राज्यपाल
प्रश्न 1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अनुच्छेद 163 के अनुसार राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद होगी।
II. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा।
III. अनुच्छेद 164(1) के अनुसार मंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करेंगे।
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(अ) केवल I सही है ।
(ब) केवल II सही है ।
(स) केवल I तथा III सही हैं ।
(द) I, II तथा III सभी सही हैं।
उत्तर
प्रश्न 2 स्पीकर प्रोटेम को शपथ कौन दिलाता है -
(अ) राज्य विधानसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(ब) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(स) मुख्यमंत्री
(द) राज्यपाल
उत्तर
प्रश्न 3 राज्यपाल के विशेष अभिभाषण का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है -
(अ) अनुच्छेद 176
(ब) अनुच्छेद 166
(स) अनुच्छेद 174
(द) अनुच्छेद 175
उत्तर
प्रश्न 4 विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है -
(अ) राज्य की जनता
(ब) मंत्रिपरिषद्
(स) राज्य विधानमंडल
(द) संघीय सरकार
उत्तर
प्रश्न 5 राज्यपाल की अनुपस्थिति में उनके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है -
(अ) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(ब) मुख्य मंत्री
(स) विधानसभा अध्यक्ष
(द) मुख्य सचिव
उत्तर
प्रश्न 6 भारत के संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है -
(अ) अनुच्छेद 155
(ब) अनुच्छेद 158
(स) अनुच्छेद 159
(द) अनुच्छेद 154
उत्तर
प्रश्न 7 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् राज्यपाल विधान मण्डल द्वारा पारित किसी विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति हेतु सुरक्षित रख सकता है -
(अ) अनुच्छेद 256
(ब) अनुच्छेद 25
(स) अनुच्छेद 213
(द) अनुच्छेद 200
उत्तर
प्रश्न 8 निम्नांकित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
(अ) अनुच्छेद 155 - राज्यपाल की नियुक्ति -
(ब) अनुच्छेद 156 - राज्यपाल नियुक्त होने के लिए अर्हताएं
(स) अनुच्छेद 158 - राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
(द) अनुच्छेद 159 - राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
उत्तर
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से किसे राज्यपाल नियुक्त तो करता है। परन्तु बर्खास्त नहीं कर सकता है -
(अ) मंत्री
(ब) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(स) मुख्यमंत्री
(द) महाधिवक्ता
उत्तर
प्रश्न 10 निम्नांकित में से कौन राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है ?
(अ) राज्य निर्वाचन आयोग
(ब) राज्यपाल
(स) राष्ट्रपति
(द) भारत निर्वाचन आयोग
उत्तर
page no.(1/5)