीदियों को भोपाल में ड्रोन उडाने का प्रशिक्षण दिया गया था।

केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने की घोषणा की; धार्मिक उत्पीड़न के शिकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024, नागरिकता संशोधन अधिनियम -2019 के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएगा। केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने की घोषणा की। यह भारतीय जनता पार्टी के वर्ष 2019 के चुनाव घोषणा पत्र का अभिन्‍न हिस्‍सा था। नागरिकता संशोधन अधिनियम अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के प्रवासियों को नागरिकता के लिए पात्र बनाने का प्रयास है। इससे प्रता‍डित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम को 12 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति ने स्‍वीकृति प्रदान की थी।

भारत ने मिशन दिव्यास्त्र के अंतर्गत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया

भारत ने मिशन दिव्‍यास्‍त्र के अंतर्गत मल्‍टीपल इंडीपेन्‍डेन्‍टली टारगेटेबल री-एंट्री व्‍हीकल - एमआईआरवी प्रौद्योगिकी के साथ स्‍वदेश विकसित अग्नि 5 मिसाइल की पहली उड़ान का सफल परीक्षण किया। इस तकनीक के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्‍न लक्ष्‍यों पर निशाना साधा जा सकता है। इस परियोजना की निदेशक एक महिला है तथा मिशन में कई महिलाओं का योगदान है। मिशन दिव्‍यास्‍त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है। इस तकनीक में स्‍वदेशी एविओनिक्‍स प्रणाली है और सटीकता से विभिन्‍न लक्ष्‍यों को भेदने की क्षमता है। यह भारत की बढती प्रौद्योगिकी की शक्ति का प्रतीक है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) उस तकनीक को कहते है जिसमें किसी मिसाइल में एक ही बार में एक से ज्यादा परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होती है। जिससे आप दुश्मन के अलग-अलग लक्ष्यों को भेदा जा सकता है। अग्नि 5 मिसाइल अग्नि सीरीज की 5000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएबीआई), मोहाली में अपनी तरह की पहली 'नेशनल स्पीड ब्रीडिंग क्रॉप फैसिलिटी', ‘डीबीटी स्पीडी सीड्स’ का उद्घाटन किया

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोहाली में प्रमुख राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (नेशनल एग्री-फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट – एनएबीआई) में अपनी तरह की पहली "नेशनल स्पीड ब्रीडिंग क्रॉप फैसिलिटी" का उद्घाटन किया। डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार, कृषि क्षेत्र की उत्पादकता में परिवर्तनकारी प्रगति और मूल्यवर्धन को सक्षम करने में राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (नेशनल एग्री-फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट–एनएबीआई) जैसे संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह सुविधा सीधे तौर पर - क) भारत में कृषि और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और उन्नत फसल किस्मों और उत्पादों के विकास में लगे सरकारी संस्थानों, निजी संस्थानों और अग्रणी उद्योगों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, ख) फसल विकास के लिए काम करने वाले पौध उत्पादक (प्लांट ब्रीडर्स) और ग) प्रगतिशील किसानों की सहायता करेगी जो बेहतर उपज और पोषण संबंधी गुणों वाली नई किस्मों को अपनाने में योगदान दे रहे हैं।

श्री किशोर मकवाना ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

श्री किशोर मकवाना ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। श्री लव कुश कुमार ने भी आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के सदस्य का पदभार ग्रहण किया।

श्री ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया

माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दिनांक 9 फरवरी 2024 के अधिकार पत्र के माध्यम से और केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 की धारा 4 (1) के अंतर्गत निहित शक्तियों के आधार पर श्री ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है। श्री ए.एस. राजीव ने अपने कैरियर में एक बैंकर की तरह कार्य किये हैं, उनके पास चार प्रमुख बैंकों अर्थात् सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 38 वर्षों से अधिक कामकाज का अनुभव है। केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान करता है। सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या फिर पदधारी के 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक होता है।

केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखी

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री राणे ने कहा कि प्रौद्योगिकी केंद्र युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण एक प्रमुख औद्योगिक गतिविधि की संभावना है। देशभर में ऐसे 20 प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 विस्तार केंद्र की योजना है। सिंधुदुर्ग प्रौद्योगिकी केंद्र 182 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। यह केंद्र सामान्य इंजीनियरिंग और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह आसपास के क्षेत्रों में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के लिए विकास के नए अवसर पैदा करेगा। श्री राणे ने इस अवसर पर पीएम विश्वकर्मा और सिंधुदुर्ग औद्योगिक महोत्सव तथा स्वरोजगार कॉन्क्लेव पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

ओपेनहाइमर कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में हुए 96वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार में सबसे बड़ी विजेता रही है

रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जीवनी पर आधारित फिल्‍म ओपेनहाइमर कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में हुए 96वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार में सबसे बड़ी विजेता रही है। इस फिल्‍म ने सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता सहित सात पुरस्‍कार जीते हैं। किलियन मर्फी को इस फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला है। परमाणु बम के जनक ओपेनहाइमर की जीवनी पर इस फिल्‍म का निर्माण क्रिस्‍टोफर नोलान ने किया है। फिल्‍म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता और क्रिस्टोफर नोलान को सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का पुरस्‍कार मिला। साथ ही साथ इस फिल्‍म को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म संपादन, सिनेमेटोग्राफी और ओरीजनल स्‍कोर के भी पुरस्‍कार मिले हैं। ऑस्‍कर समारोह में एम्‍मा स्‍टोन को फिल्‍म पुअर थिंग्‍स में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्‍कार दिया गया। इस फिल्‍म ने सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्‍शन डिजाइन, मेकअप और कास्‍ट्यूम डिजाइन के भी पुरस्‍कार जीते। सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्‍कार फिल्‍म द होल्‍डओवर की अभिनेत्री दा वाइन जॉय रेंडोल्‍फ को दिया गया। सर्वश्रेष्‍ठ वृत्‍त चित्र का पुरस्‍कार यूक्रेन की फिल्‍म ट्वेंटी डेज इन मारियुपोल को मिला जबकि ब्रिटेन की फिल्‍म द जोन ऑफ इंटरेस्‍ट को सर्वश्रेष्‍ठ अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया। ऑस्‍कर पुरस्‍कार समारोह के दौरान मोशन पिक्‍चर आर्ट्स एण्‍ड साइंस अकादमी ने भारतीय कला निर्देशक और प्रोडक्‍शन डिजाइनर नितिन चन्‍द्रकांत देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका निधन 2 अगस्‍त 2023 को हुआ था।

अर्जुन राम मेघवाल ने राष्‍ट्रीय अभिलेखागार की डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन किया

केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के राष्‍ट्रीय अभिलेखागार की डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन किया। नई दिल्‍ली में यह प्रदर्शनी नेता जी सुभाष चन्‍द्र बोस के जीवन पर लगाई गई है। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि सरकार के मिशन-विरासत भी, विकास भी- का उद्देश्‍य यह है कि भारत विश्‍व को हर क्षेत्र में नेतृत्‍व प्रदान करे।

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा प्रस्‍तुत की

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा प्रस्‍तुत की इसके अतंर्गत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या में शारीरिक, संज्ञानात्मक, भाषा और साक्षरता के सभी क्षेत्र शामिल हैं। इसका उद्देश्य योग्यता-आधारित पाठ योजनाओं और गतिविधियों को प्राथमिकता देकर आंगनवाड़ी केंद्र में बाल विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 125 मेगावाट क्षमता का लिग्नाइट आधारित बिजली संयंत्र और 1000 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 125 मेगावाट क्षमता का लिग्नाइट आधारित बिजली संयंत्र और 1000 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त उपक्रम के गठन के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी श्री प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली और आरवीयूएनएल के श्री देवेंदर सिंघवी की उपस्थिति में एनएलसी इंडिया लिमिटेड और आरवीयूएनएल के बीच औपचारिक रूप से समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। एनएलसी इंडिया लिमिटेड और आरवीयूएनएल के बीच समझौता ज्ञापन में 7000 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा निवेश शामिल है। इस एमओयू से जुड़ी परियोजनाओं में, बीकानेर जिले में 125 मेगावाट के लिग्नाइट पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट और 1000 मेगावाट के बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की रूपरेखा शामिल है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा पहल के लिए एनएलसीआईएल की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलती है। इसके अतिरिक्त, 810 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एलओआई पहले ही जारी किया जा चुका है। यह 2030 तक 6 गीगावाट से अधिक नवीकरणीय क्षमता के साथ 17 गीगावाट क्षमता वाली बड़ी बिजली कंपनी बनने की एनएलसी इंडिया की कॉर्पोरेट योजना के अनुरूप है।

सीआईएल और आरआरवीयूएनएल ने 4100 मेगावाट बिजली के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने तापीय और अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अपने व्यापार विविधीकरण पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए 4,100 मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजनाओं की खोज और क्रियान्वयन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह प्रस्तावित बिजली उत्पादन कोयले से चलने वाले तापीय बिजली संयंत्र, सौर परियोजनाओं, पंप भंडारण संयंत्र और पवन परियोजनाओं के माध्यम से होगा। ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु बिजली हासिल करने के अवसर तलाशे जाने के साथ ही राजस्थान बिजली उत्पादन का यह लक्ष्य हासिल करेगा। पांच प्रस्तावित परियोजनाएं कोयला बहुल राज्य में स्थापित होने वाले 2×800 मेगावाट कोयला आधारित पिट-हेड बिजली संयंत्र हैं, जिनकी बिजली राजस्थान लेगा। अन्य परियोजनाओं में आरआरवीयूएनएल के सौर पार्क में 2000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना; जवाहर सागर में 200 मेगावाट (2×100) पंप भंडारण परियोजना; आरआरवीयूएनएल द्वारा बांसवाड़ा टीपीपी के लिए अधिग्रहीत भूमि पर 250 मेगावाट की सौर परियोजना और जैसलमेर में मौजूदा रामगढ़ गैस परियोजना में 50 मेगावाट की पवन परियोजना शामिल हैं।

एनटीपीसी ने छबड़ा ताप विद्युत संयंत्र की बिजली उत्पादन लागत घटाने और सुपरक्रिटिकल इकाइयों को जोड़ने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएनएल) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

एनटीपीसी और उसकी नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनजीईएल ने 10 मार्च 2024 को जयपुर में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एनटीपीसी और आरवीयूएनएल के बीच हस्‍ताक्षरित यह समझौता ज्ञापन मौजूदा छाबड़ा ताप विद्युत संयंत्र में सुपरक्रिटिकल इकाइयों को जोड़ने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए है। इसके अलावा, दोनों पक्षों का लक्ष्य इस संयंत्र की मौजूदा इकाइयों की कुशलता बढ़ाने और बिजली उत्पादन लागत को कम करने के उपायों को लागू करना है।

आरईसी लिमिटेड अगले छह वर्षों तक राजस्थान में सालाना 20,000 करोड़ रुपये की बिजली और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगी

बिजली मंत्रालय के तहत एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम तथा अग्रणी एनबीएफसी आरईसी लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के साथ बिजली और गैर बिजली बुनियादी ढांचा सेक्टर की परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, आरईसी लिमिटेड अगले छह वर्षों तक राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, संस्थानों और योजनाओं को सालाना 20,000 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगी। इस एमओयू से, राज्य के बुनियादी ढांचा सेक्टर बिजली परियोजनाओं, मेट्रो, सड़क एवं राजमार्ग, हवाई अड्डों,, आईटी बुनियादी ढांचा, तेल रिफाइनरी, इस्पात बुनियादी ढांचा, बंदरगाह एवं जलमार्ग, फाइबर ऑप्टिक्स, दूरसंचार, स्वास्थ्य क्षेत्र, पर्यटन बुनियादी ढांचा, कृषि एवं अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित परियोजनाओं में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है।

इज़राइल और लेबनान के मध्य ब्लू लाइन

हाल ही में इज़राइल और लेबनान के मध्य की सीमाओं पर हिजबुल्लाह द्वारा तीव्र हमले किये गए। इज़राइल और लेबनान के बीच की सीमा, जिसे "ब्लू लाइन" के रूप में जाना जाता है, वर्ष 2000 में इज़रायल द्वारा दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना की वापसी के उपरांत संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित की गई थी। यह कोई आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं अपितु एक सीमांकन रेखा है। मूल रूप से यह 1920 के दशक में लेबनान, सीरिया और फिलिस्तीन के बीच ब्रिटेन तथा फ्राँस द्वारा स्थापित सीमा थी। हिजबुल्लाह लेबनान में स्थित एक शिया इस्लामी राजनीतिक दल और आतंकवादी समूह है। दक्षिणी लेबनान पर इज़रायली कब्ज़े की प्रतिक्रिया के रूप में वर्ष 1980 में यह अस्तित्व में आया। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़रायल सहित कई देशों द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में भी नामित किया गया है।

भारतीय नाविक विष्णु सरवनन ने स्पेन में यूरोपा कप में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय नाविक विष्णु सरवानन ने स्‍पेन में यूरोपा कप में स्वर्ण पदक जीता। इस स्‍पर्धा का आयोजन रीयल क्लब नॉटिक पोर्ट डी पोलेंका ने किया था। सरवानन 17 नेट अंकों के साथ 91-बोट रेस में शीर्ष पर रहे। नीदरलैंड के विलेम विएर्सेमा ने भी समान अंक अर्जित किए लेकिन सरवानन ने तकनीकी आधार पर श्रेणी जीत ली। इस वर्ष के यूरोपा कप में ऐतिहासिक भागीदारी देखी गई, जिसमें तीन सौ 34 नाविकों ने 15 समुद्री मील से लेकर तीस समुद्री मील से अधिक की हवा की गति वाली चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धा की। सरवानन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सरवानन लगातार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय नाविक बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल हांग्जो में एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता था।

Start Quiz! PRINT PDF

« Previous Next Affairs »

Notes

Notes on many subjects with example and facts.

Notes

QUESTION

Find Question on this Topic and many other subjects

Learn More

Test Series

Here You can find previous year question paper and mock test for practice.

Test Series

Download

Here you can download Current Affairs Question PDF.

Download

Join

Join a family of Rajasthangyan on


Contact Us Contribute About Write Us Privacy Policy About Copyright

© 2024 RajasthanGyan All Rights Reserved.